*धर्मशाला में रियल कॉविड वॉरियर संगठन के अध्यक्षा मोनिका कौंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से मिला*


*धर्मशाला में रियल कॉविड वॉरियर संगठन के अध्यक्षा मोनिका कौंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से मिला*

Real COVID warrior 🪖🪖
आज धर्मशाला में रियल कॉविड वॉरियर संगठन के अध्यक्षा मोनिका कौंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से मिला ।
इस मौके पर रियल कॉविड वॉरियर्स के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री और सरकार से अनुरोध किया कि उनकी सर्विसेस को शीघ्र नियमित किया जाए और उन्हें उनकी सर्विस में विस्तार अति शीघ्र दिया जाए।
उन्होंने को रियल कोविड बैरियर्स द्वारा कोविड महामारी के दौरान की गई सेवा के बारे में भी अवगत करवाया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा भी उपस्थित रहे ।
मोनिका कौंडल ने आशा जताई है कि सरकार शीघ्र ही उनकी मांगों को सुनेंगी और जल्दी ही न्याय संगत निर्णय उनके पक्ष में करेगी।
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
https://fb.watch/ntcMnPlNSK/?mibextid=ZbWKwL