Morning news

*Tricity times morning news bulletin 20 november 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 20 november 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 नवम्बर, 2022 रविवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है | मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक | आज है उत्पन्न एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) वापी तक रोड शो, वलसाड में जनसभा, गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुआंधार चुनाव प्रचार का हुआ आगाज

2) गुजरात को बदनाम करने वालों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं होनी चाहिए : PM मोदी

3) कोई देश अकेले आतंकवाद को नहीं हरा सकता, दुनिया को मिलकर लड़ना होगा: अमित शाह
4) अमित शाह ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- कुछ देशों और उनकी एजेंसियों ने आतंकवाद को अपनी राष्ट्र नीति बनाया

5) नो मनी फॉर टेरर’ सम्‍मेलन में एस जयशंकर बोले, आतंकवाद को लेकर कभी भी पीछे नहीं हटेंगे और न कभी समझौता करेंगे
6) इंदिरा के आलोचक भी देशभक्ति और गरीबों से हमदर्दी की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकारते हैं : सोनिया

7) पूर्व IAS अधिकारी अरुण गोयल चुनाव आयुक्त नियुक्त, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

8) पीएम मोदी आज करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, कांग्रेस के गढ़ सौराष्ट्र में सेंध लगाने की कोशिश
9) चेहरों के इर्दगिर्द सिमट रहा गुजरात का चुनाव, गूंज रहे दूसरे राज्यों के मुद्दे

10) गुजरात की चुनावी रैली में हिमंत बिस्वा सरमा बोले- देश में मजबूत नेता नहीं होगा तो हर शहर में पैदा होगा आफताब

11) भारत जोड़ो से गहलोत गुट को तोड़ने की राजनीति, राहुल की यात्रा का रूट पायलट वाले इलाकों से, इसलिए माकन के इस्तीफे का मास्टरस्ट्रोक
12) अगर मामला जल्द ना सुलझा, राजस्थान में भी ना हो जाए पंजाब जैसा हाल, गहलोत-पायलट की लड़ाई कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

13) महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले- छत्रपति शिवाजी पुराने आदर्श, नितिन गडकरी नए,आपको उसे ढूंढने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, वे आपको यहीं महाराष्ट्र में मिल जाएंगे।

14) संजय राउत की सियासी दलों को सलाह, बोले- न तो सावरकर और न ही नेहरू को निशाना बनाया जाना चाहिए

15) मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का निधन, 78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

16) महंगाई की पड़ेगी एक और मार, आने वाले महीनों में और बढ़ सकते हैं दूध के दाम

17) भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला माउंट माउनगनुई के बे-ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1)) दिल्ली: होटल रेडिसन ब्लू के मालिक ने की आत्महत्या

होटल के मालिक प्रमुख होटल व्यवसायी और बिजनैस टायकून कहे जाने वाले अमित जैन ने की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या, दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्होंने घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, दिल्ली के फ्लैट में मिला अमित जैन का शव, दिल्ली पुलिस कर रही मामले की जांच

2)) ईश्वर के घर चली गईं तबस्सुम ! भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के स्वर्णिम अध्याय का हुआ अंत ! अब हमारे बीच नहीं रही हँसमुख अदाकारा !

*नहीं रहीं एक्ट्रेस तबस्सुम, 78 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन*

हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन हो गया है. तबस्सुम 78 साल की थीं. शुक्रवार देर शाम को तबस्सुम को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया. साल 1947 में तबस्सुम गोविल ने बेबी तबस्सुम के नाम से अपने करियर की शुरुआत की थी.

मुंबई
हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन हो गया है

तबस्सुम 78 साल की उम्र थीं, उन्होंने शुक्रवार शाम को तबस्सुम को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया! मां तबस्सुम के निधन के बारे में चैनल आजतक से उनके बेटे होशांग ने बात की ! उन्होंने बताया कि मां कल रात 8:40 पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से गुजर गईं हैं ! उन्होंने पहले ही परिवार को हिदायत दे रखी थी कि उनके जाने की खबर मैं दो दिन बाद दूं! राज कुमार की तरह ही उन्हें रुखसती लेनी थी, अंतिम संस्कार होने के बाद ही मैंने ये खबर मीडिया को बताई है ,

साल 1947 में तबस्सुम ने बेबी तबस्सुम के नाम से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करती थीं. अप्रैल 2021 में भी तबस्सुम गोविल के निधन की अफवाहें सामने आई थीं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि ये खबर झूठी हैं.

पहले मरने की अफवाह पर दिया था रिएक्शन
उन्होंने खबर को ‘फेक’ बताते हुए लिखा था, ‘आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिल्कुल ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं और अपने परिवार के साथ हूं. ये जो अफवाह फैल रही है मेरे बारे में बिल्कुल गलत है. और मैं दुआ करती हूं कि आप लोग भी अपने घर में सुरक्षित रहें.’

अफसोस इस बार ये खबर फेक नहीं है. तबस्सुम गोविल सही में दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं और उनके फैंस के लिए इस खबर पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. इंडस्ट्री में इस खबर के आने के बाद ही शोक की लहर दौड़ गई है.

कौन थीं तबस्सुम ?
1947 में आई फिल्म ‘नरगिस’ से तबस्सुम ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. इस बाद उन्हें मेरा सुहाग, मंझधार, बड़ी बहन और दीदार में देखा गया. लता मंगेशकर के गाए गाने ‘बचपन के दिन भुला ना देना’ बेबी तबस्सुम पर ही फिल्माया गया था. फिल्म ‘बैजु बावरा’ में उन्होंने मीना कुमारी के बचपन का रोल निभाया था.
फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद तबस्सुम ने वापसी की थी. अब वह बड़ी हो चुकी थीं. उन्होंने भारतीय टेलीविजन के पहले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को होस्ट किया. ये शो 21 सालों तक (1972 से 1993 तक) चला था. इस शो पर तबस्सुम ने ढेरों सेलेब्स के इंटरव्यू लिये थे, इसी वजह से ये बेहद पॉपुलर भी हो गया था ।

1985 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अपनी पहली फिल्म रिलीज की थी. इसका नाम तुम पर हम कुर्बान था। 2006 में उन्होंने टीवी पर वापसी की थी. तबस्सुम ने ‘रामायण’ सीरियल फेम एक्टर अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी की थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम होशांग गोविल है।

3)) पंजाब सरकार की हिदायतों के बाद असला लाइसेंसों को लेकर प्रशासन का एक्शन

डिप्टी कमिश्नर पटियाला साक्षी साहनी ने बताया कि पंजाब सरकार की 3 महीने के अंदर-अंदर जिले के सभी असला लाइसेंस की समीक्षा करने की हिदायतों का अमल करते हुए जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर ने कार्रवाई कर 274 असला लाइसेंस निलंबित किए हैं। अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में 274 असला लाइसेंसों को नोटिस देकर रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस रद्द क्यों न किया जाए क्योंकि बार-बार मौका देने के बावजूद उन्होंने अपने पास रखे अतिरिक्त हथियारों को जमा नहीं करवाया था, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से जमा करवाने के लिए कहा गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि आर्म्स एक्ट की धारा 9 के तहत सी.आर.पी.सी. की धारा 107/110 के तहत बाउंड किए गए सभी हथियारों के लाइसेंस भी निलंबित किए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर ने किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि या दुर्व्यवहार वाले असला लाइसेंस धारकों की पड़ताल के लिए पुलिस विभाग के साथ लगभग 30,000 असला लाइसेंसों की सूची भी सांझा की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें जारी असला लाइसेंस की जरुरत है भी या नहीं।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button