Morning news

*Tricity times morning news bulletin 21 november 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 21 november 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 21 नवम्बर, 2022 सोमवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |. मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक, आज है प्रदोष व्रत तथा सोम प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) बिहार में दिखा तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंदा; 7 बच्चों समेत 15 की मौत

2) ‘ये 1962 नहीं है…’, ध्‍यान से सुन ले चीन, इंडियन आर्मी की कड़ी चेतावनी

3) मेंगलुरू ऑटोरिक्शा विस्फोट में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल! आतंकी गतिविधियों की आशंका, मुख्य आरोपी के घर पर रेड

4) मंगलुरु धमाकाः आरोपी के घर से मिला आतंक का साज-ओ-सामान, IS से कनेक्शन?

5) पुणे में कंटेनर का ब्रेक फेल होने से भयंकर हादसा, हाइवे पर फैला तेल, 48 वाहन एक दूसरे से टकराए, कई किलोमीटर जाम

6) “BJP को मत ले आना, वरना नरक बना देंगे” : MCD चुनाव पर अरविंद केजरीवाल

7) केजरीवाल के रोडशो में लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, कहा- लोगों का दिल जीतेगी AAP

8) COP27: आपदाग्रस्त गरीब देशों की क्षतिपूर्ति करेंगे अमीर देश, भारत ने निर्णय का किया स्वागत

9) महरौली के जंगल से पुलिस को मिली मानव खोपड़ी, जबड़े का हिस्‍सा, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

10) आफताब ने उगले नए राज, मैदान गढ़ी झील में फेंका श्रद्धा का सिर! पुलिस करा रही खाली

11) मुंबई में सबूतों की तलाश: श्रद्धा के जीवन से जुड़े पुराने पन्नों को पलट रही दिल्ली पुलिस, खुल सकते हैं कई राज

12) श्रीनगर से 3 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

13) जमाल खशोगी हत्या: अमेरिका ने सऊदी प्रिंस को मुक़दमे से छूट प्रदान की, कहा- मोदी को भी दी थी

14) निचली अदालतों के जज ज़मानत देने से डरते हैं कि कहीं उन पर निशाना न साधा जाए: सीजेआई चंद्रचूड़

15) आधार को नागरिक केंद्रित बनाने के लिए आधार अधिनियम संशोधित हो: जस्टिस ओका

16) एमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, आप में शामिल हुए पूर्व सांसद महाबल मिश्रा

17) गुजरात चुनावः अमरेली की रैली में बोले पीएम मोदी- जिस कांग्रेस के पास विकास का रोडमैप नहीं है, उसके लिए वोट क्यों करें बर्बाद

18) द्रौपदी मुर्मू की दाहिनी आंख की हुई सफल सर्जरी, मोतियाबिंद से जूझ रही थी राष्ट्रपति

19) अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स गे नाइट क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोगों की मौत, 18 घायल

20) गुजरात में बीजेपी की रैलियों का रेला, लेकिन कांग्रेस कर रही चुपचाप प्रचार, AAP की भी धुवाधार प्रचार की रणनीति में
21) सोमनाथ में बोले PM मोदी- मैं चाहता हूं कि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें

22) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आप से अपील है हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जीत दिलाएं। उन्होंने कहा कि राज्य ने विकास किया है। एक के बाद एक इस तरह की योजनाएं चलाई कि पर्यटन विभाग में गुजरात आगे बढ़ा

23) भाजपा का एक ही लक्ष्य, हमारा गुजरात विकसित और समृद्ध बने- पीएम मोदी

24) देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए 492 नए मरीज

25) CJI बोले- डिस्ट्रिक्ट जज डर के कारण जमानत नहीं देते, जस्टिस​​​ चंद्रचूड़ ने कहा- हाईकोर्ट्स में इसीलिए जमानत याचिकाओं की बाढ़ आती है

26) PM मोदी स्वयंसेवक हैं लेकिन RSS रिमोट कंट्रोल का नहीं करता इस्तेमाल: मोहन भागवत

27) गुजरात में बागियों पर भाजपा का ऐक्शन, निर्दलीय नामांकन करने पर 7 नेताओं पर गिरी गाज
28) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले गहलोत को झटका! गहलोत गुट के 3 बागी नेताओं को नहीं मिली कोई जिम्मेदारी
29) युवाओं को मौका नहीं तो सत्ता में वापसी असंभव,गहलोत के मंत्री हेमाराम चौधरी की कांग्रेस को दो टूक, सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग
30) ‘शिवाजी हुए पुराने’ वाले बयान पर भड़के संजय राउत, बोले- यह अपमान है, तुरंत इस्तीफा दें राज्यपाल कोश्यारी

31) 2050 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी- इंडियन इकोनॉमी को लेकर गौतम अडानी ने किया बड़ा दावा

32) बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन, लंबे वक्त से चल रही थीं बीमार

33) भारत VS न्यूजीलैंड T-20: सूर्या का तूफानी शतक, साउदी की हैट्रिक; टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रन का टारगेट।

34) जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी

35) अफगानिस्तान में बस के चट्टान से गिरने से 10 लोगों की मौत, 40 घायल

36) साउदी की हैट्रिक पर भारी सूर्या का शतक, न्यूजीलैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत

37) IND vs NZ : सूर्यकुमार यादव के तूफानी छक्कों से मचा कोहराम, तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

38) क़तर में फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू, पहले मुक़ाबले में इक्वाडोर से हारा क़तर

जिंदगी की जंग हार गई 24 साल की एक्ट्रेस, कार्ड‍ियक अरेस्ट के बाद कई दिनों से थीं एडमिट

 

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button