Breaking newsMorning newsताजा खबरें

*Iranian President Ebrahim Raisi dies in chopper crash* :*Tricity times morning news bulletin 20 May 2024*

Iranian President Ebrahim Raisi diesin chopper crash

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 20 May 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 मई, 2024 सोमवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हमीरपुर (नादौन) लापरवाही से वाहन चलाना पड़ गया महंगा ! गंवाई जान
19 मई सुबह 4 बजे एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक को उस समय दर्दनाक मौत का सामना करना पड़ गया जब उसने ओवरस्पीड के चलते अपने वाहन से नियन्त्रण खो दिया और उसका टिप्पर सड़क किनारे स्थित पेट्रोल पंप के पार्क किए खड़े एक ट्रक के पीछे जा टकराया.! टक्कर इतनी भयावह थी कि धमाके की आवाज से आधा किलोमीटर दूर रहने वाले लोग भी सुबह चार बजे ही जाग गए और घटनास्थल की ओर भागे ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दृश्य इस कदर भयानक था कि टिप्पर का कैबिन चपटा हो गया था और 19 वर्षीय नवयुवक चालक अनमोल कुमार खून से लथपथ अन्दर फँसा बुरी तरह तड़प रहा था ! उसकी एक टांग टिप्पर के कैबिन के बाहर निकल आई थी और बाकी शरीर अन्दर फँसा पड़ा था ! लोगों ने बमुश्किल उसे कटर इत्यादि से लोहा काटकर डेढ़ घण्टे बाद बाहर निकाला और तुरन्त नादौन अस्पताल पहुंचा दिया, जहां से चिकित्सकों ने उसे तत्काल मेडिकल कालेज हमीरपुर भेज दिया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई ! मौके के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त टिप्पर बहुत ही ज्यादा रफ्तार से दौड़ाया जा रहा था और पूरी गलती मरने वाले चालक की ही है !

2) हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घर घर जा कर कार्यकर्ताओं तथा प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर

3) शिमला-धर्मशाला समेत हिमाचल के 10 बड़े शहर हीट वेव की चपेट में, अभी चार दिन और पड़ेगी गर्मी; यलो अलर्ट के संकेत

Tricity times national news

*1* ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, राष्ट्रपति-विदेश मंत्री लापता, रेस्क्यू टीम को हेलिकॉप्टर से सिग्नल मिला, उसमें सवार क्रू मेंबर से संपर्क का दावा

*2* हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अभी तक नहीं हो पाया राष्ट्रपति से संपर्क, प्रेसिडेंट रईसी समेत वित्त मंत्री लापता

*3* ‘संकट की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है भारत’, PM मोदी ने इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर हादसे पर गहरी चिंता जताई

*4* अब से कुछ देर में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राजनाथ, स्मृति समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में; पहली बार रायबरेली से राहुल गांधी लड़ रहे

*5* पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना आएंगे, एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे; 21 मई को सुशील मोदी को
देंगे श्रद्धांजलि…बेतिया-सीवान में जनसभा

*6* राहुल गांधी बोल रहे माओवाद की भाषा, ममता कर रही घुसपैठियों का समर्थन’, बंगाल में बोले पीएम मोदी

*7* नड्डा बोले-पहले RSS की जरूरत थी, आज BJP सक्षम, अब भाजपा अपने आपको चलाती है; काशी-मथुरा में मंदिर का कोई प्लान नहीं

*8* बंगाल में 30, ओडिशा में जीतेंगे 17 सीटें, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले गृह मंत्री अमित शाह

*9* अमित शाह ने बताया चार चरणों का परिणाम, कहा- लालू को चार और राहुल बाबा को 40 सीटें भी नहीं मिल रही

*10* रायबरेली का ‘रण’ : 21 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, राहुल गांधी और दिनेश प्रताप में सीधा मुकाबला

*11* खटाखट के बाद अब राहुल का टकाटक…टकाटक…टकाटक, कहा- मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे

*12* अंतरिक्ष में इंसानों को भेजना और अंतरिक्ष स्टेशन बनाना हमारा लक्ष्य’, इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का एलान

*13* खड़गे बोले- ममता बनर्जी के समर्थन का फैसला मैं लूंगा, अगर अधीर रंजन चौधरी सहमत नहीं हैं, तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं

*14* सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा में हंगामा, लोगों ने विरोध में जमकर की नारेबाजी

*15* जूता कारोबारियों पर छापा: नोट गिनते-गिनते थकी मशीन, कुछ देर के लिए रोकी गिनती, बेडों में भरी नोटों की गड्डियां

*16* बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता-राजस्थान मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक.

Iranian President Ebrahim Raisi diesin chopper crash

Iranian President Ebrahim Raisi andForeign Minister Hossein

Amir-Abdollahian died in a helicoptercrash in East Azerbaijan province,according to Iranian state media. Thecrash occurred during bad weatherwhile returning from Azerbaijan.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button