*सी एम साहब पीडिता की दिल खोलकर सहायता करें ,मगर उपचार का खर्चा दरिन्दे की सम्पति की कुडकी करके ही किया जाए :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*


सी एम साहब पीडिता की दिल खोलकर सहायता करें ,मगर उपचार का खर्चा दरिन्दे की सम्पति की कुडकी करके ही किया जाए :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक..

मुख्यमन्त्री श्री सुक्खविन्दर सिंह सुक्खू जी का एलान कि पीडिता के स्वास्थ्य लाभ का सारा खर्चा सरकार बहन करेगी । इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि मुख्यमन्त्री महोदय पी जी आई में उपचाराधीन पीड़िता की दिल खोलकर मदद करें मगर इस बात का ख्याल रखें कि भगवान के बाद अगर कोई दूसरी ताकत है तो वह सरकार है। ऐसे में जो तोर तरीके अपना कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़े बड़े गुडों बदमाशों , डकैतो व हत्यारों के ऊपर नकसेल कस आदेश जारी करती है। उसी तर्ज पर कोर्ट तो खैर लम्बी प्रक्रिया के चलते निर्धारित समय पर ही अपना फैसला सुनाएगा लेकिन ऐसे में दरिन्दो के ऊपर सरकार का रुख कैसा होना चाहिए । सड़कों पर उतरी गुस्साई जनता व छात्र वेसव्री से इन्तजार में है।