Bollywood:- *इरफान जामियावाला लेखक, निर्देशक को प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फाल्के सीने आर्टिस्ट एण्ड टेकनीशियन अवार्ड से नवाज़ा गया*,
Bollywood:- *इरफान जामियावाला लेखक, निर्देशक को प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फाल्के सीने आर्टिस्ट एण्ड टेकनीशियन अवार्ड से नवाज़ा गया*,
इरफान जामियावाला बॉलीवुड में एक ऐसा नाम है जिसने अपने मेहनत के बल पर मायानगरी में अपना स्थान बनाया। किसी का कोई सपोर्ट नहीं था परंतु अपनी मेहनत और लगन से इन्होंने वह मुकाम हासिल किया जो बहुत कम लोगों को मिलता है। उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया अपनी इस कामयाबी पर उन्होंने कहा कि:-
अपनी कलात्मक और समाज सेवा की यात्रा जो जामिया दिल्ली से शुरू किया था आज मुंबई नगरी में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ा अवार्ड दादा साहब फाल्के मिलने पर मिला,ज़िंदगी में अवार्ड तो बहुत मिला, इन 30 सालों में आंगिन्त छोटे बड़े अवार्ड मिला पर आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फाल्के सीने आर्टिस्ट एण्ड टेकनीशियन अवार्ड से नवाज़ा गया, बेस्ट कलात्मक लेखक, निर्देशक व समाज सेवक के रूप में दिया गया, दादा साहब फाल्के अवार्ड सबसे सम्मानित अवार्ड है, मेरे 30 साल के अथक मेहनत कलात्मक सोच और कला के प्रति मेरा प्यार देखकर मुझे इस सम्मान से नवाज़ा गया उसके लिए संस्था के सभी मेंबर व जुड़ी को तहे दिल से शुक्रिया, मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सुनील जी और आयोजक सुरजीत जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ..
इरफान जामियावाला
लेखक, निर्देशक
आपको बता दें कि दादा साहब फाल्के सीने आर्टिस्ट एण्ड टेकनीशियन अवार्ड आर्टिस्ट को उसकी उत्कृष्ट कलाकारी और सेवा के लिए दिया जाता है इस पुरस्कार के अंतर्गत प्राप्तकर्ता को उनके “भारतीय सिनेमा के विकास में महान और उत्कृष्ट योगदान” के लिए सम्मानित किया जाता है और इसका चयन भारतीय फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों वाली एक समिति द्वारा किया जाता है। इस पुरस्कार में एक स्वर्ण कमल (गोल्डन लोटस) पदक , एक शॉल और ₹ 1,000,000 (US$12,000) का नकद पुरस्कार शामिल है।