HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin*

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने CPS मामले में स्टे लगाने से किया इन्कार। हिमाचल सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी।

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
25 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 25 अप्रैल, 2024 गुरुवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) अदला – बदली की राजनीति

बीते दिनों जब काँग्रेस की 6 बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर के राज्यसभा चुनाव की तस्वीर पलट दी थी और बाद में पार्टी छोड़कर भाजपा के साथ चल दिए थे!
उसी कड़ी में अब एक नई घटना जुड़ गई है ! सुजानपुर में भाजपा के टिकट पर राजिंदर राणा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कैप्टन रणजीत राणा ने बीते कल काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है और अब उनका काँग्रेस के टिकट पर सुजानपुर से विधानसभा उपचुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है.!

2) सम्भावित फ्रॉड : शातिर साइबर ठगों ने गृह मंत्रालय के नाम से प्रदेश के कई नामी स्कूलों को भेजे फ़र्जी नोटिस, मांगी संवेदनशील जानकारियां.! गिनाए जुर्माने के प्रावधान

3) हिमाचल प्रदेश राजनीति शिमला : आज रामपुर बुशहर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह

4) शाहपुर (गोर्डा) हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे शाहपुर के सपूत ने गाड़ दिया झंडा.! सीडीएस परीक्षा में रजत कुमार ने पूरे देश में किया टॉप,हासिल किया आला मुकाम

5) मंडी समाचार : कोटली-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लागाधार में चलती कार पर पहाड़ी से गिरे भारी भरकम पत्थर ! चलती कार पर बुधवार देर शाम पहाड़ी से पत्थर गिर गए। घटना में कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। कोटली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है।

Tricity times national news bulletin

*1* विरासत टैक्स पर छिड़ी बहस: ‘कांग्रेस की नीतियां देश को बर्बाद करने वाली’, सैम पित्रोदा के बयान पर भड़की भाजपा

*2* भारत में लागू हो विरासत टैक्स’, पीएम मोदी के संपत्ति के बंटवारे वाले बयान के बाद सैम पित्रोदा ने की मांग

*3* पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाले बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा, जयराम बोले- यह पार्टी का विचार नहीं

*4* ‘कौन कह रहा कि ऐसा भारत में हो’, विरासत टैक्स पर बढ़ते विवाद को लेकर सैम पित्रोदा ने दी सफाई,पित्रोदा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर मैंने एक व्यक्ति के तौर पर जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है

*5* छत्तीसगढ़ में मोदी बोले-कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी, कहा- वे आपकी संपत्ति लूटना चाहते हैं; जिंदगी के साथ भी,जिंदगी के बाद भी

*6* मरने के बाद भी कांग्रेस लाद देगी टैक्स का बोझ, सैम पित्रोदा के बयान पर PM मोदी

*7* लोकसभा चुनाव: ‘कांग्रेस आतंकियों के मरने पर आंसू बहाती है, उन्होंने जनता का भरोसा खोया’, सरगुजा में बोले पीएम

*8* कांग्रेस पार्टी हो गई है बेनकाब’, सैम पित्रोदा के बयान के बाद भड़के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

*9* राहुल बोले- कांग्रेस का मैनिफेस्टो देखकर PM घबरा गए, भाजपा दलित-OBC की हिस्ट्री मिटाना चाहती है, जाति जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती

*10* ‘अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं….’ दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा

*11* गगनयान मिशन के लिए दूसरी टेस्टिंग आज, इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा- हम रचने वाले हैं इतिहास

*12* महाराष्ट्र के यवतमाल में भाषण देते हुए मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, इलाज के लिए ले गए लोग

*13* हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जमानत पर HC के फैसले में देरी के खिलाफ लगाई याचिका

*14* VVPAT वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, कहा- चुनाव कंट्रोल नहीं कर सकते; डेटा के लिए EC पर भरोसा करना होगा

*15* कर्नाटक में सभी मुस्लिम हो गए OBC, पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट में खुलासा; बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

*16* दोबारा ऐसा नहीं होगा, हम माफी मांगते हैं; सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद बाबा रामदेव ने फिर एड देकर बोला सॉरी

*17* दूसरे चरण के चक्रव्यूह में मोदी के दो मंत्री, जीत-हार से तय होगा गजेंद्र शेखावत-कैलाश चौधरी का भविष्य, भाजपा-कांग्रेस के सामने बाड़मेर से रविंद्र सिंह भाटी बने बड़ी चुनौती,

*18* मेरा DNA राजस्थान का, यहां भगवा ही लहराया था और भगवा ही लहराएगा; जोधपुर में गरजीं कंगना

*19* झुंझुनूं -भांजे की शादी में मामा की मौत: डीजे के सामने सिर पर मटका रखकर नाचते हुए गिरे और फिर उठे नहीं

*20* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button