*Tricity times morning news bulletin 07 December 2024*
Eknath Shinde wants home portfolio in Devendra Fadnavis-led Maharashtra govt: Shiv Sena leader
Tricity times morning news bulletin 07 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 दिसम्बर, 2024 शनिवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) सिरमौर… एक बार फिर छा गए “हाटी” !
एक ही संयुक्त परिवार के चार बेटों की एक ही घर से एक साथ निकलेगी बारात !
कमरऊ गांव के चारों दूल्हों के नाम हैं अजय तोमर , राहुल तोमर , रोहित तोमर और सचिन तोमर !
इनके विवाह का कार्ड भी एक ही पन्ने पर छापा गया है और चारों दूल्हे तथा दुल्हनों के नाम एकसाथ छापे गए हैं ! यह मामला प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में भी अपनी किस्म का पहला है ! तोमर परिवार की ही भांति आज भी सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र में पचासों संयुक्त परिवार मौजूद हैं जिनके सदस्यों का भोजन एक ही चूल्हे पर बनता है ! मानवीय मूल्यों तो ताक पर रखे इस दहकते कलियुग में आज भी गिरीपार के संयुक्त परिवार प्राचीन परंपरा तथा मूल्यों को कायम रखे हुए हैं !
2) शिमला… हमारे पास एक ही दिल है न्यायमूर्ति जी ! कितनी बार जीतोगे ?
माननीय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक मजबूर पौंग बांध विस्थापित को चार सप्ताह में जमीन आवंटन के दिए निर्देश ! ऐसा करने में विफल रहने पर राजस्थान के मुख्य सचिव को न्यायालय के सम्मुख हाजिर होने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं !
3) हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी किए निर्देश
प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में पहले सेल्फी अपलोड होगी, फिर पकेगा बच्चों के लिए भोजन, प्रत्येक गड़बड़ी को रोकेगा अब हिमाचल प्रदेश सरकार का पोषण ट्रैकर एप
4) हिमाचल प्रदेश पुलिस में भरे जाएंगे आरक्षियों के 1008 पद… विभाग ने शुरू की कवायद
5) केन्द्र ने जारी की हिमाचल प्रदेश को हवाई अड्डों के निर्माण तथा मुआवजे प्रावधानों हेतु 213 करोड़ 52 लाख रुपये की धनराशि
Tricity times news
1) एडिलेड टेस्ट: स्टीव स्मिथ भी बुमराह का बने शिकार, 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे
2) संगठित अपराधों की दहशत से दहली राजधानी दिल्ली
दिल्ली: शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले बर्तन कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने 8 राउंड चलाई गोली, शख्स की मौत
शाहदरा में फायरिंग की घटना में एक बर्तन कारोबारी की मौत हो गई है. वह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे, जब दो हमलावरों ने उनपर गोली चला दी. बताया जा रहा है कि कम से कम 8 राउंड फायरिंग हुई !
3) उफ्फ्फ ये उत्पाती अन्नदाता…!
सरकार से बातचीत के लिए आज भर शंभू बॉर्डर पर इंतजार… नहीं तो कल दिल्ली कूच करने के लिए किसान तैयार
4) ‘बेटा सुधर जाओ…’, प्रिंसिपल की जरा सी डांट से चिढ़ा 12वीं का छात्र, गोली मारकर ले ली ‘सर’ की जान!
मध्यप्रदेश के धमोहरा की घटना
5) सरकोहा (पन्ना) मध्यप्रदेश
मजदूर स्वामीदीन पाल कि किस्मत ने ली करवट
इस मजदूर को खदान में मिला था 32.80 कैरेट का हीरा, अब नीलामी में 2.21 करोड़ में बिका उक्त हीरा
6) …एक चूक और झील में जा गिरी कार, हैदराबाद में 5 युवकों की दर्दनाक मौत
7) केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को धमकी, संजय सेठ से फोन पर मांगी पर 50 लाख रुपये की रंगदारी
8) थम नहीं रहा अभिषेक मनु सिंघवी के डेस्क में से मिले पचास हजार रुपए नकद का मसला
9) ‘परिस्थितियां बदल गई हैं…’ बेटे को माफ कर घिरे बाइडेन के सपोर्ट में व्हाइट हाउस की मुश्किलें बढ़ीं ! वहीं रिपब्लिकन पार्टी ने कहा कि देश के टैक्स पेयर के खरबों डालर की धनराशि को रूस संग युद्ध के जुए में झोंक देने के लिए केवल और केवल जो बाईडेन तथा उनकी नीतियां जिम्मेदार हैं ! क्या जो बाईडेन को अमेरीका में प्रतिवर्ष बढ़ता हुआ गरीबी तथा बेघर लोगों का आंकड़ा नहीं दिखाई दिया ?