HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 31 October 2024*

1tct

Tricity times morning news bulletin 31 October 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 अक्टूबर, 2024 गुरुवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आश्विन |आज है नरक चतुर्दशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) कांगड़ा (बैजनाथ)
कुदैल गांव निवासी शातिर ठग कपिल कुमार पर ठगी कि विभिन्न गम्भीर धाराओं में कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है ! उक्त ठग द्वारा विभिन्न लोगों से अलग अलग तरीकों से लगभग 50 लाख रुपये की रकम ठग ली गई है.! उक्त ठग द्वारा कुछ लोग मंडी जिला में भी ठगे गए हैं !
मिले समाचारो के अनुसार बैजनाथ के ही गांव की एक महिला से इस शातिर युवक ने सैमसंग और वन प्लस की फ्रेंचाइजी दिलाने झांसा देकर लगभग 12 लाख रुपये की ठगी की है और यह राशि युवक ने विभिन्न किस्तों में पहले एक लाख फिर 8.92 लाख, उसके बाद 2.25 लाख और 52 हजार रुपये नकद राशि के रूप में ठगे हैं। इसके अलावा एक अन्य अजनबी युवती के खाते में उसने 60 हजार रुपये की राशि भी डलवाई है। इसके लिए इस शातिर ने कंपनी की नकली
ईमेलआईडी इस्तेमाल की है। बैजनाथ के उप पुलिस निरीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस इस ठग के बैंक खातों की जांच-पड़ताल कर रही है और फरार चल रहे इस ठग की पूरी शिद्दत से तलाश की जा रही है।

2) कोतवाली बाजार ( धर्मशाला) में पटाखों की दुकानें लगाने को लेकर आपस में उलझ पड़े दुकानदार ! बाद में पुलिस तथा आसपास मौजूद व्यापार मण्डल के दुकानदारों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हो पाया !

3) कुल्लू… सरकार, ये कैसा आदेश ?
कुल्लू दशहरा के अवसर पर स्टाल लगाने वाले विभिन्न दुकानदारों को प्रशासन ने आठ हजार रुपये प्रति व्यापारी के हिसाब से चपत लगा दी है !
दुकानदारों के समूह ने tricity times को बताया कि विभिन्न प्रकार के टैक्स आदि लगाकर पहले ही उन्हें बेहद महंगे स्टाल आबंटित किए गए थे जबकि कमाई लगभग ना के बराबर हुई ! उसके बाद जब खर्च किए गए पैसे पूरे करने की गरज़ से निरीह दुकानदारों ने दो तीन दिन का अतिरिक्त समय स्टाल लगाने के लिए मांगा तो प्रशासन ने पहले कुछ नहीं कहा किन्तु बाद में उन्हें आठ हजार रुपये प्रति दुकानदार के हिसाब से बिल थमा दिए !इसी कड़ी में जब जिलाधीश से गुहार लगाने स्थानीय दुकानदारों का समूह पहुंचा तो प्रशासन ने उनकी एक ना सुनी… डीसी कार्यालय के बाहर एक महिला दुकानदार विद्या देवी की आंखों से उस समय आंसू छलक आए जब उन्होंने मौका पर मौजूद पत्रकारों को अपना दुखड़ा सुनाया !

4) भरमौर (चम्बा)
गांव लाहल में पानी सप्लाई की बार बार हो रही समस्या पर विधायक डॉ. जनक राज ने उच्च अधिकारियों की लगाई क्लास !

5) चंबा… सरकारों की ऐसी ढुलमुल कार्यशैली से विद्या के मन्दिर सरकारी स्कूल बंद नहीं होंगे तो और क्या होगा ?

जुटाई गई जानकारी के अनुसार प्रतिनियुक्ति के सहारे चल रहे सलूणी क्षेत्र के सात स्कूल !

Tricity times news

1) दिल्ली-मुंबई और लखनऊ की मिठाई कितनी शुद्ध ? पाई गम्भीर खामियां ! देश के एक जाने माने न्यूज चैनल द्वारा किए गए एक आप्रेशन ‘ऑप्रेशन लड्डू’ में हुआ गम्भीर खुलासा

2) सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकाने वाला गिरफ्तार, मांगे थे 2 करोड़ रुपये

3) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर हुई चोरी, परिवार सुरक्षित

4) प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की पुष्पांजलि, राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

5) गाय के गोबर से रोशन होगी अमेरिका और मॉरीशस में दिवाली, जबरदस्त डिमांड!

6) देखिए हमको तो इस झमेला में घसीटिएगा मत ‘हम तो उनसे पिछला 2 साल से अलग रह रहे! लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पप्पू यादव के बयान से उनकी पत्नी का किनारा !

7) भोपाल, हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठना बना जानलेवा, BBA स्टूडेंट की दर्दनाक मौत
घटना हबीबगंज से इटारसी रेल्वे ट्रैक पर घटित हुई ! जहां दो नवयुवक मानराज और एक अन्य लड़का रेल्वे पटरी पर बैठे headphone लगाए गेम खेलने में व्यस्त थे और पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन आ गई जिसमें मानराज के कटकर दो तीन टुकड़े हो गए.!

 

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता“May Diwali bring new hopes, dreams, and a brighter tomorrow for you and your loved ones.”tct

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button