ताजा खबरेंMandi/ Palampur/ Dharamshala

*TRICITY TIMES MORNING NEWS* *ट्राई सिटी टाइम्स सुबह के समाचार *

 

*TRICITY TIMES MORNING NEWS*

Naval Kishore Sharma Tct

*ट्राई सिटी टाइम्स सुबह के समाचार *

दिनाँक 17 फरवरी, 2022
वीरवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत प्लव 1943, माघ |

हिजरी इस्लामिक कैलेंडर
15 रजब-1443 चांद

प्रमुख समाचार निम्न हैं :-

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित देशों से जलवायु सम्‍बंधी सफल कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने को कहा

* उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर

* केंद्र ने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए अतिरिक्‍त प्रतिबंधों की समीक्षा और संशोधन के निर्देश दिए

* सरकार ने वित्‍त वर्ष 2022 से 2027 के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को मंजूरी दी

* भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीय नागरीकों के लिए चौबि‍सों घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम स्‍थापित किया

राष्ट्रीय समाचार

* राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने चार राजनयिकों के परिचय पत्र स्‍वीकार किए

* केन्‍द्रीय मोटर वाहन नियम में संशोधन, बच्‍चों की सुरक्षा का प्रावधान

* एबीजी शिपयार्ड बैंक धोखाधड़ी पिछली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का एक खास नमूना : भाजपा

* गिलोय सुरक्षित घटक है और इसका कोई विषाक्‍त प्रभाव नहीं होता : आयुष मंत्रालय

* नीति आयोग फोन-पे के सहयोग से फिनटेक ओपन हैकथॉन शुरु कर रहा है

अंतरराष्ट्रीय समाचार

* अगर सच कहता है तो रूस फिर यह सिद्ध करे क‍ि वह यूक्रेन की सीमा पर तनाव के बीच सेना वापस बुला रहा है :नाटो महासचिव

* हांगकांग को कोविड की पांचवी लहर से जूझना पड रहा है, लोग होने लगे गम्भीर बीमार

* ब्राजील के पेट्रोपोलिस शहर में मिट्टी धंसने और बाढ़ आने से 34 लोगों की अकाल मृत्यु

खेल समाचार

* भारतीय खेल प्राधिकरण का 398 प्रशिक्षकों को रोजगार का प्रस्ताव

राज्य समाचार

* समन्‍वय कवि’ नदोजा चन्‍नवीरा कणवी का धारवाड़ में निधन

* भाजपा ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हमले की निर्वाचन आयोग से शिकायत की

* उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल अन्य चरणों के लिए प्रचार में जुट गए

* गुजरात में आज 998 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई

* तेलंगाना में कोविड से बचाव के लिए लगभग 91 प्रतिशत पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण!

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की ऊर्जा आवश्यकताएं अगले बीस वर्षों में दोगुनी हो जाएंगी अतः इस दिशा में हमें बहुत ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता हर हाल में कम किए जाने की जरूरत है !

व्यापार समाचार

* रूस और यूक्रेन के मध्य तनाव कम होने की उम्‍मीद के बाद आज विश्‍व के बाजारों में कच्‍चे तेल के भाव कुछ स्थिर हुए हैं जिससे वैश्विक व्यापार निकायों ने कुछ राहत की साँस ली है

मौसम

* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्‍की धु्ंध छायी रह सकती है। न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। मुम्‍बई में आसमान साफ रहेगा। न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान 20 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है। चेन्‍नई में कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। कोलकाता में आसमान आमतौर पर साफ रहने वाला है । तापमान 15 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

इतिहास
आज ही के दिन 18 फरवरी को अमरीकी अभिनेता जॉन ट्रोवोल्टा का जन्म हुआ था

आज ही के दिन 18 फरवरी 1953 की ग्रीस तथा तुर्की दोनों देशों को नाटो की सदस्यता प्रदान की गई थी !

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button