HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Trump:Tricity times morning news bulletin 16 May 2025

Trump once again claims he 'helped settle' India-Pak tensions; repeats US used trade as leverage

Tct

Tricity times morning news bulletin 16 May 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 मई, 2025 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख | आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) झड़ूंता… एक साल से मायके में रह रही विवाहिता को जबरन कर डाला गर्भवती, देता था धमकियां ! पुलिस ने किया मामला दर्ज

2) हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में लगेंगे ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल और एपीआई उद्योग, हिमाचल के 5,000 लोगों को मिलेगा रोजगार, स्प्रे इंजीनियरिंग लिमिटेड ने उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश संग मिलकर प्लांट लगाने हेतु किया क़रार

3) कांगड़ा…बीते कल जिला भाजपा तिरंगा यात्रा पर धर्मशाला में गरजी ! राजीव बिंदल, जयराम ठाकुर, त्रिलोक कपूर, विपन परमार, सुधीर शर्मा, पवन काजल आदि जाने माने नेता रहे मौजूद

Tricity times news

*1* राजनाथ बोले- आतंकियों ने धर्म देखकर मारा, हमने उनका कर्म देखकर खात्मा किया; ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे

*2* ऑपरेश सिंदूर आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई, सेना पर गर्व’, रक्षा मंत्री ने बढ़ाया जवानों का हौसला

*3* राजनाथ ने कहा, ’35-40 सालों से भारत सरहद पार से चलाए जा रहे आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।’

*4* गवर्नर-प्रेसिडेंट के लिए डेडलाइन बनाने पर राष्ट्रपति मुर्मू के 14 सवाल, पूछा- संविधान में ऐसी व्यवस्था नहीं, फिर सुप्रीम कोर्ट कैसे दे सकता है फैसला

*5* तमिलनाडु सरकार बनाम राज्यपाल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा विधेयक पर फैसला लेने की समयसीमा तय किए जाने पर काफी कुछ कहा गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जताई थी। अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

*6* बिना परमिशन छात्रावास पहुंचे राहुल, 5 मिनट में संबोधन खत्म, दरभंगा में बोले- बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए

*7* पटना में ‘फुले’ मूवी देख रहे राहुल गांधी, बाहर हंगामा, थिएटर में राहुल के साथ 400 सामाजिक कार्यकर्ता, एंट्री नहीं मिलने पर भड़के कांग्रेसी

*8* वक्फ कानून के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 20 मई को, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम राहत के मुद्दे पर विचार करेंगे, केंद्र बोला- यथास्थिति बनी रहेगी

*9* सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार, पूछा- संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा बयान कैसे दे सकता है

*10* मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर पर हाईकोर्ट ने उठाए सवाल; पुलिस को जमकर लगाई फटकार,एफआईआर की भाषा पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने कहा कि इस मामले की निगरानी वो स्वयं करेगा। ऐसा लगता है कि एफआईआर ऐसे कंटेंट के साथ लिखी गयी है,जो चुनौती देने पर निरस्त हो जाये

*11* भारत पाकिस्तान में संघर्षविराम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को लेकर सियासत जोरों पर है। कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस बीच, कांग्रेस ने एलान किया है कि वह 20 से 30 मई के बीच 15 राज्यों में ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करेगी। इस सभा में राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके तथा भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में अमेरिका की भागीदारी को लेकर सवाल उठाएगी

*12* हाईवे पर गाड़ियों की चार्जिंग की नो टेंशन, 15 मिनट में बैटरी फुल चार्ज; सरकार लगाने जा रही ऐसे प्वाइंट,केंद्र सरकार ने सड़कों के अलावा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बंदरगाह पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने की स्कीम तैयार की है। इसमें बैटरी स्वैपिंग सुविधाएं भी शामिल होंगी।

*13* भारत ने पाकिस्तान के चीनी हथियार सिस्टम पर की बड़ी चोट, एयर डिफेंस से इलेक्ट्रॉनिक वॉर तक… साबित की श्रेष्ठता

*14* राजस्थान बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य फिर विवादों में आ गए हैं,उनका एक विडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो तिरंगे से अपना नाक पोंछते हुए दिखाई दे रहे हैं, कांग्रेस नेताओं ने वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी विधायक को आड़े हाथों लिया ,और कहा राष्ट्रध्वज का अपमान एक गंभीर अपराध

*15* हम इस लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ेंगे’, ‘सुप्रीम’ फैसले पर राष्ट्रपति के सवालों से तमिलनाडु मुख्यमंत्री स्टालिन नाराज

*16* लखनऊ में चलती एसी बस में आग, 5 जिंदा जले, पिता के सामने बेटा-बेटी की मौत, इमरजेंसी गेट नहीं खुला; बिहार से दिल्ली जा रही थी

*17* चीन ने फिर छेड़ा अरुणाचल को लेकर अपना प्रोपेगैंडा वॉर, 27 जगहों के नाम बदले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- मूर्खतापूर्ण हरकत

*18* ट्रम्प बोले- मैं नहीं चाहता एपल प्रोडक्ट भारत में बनें, कंपनी के CEO को सलाह- अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाएं, भारत अपना ख्याल खुद रख लेगा

*19* सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़ा, 82,650 पर बढ़कर बंद, निफ्टी में भी करीब 400 अंक की तेजी, 6 महीने बाद 25,000 के स्तर को पार किया

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button