Himachal

वीरभूमि काँगड़ा के ज्वालामुखी के वीर सपूत अमित सिंह राणा को राष्ट्रपति द्वारा दिया गया शौर्य चक्र सम्मान

Suhail Soni
Tct
tricity times

वीरभूमि काँगड़ा के ज्वालामुखी के वीर सपूत अमित सिंह राणा को माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किए गया।
प्रदेश के गौरव मरीन कमांडो अमित सिंह राना को 2018 मई में जम्मू-कश्मीर में ऑपेरशन रक्षक में तैनात किया गया था। 20 और 21 सितंबर को उन्होंने एक खोजी ऑपरेशन में भाग लिया, जहां आतंकवादियों को गोशाला में घेरा गया था। अमित सिंह राणा ने टीम के साथ गोशाला को उड़ा दिया और तीन आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश और ख़ास तौर पे ज़िला काँगड़ा उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हुआ है।

Tri City times  उनको इस उपलब्धि पर उनको तथा उनके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button