*पालमपुर में डॉक्टर अरविंद शर्मा ने sood Agencies के पास खोला चाइल्ड स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल!*
पालमपुर में डॉक्टर अरविंद शर्मा ने sood Agencies के पास खोला चाइल्ड स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल।
डॉक्टर अरविंद शर्मा, पालमपुर के मशहूर चाइल्ड स्पेशलिस्ट रहे हैं, सरकारी नौकरी के दौरान भी अपने चिकित्सीय अनुभव से लोगों की सेवा करते रहे हैं। जब वह सरकारी नौकरी में थे तो सरकार की नौकरी पर जाने से पहले व अस्पताल से वापस घर आने के बाद भी अपनी सेवाएं जारी रखते थे तथा उन्हें कोई भी फोन करें या उनके घर पर पहुंच जाए तो वह चिकित्सीय मशवरा बिना किसी भेदभाव के और बिना किसी गुस्से के दिया करते थे ।
पालमपुर में वैसे तो एक अन्य शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पताल डॉक्टर निर्दोष गुप्ता का भी है परंतु वह इस इलाके की जनसंख्या के हिसाब से कम पड़ रहा था। सिविल अस्पताल में भी शिशु रोग विशेषज्ञ की पोस्ट है परंतु वहां पर भी बहुत अधिक भीड़ होती है और सबसे बड़ी बात की छोटे शिशु और बच्चों को आप बहुत देर तक लंबी लाइन और कतार में इंतजार नहीं करवा सकते। क्योंकि बच्चे बहुत नाजुक होते हैं उन्हें जितनी शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा और परामर्श मिल जाए वह बेहतर है।
इस इलाके की इस मुश्किल को समझते हुए डॉक्टर अरविंद शर्मा ने पालमपुर में ही एक शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सालय खोलने का निर्णय लिया हालांकि रिटायरमेंट के बाद उनके पास अन्य बहुत अच्छे विकल्प भी थे परंतु उन्होंने अपने क्षेत्र की अपने घर के आस-पास के लोगों की दिक्कतों को समझा और अपनी सेवाएं पर देने का प्रण किया।
डॉ अरविंद शर्मा ने इस शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पताल का कार्यभार संभाल लिया है और यहां पर सेवाएं देने शुरू कर दी हैं।
जो भी लोग इस सुविधा का लाभ उठाना चाहे वह PCCN चौक के पास सूद एजेंसीज WYNE &DYNE के सामने इस अस्पताल में डॉक्टर अरविंद शर्मा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
पालमपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ की कमी को देखते हुए उन्होंने एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट अस्पताल खोला है, जिससे लोगों को उचित दर पर और उचित विशेषज्ञ सेवाएं मिलेंगी।