प्रथम नियुक्ति से पेंशन लाभ दिलाना महासंघ की अगली प्राथमिकता
शाहपुर : 12 जून आज नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने एक बैठक का आयोजन शाहपुर बीआरसी हाल में किया गया जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने की इस अबसर पर कांगड़ा जिला प्रधान ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महासंघ के प्रयासों और माननीय मुख्यमंत्री की दुर्गामी सोच की बजह से हिमाचल में पेंशन बहाली हुई है अब महासंघ का अगला प्रयास प्रथम नियुक्ति से सभी कर्मचारियों को पेंशन लाभ दिलाना है उन्होंने कहा कि महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर इस विषय में लगातार सरकार से संवाद कर रहे हैं इस अबसर पर ऐसे कर्मचारियों की एक अलग जिला स्तर का बिंग भी बनाया गया जिसका अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पिंका , महासचिव विरेन्द्र ठाकुर,बरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता शर्मा, कोषध्यक्ष विरुद्र कंवर प्रेस सचिव मुकेश कुमार,प्रथम नियुक्ति से पेंशन लाभ दिलाना महासंघ की अगली प्राथमिकता शाहपुर : 12 जून आज नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने एक बैठक का आयोजन शाहपुर बीआरसी हाल में किया गया जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने की इस अबसर पर कांगड़ा जिला प्रधान ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महासंघ के प्रयासों और माननीय मुख्यमंत्री की दुर्गामी सोच की बजह से हिमाचल में पेंशन बहाली हुई है अब महासंघ का अगला प्रयास प्रथम नियुक्ति से सभी कर्मचारियों को पेंशन लाभ दिलाना है उन्होंने कहा कि महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर इस विषय में लगातार सरकार से संवाद कर रहे हैं इस अबसर पर ऐसे कर्मचारियों की एक अलग जिला स्तर का बिंग भी बनाया गया जिसका अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पिंका , महासचिव विरेन्द्र ठाकुर,बरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता शर्मा, कोषध्यक्ष विरुद्र कंवर , प्रेस सचिव मुकेश कुमार महिला विंग प्रधान प्रतिभा शर्मा, संत कुमार शास्त्री मुख्य सलाहकार , रविन्द्र कुमार श्री बल्ला सिंह, मुख्य प्रवक्ता विपिन कौशल ,मुख्य प्रवक्ता रघु गुप्ता ,कानूनी सलाहकार सुशील कुमार को चुना गया जिला प्रधान मन्हास ने कहा कि जल्द ऐसी बैठके हर जिले में रखी जाएगी इस अबसर पर संगठन के कांगड़ा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पराशर के साथ लगभग 150 कर्मचारी उपस्थित रहे