मैट्रिक-प्लस टू प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां तय स निर्धारण कर लिया मैट्रिक की 6 व प्लस टू अंकित करने के लिए की 13 से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
Rajeev Chouanary
मैट्रिक-प्लस टू प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां तय
समय निर्धारण कर लिया मैट्रिक की 6 व प्लस टू अंकित करने के लिए की 13 से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
निर्धारण कर लिया मैट्रिक की 6 व प्लस टू अंकित करने के लिए की 13 से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
जाएगी। व्यवसायिक विषयों, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ऑटोमोटिव/हेल्थकेयर, आईटीईस, द्वारा दिसंबर 2021 में आयोजित की रिटेल, एग्रीकल्चर आदि की जानी वाली मैट्रिक व जमा दो प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा कक्षाओं की टर्म-1 के नियमित तिथियां आरएमएसए एनएसडीसी परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के निदेशालय द्वारा अलग से निर्धारित संचालन के लिए तिथियों का की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों को ऑनलाइन सुविधा बोर्ड वेबसाइट पर मैट्रिक के लिए 6 दिसंबर व है। मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 दिसंबर से 10 दिसंबर व जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 दिसंबर से जमा दो के लिए 13 दिसंबर को 20 दिसंबर तक होगी। हिमाचल उपलब्ध हो जाएगी। सचिव अक्षय प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव अक्षय सूद ने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी के सूद ने कहा कि शैक्षणिक सत्र विषयवार प्राप्त किए गए अंकों को 2021-22 की टर्म-1 की प्रायोगिक बोर्ड वेबसाइट पर स्कूल यूजर कोड परीक्षा का संचालन निर्धारित तिथियों लॉगिन कर ऑनलाइन दर्ज होंगे। में आंतरिक तौर पर संबंधित राजकीय प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित दिशा व संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में निर्देश व हस्ताक्षर चार्ट स्कूल संबंधित विषय के अध्यापक/ यूजर कोड लॉगिन पर अपलोड कर प्रशिक्षक द्वारा स्थल पर ही प्रश्न पत्र दिए गए हैं।