HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

2 Soldiers Killed, 2 Injured In Gunfight With Terrorists In J&K’s Kishtwar *Tricity times morning news bulletin 14 September 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 14 September 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 सितम्बर, 2024 शनिवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद, आज है पार्ष्व एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Himachal pradesh news

1) मंडी, मस्जिद विरोध प्रदर्शन !
प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रशासन द्वारा की गई पानी की बौछारें भी झेली किन्तु अडिग खड़े रहे.!

2) शिमला सनजौली विवादित अवैध मस्जिद : कमेटी की सहमति के बाद अब वक्फ बोर्ड भी इस अवैध मस्जिद निर्माण गिराने के लिए हो गया तैयार, वक्फ बोर्ड ने सशर्त दी अपनी सहमति

3) संजौली की मस्जिद में हिमाचल प्रदेश पुलिस के कड़े पहरे में पढ़ी गई जुम्मा की नमाज, मात्र 60 ही लोग नमाज अदा करने पहुंचे

4) हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज उपचुनावों के लिए दर्ज हुए 249 नामांकन, 16 सितंबर को होगी छंटनी, 18 सितंबर तक ले सकेंगे नाम वापस

5) मंडी : गिराना पड़ेगा अवैध मस्जिद के निर्माण को , नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने सुनाया साफ स्पष्ट निर्णय

6) बैजनाथ (कांगड़ा) जिला कांगड़ा की सड़क मार्ग से महरूम अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में एक गम्भीर बीमार व्यक्ति को दूसरे दिन भी एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका। जिस कारण 50 वर्षीय नानक चंद को शुक्रवार की दोपहर बाद बड़ा भंगाल से साथ लगते जिला चंबा के नयाग्रां की पैदल पगडंडी द्वारा से गांव दरगू तक बमुश्किल पहुंचाया गया । इस दौरान ग्रामीणों ने बीमार को पांच घंटे तक उठाकर करीब 18 से 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया। इसके बाद दरगू से नानक चंद को 108 एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार देने के बाद चंबा के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है और चिकित्सकों ने मेहनत कर के उन्हें बचा लिया है ! Tricity times कँधों पर लादकर अपने परिजन को ले आने वाले ऐसे सच्चे साथियों को सलाम करता है !

Tricity times news

1) वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, तोड़ डाले तीन कोच के शीशे, 5 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में वंदेभारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. रेलवे पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  पांचों आरोपी बागबाहरा के रहने वाले है. आर पी एफ पुलिस रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया हैं ये सभी बागबहरा गांव के निवासी हैं ! Tricity times स्पष्ट कर देना चाहता है कि इनमें से कोई भी व्यक्ति मुस्लिम धर्म का नहीं है !

2) अमेरिका के 3 नागरिकों समेत 37 लोगों को सजा-ए-मौत, कांगो देश ने तख्तापलट मामले में माना दोषी ! अमेरीका के अत्यधिक दबाव के बावजूद डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो ने सुनाई मौत की सजा.! कांगो गणराज्य के प्रशासन ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पहले दबाव बनाया और जब हम अडिग रहे तो धन की ऑफर देने की कोशिश शुरू हो गई ! हमने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अनावश्यक दबाव डाला तो दो सप्ताह बाद दी जाने वाली सजा ए मौत अगले कल दे देंगे.!

3) बारामूला में सेना का ‘ऑपरेशन चक टपर’ जारी, 2 आतंकी ढेर

4) गाजियाबाद उत्तर प्रदेश… जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाता था दुकानदार, यूरिन से भरे कंटेनर के साथ गिरफ्तार.. पंद्रह साल का बेटा भी किया गिरफ्तार

5) बंसी लाल VS भजन लाल VS देवीलाल: हरियाणा चुनाव में दिलचस्प है इन 3 परिवारों की फैमिली फाइट!

6) आईटीआई कॉलेज जयपुर
हाथ जोड़ता रहा जूनियर…पीटते रहे सीनियर, जयपुर में स्टूडेंट के साथ रैगिंग… Cctv कैद हुई वारदात

7) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आया एक्शन में RBI का दिखा तगड़ा एक्शन… चार NBFC का रजिस्ट्रेशन कैंसिल ! ठग रहे थे ग्राहकों को
(NBFC नान बैंकिंग कर्ज दाता कंपनियों को कहते हैं)

8) ‘फाइलों पर साइन कर सकते हैं’, केजरीवाल को मिली जमानत की शर्तें समझाते हुए बोले सिंघवी

9) ‘हिंदी है भारत की आशा, हिंदी है भारत की भाषा…’tricity times देता है हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button