HimachalBilaspur/Hamirpur/Una

*Tricity times morning news bulletin 09 April 2022 ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार, आज 09 अप्रैल, 2022 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |*

 

Tricity times morning news bulletin 09 April 2022
ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार,

Bksood chief editor tct

आज 09 अप्रैल, 2022 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रादेशिक समाचार

1) आम आदमी पार्टी को मंडी की फ्लॉप रैली के बाद एक और तगड़ा झटका

हिमाचल प्रदेश में चुनाव से 6 महीने पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका दे दिया है। (AAP) के हिमाचल अध्यक्ष अनूप केसरी समेत कई वरिष्ठ नेता शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ले ली है । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है । हिमाचल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के जिलाध्यक्ष इकबाल सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन लोगों के भजनों में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को झटका लगा है परंतु आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि इससे पार्टी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं।

अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी , पहाड़ और पहाड़ी आपके झाँसे में नहीं आने वाले । आम आदमी पार्टी की हिमाचल विरोधी नीतियों के विरुद्ध आप पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी जी,संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर जी व ऊना के अध्यक्ष इक़बाल सिंह जी ने दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की मौजूदगी में शामिल हो चुके हैं । आप सभी का भाजपा परिवार में अभिनंदन है। आपकी यू॰पी॰ में भी सभी सीटों पर ज़मानत ज़ब्त हुई है , हिमाचल भी आपकी वही दुर्गति दोहराने के लिए तैयार है।

2) मंडी ब्यूरो : जिला मंडी की तहसील करसोग में जंगल से फैली भयंकर आग ने रिहायशी मकानों पर भी अपना कहर बरपा दिया है। इस घटना में तीन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक फैली इस आग ने पलक झपकते ही प्रचण्ड रूप धारण कर रिहायशी मकानों को अपनी चपेट में लेते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों को जरा संभलने तक का मौका नहीं दिया। विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत रिच्छणी के कनौच्छा गांव में हुई आगजनी की घटना से प्रभावितों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मामले की पुष्टि करते हुए पंचायत के उपप्रधान जगदीश चंद ने बताया कि रिच्छणी जंगल में तकरीबन 11 बजे के आसपास अचानक आग लग गई। चीड़ के जंगल में आग तेजी से फैलते हुए गांव की तरफ बढ़ी तथा प्रत्यक्षदर्शियों के सामने ही आग ने रिहायशी मकानों पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। प्रभावित परिवारों ने आनन-फानन में घर के भीतर रखा सामान बाहर निकालने का प्रयास भी किया लेकिन भयंकर आग के सामने किसी की एक नहीं चली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से घर के भीतर रखे कुछ कपड़े व गैस सिलैंडरों को ही बचाया जा सका। अगर सिलेंडर आग पकड़ लेते तो नज़ारा और ज्यादा भयावह हो सकता था

3) ऊना सूत्र : उपमंडल मुख्यालय अम्ब के प्रताप नगर में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने 2 दिनों के भीतर ही सुलझा दिया है। इस मामले में अम्ब के ही वार्ड नंबर-3 के 26 वर्षीय आसिफ मोहम्मद उर्फ हनी पुत्र ताज मोहम्मद को धारा 302 तथा पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पेपर कटर से 15 वर्षीय लड़की की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या का यह सनसनीखेज मामला 5 अप्रैल को सायं साढ़े 4 बजे तब सामने आया था जब पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आई कि घर के भीतर अकेली नाबालिगा की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में आरएफएसएल, डॉग स्क्वायड सहित तमाम आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हुए मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास आरंभ किया।

बाद में क्षेत्र के डाटा डंप को खंगाला गया और पाया गया कि केवल दो ही लोग आए थे एक कचरे वाला और एक अखबार वाला… बाद में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और अपने एकतरफ़ा प्यार की बात को स्वीकर कर लिया।

आरोपी ने कत्ल इतने इत्मीनान से किया कि उसके बाद बगल वाले घर में भी वो अपने पैसे मांगने गया ताकि किसी को उस पर शक ना होने पाए!

विस्तृत समाचारों में

* यूक्रेन को सैन्य हथियारों की सप्लाई के लिए नाटो 500 मिलियन यूरो की अतिरिक्त सहायता मुहैया करवाएगा नाटो, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने किया एलान।

* FATF की सख्ती के बाद हाफिज सईद को किया अंदर

पाक की कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद को सुनाई सजा, आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की सुनाई सजा, आतंकी फंडिंग मामले में सुनाई सजा, पाकिस्तान एंटी टेररिज्म कोर्ट ने सुनाई सजा

* भारतीय रिजर्व बैंक ने सात दशमलव दो प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान व्‍यक्‍त किया, प्रमुख ब्‍याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं

* वित्त मंत्रालय ने कहा- कोविड महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था उबर रही है

* रविवार से प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविडरोधी टीके की एहतियाती खुराक दी जाएगी

* केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से पोषणयुक्‍त चावल की आपूर्ति को मंजूरी दी

* केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अटल नवाचार मिशन को अगले वर्ष मार्च तक जारी रखने को मंजूरी दी

🇮🇳राष्ट्रीय

* पांच राज्‍यों में कोविड संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखने और कोविड के त्वरित तथा प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह

* भारत और केन्या के विदेश कार्यालयों के बीच बातचीत का दूसरा दौर नई दिल्ली में आयोजित

* दो दिन का सहकारिता नीति राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में मंगलवार और बुधवार को आयोजित किया जाएगा

* सशस्त्र बल कर्मियों को बिना आवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए आवास भत्‍ता प्राप्त करने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

* गैर-परिचालित कोयला खदानों को बिना कारण बताए और बिना किसी जुर्माने के, वापस लौटाने के लिए वन टाइम विंडो उपलब्‍ध कराने के प्रस्‍ताव को मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय

* पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क शहर में एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले में कम से कम 39 लोगों की मौत, कई घायल

* यमन के निर्वासित राष्ट्रपति मंसूर हादी ने उप-राष्‍ट्रपति को बर्खास्त कर दिया

खेल समाचार

* IPL 2022 PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 16वें मुकाबले में मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) को गुजरात टाइटंस (GT) ने छह विकेट से हराया

राज्य समाचार

* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से तीन दिन की गुजरात यात्रा पर रहेंगे

* जम्मू-कश्मीर में बिजली उत्पादन क्षमता अगले तीन वर्षों में दोगुनी और सात वर्षों में तीन गुणा

* केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन पर 8 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की

* अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू होने की संभावना

* उत्‍तराखंड में भ्रष्‍टाचार मुक्‍त उत्‍तराखंड ऐप-1064 की शुरूआत

व्यापार जगत

* भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए यूपीआई के इस्‍तेमाल से कार्ड के बिना नकदी निकालने की सुविधा देने का प्रस्‍ताव किया

* आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ने कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बहुत ही संतुलित और दूरंदेशी नीति प्रदान की है

* बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स चार सौ 12 अंक बढ़कर 59 हजार चार सौ 47 पर बंद हुआ

मौसम

* देश के चार महानगरों के मौसम का हाल: दिल्ली में दिन में लू चलने के आसार हैं। न्यूनतम  तापमान 20 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

* मुम्बई में मुख्यतः आसमान साफ रहने और दोपहर या शाम को बादल छाए रहने का अनुमान है। तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

* चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। तापमान 27 और 36 डिग्री के आसपास रह सकता है।

* कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

TRICITY विस्तृत

* Corona के नए वेरिएंट के डर से IPL पर खतरे की घंटी

IPL 2022 का रोमांच अपने चरम पर है. IPL का कल रात 15वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल् और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया । स्टेडियम में बैठकर दर्शक भी मैच का लाइव आनंद ले रहे थे. लेकिन अब दर्शकों के लिए खतरे की घंटी बजती हुई दिख रही है. BCCI कोविड को लेकर काफी सख्त है. यही वजह है कि कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. लेकिन चीन में कोरोना का प्रसार एक बार फिर तेजी से होने लगा है. जिसकी वजह से IPLपर भी खतरा हो सकता है. आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए BCCI ने पहले स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच देखने की अनुमति दी थी. फिर बाद में स्थिति सही होने की वजह से हाल ही में BCCI ने स्टेडियम की क्षमता के 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच देखने की अनुमति दे दी है. अब चीन में बढ़ते कोरोना के मामले को देखकर IPL पर भी संकट मंडरा सकता है।

*बूचा नरसंहार पर UNHRC से रूस सस्पेंड, भारत समेत 58 देशों ने वोटिंग से बनाई दूरी

यूक्रेन की राजधानी कीव के उपनगर बूचा से सामने आई नागरिकों के शवों की भयावह तस्वीरों और वीडियो के बाद अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने रूस को मानवाधिकार परिषद से हटाने के लिए UNGA में विशेष बैठक बुलाई थी.

*न्यूयॉर्क
रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बेदखल करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पास हो गया है. वहीं भारत ने इस बार भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 93 देशों ने वोट किया, जबकि 24 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वोटिंग में 58 देशों ने हिस्सा नहीं लिया.

* अपने हितों की रक्षा करेगा रूस’
UNHRC से बेदखली को लेकर हुई वोटिंग के बाद क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस अपने हितों की रक्षा करेगा. मालूम हो कि रूस के खिलाफ यह प्रस्ताव अमेरिका ने रखा है. मालूम हो कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उपनगर बूचा से सामने आई नागरिकों के शवों की भयावह तस्वीरों और वीडियो के बाद अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने रूस को मानवाधिकार परिषद से हटाने के लिए UNGA में विशेष बैठक बुलाई थी.

* वोटिंग से पहले रूस ने की थी बूचा हमले की निंदा
UNGA में वोटिंग शुरू से पहले भारत स्थित रूसी दूतावास ने बयान जारी कर बूचा हमले की निंदा की थी. दूतावास ने कहा, ‘बूचा में जघन्य हमला द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी अपराधों के दु:स्‍वप्‍न की याद दिलाता है. रूस, भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया ने इसे घृणित करार देते हुए इसकी निंदा की है. रूस इस घृणित युद्ध अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके लिए मुख्य चुनौती स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना है.’

* रूस दूसरा देश जिसने सदस्यता खोई
2006 में स्थापित की गई संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता गंवाने वाला रूस दूसरा देश होगा. इससे पहले 2011 में लीबिया को सभा ने परिषद से निलंबित कर दिया था. यह फैसला उस समय लिया गया था जब लीबिया में लंबे उथल-पुथल के बाद वहां के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से बेदखल कर मौत के घाट उतार दिया गया था.
पहले भी वोटिंग से दूर रह चुका है भारत
यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान ही अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, महासभा और मानवाधिकार परिषद में अलग-अलग मौकों पर रूस के खिलाफ अब तक 10 प्रस्तावों को पेश किया जा चुका है. इन सभी प्रस्तावों पर वोटिंग के दौरान भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.

* रूस का दावा- बूचा में जनसंहार की तस्वीरें गलत
रूस का कहना है कि बूचा की जो भी तस्वीरें और वीडियो दिखाए जा रहे हैं वो मैनेज्ड हैं. रूस ने जब बूचा शहर को छोड़ा था तब सब ठीक था लेकिन अचानक पश्चिम के दबाव में रूस को बदनाम करने के लिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. मालूम हो कि यूक्रेन रूसी सेना द्वारा बूचा में 400 से ज्यादा लोगों के बेरहमी से मारे जाने का दावा कर रहा है.

*Corona: 10 अप्रैल से 18+ को भी लगाई जा सकेगी बूस्टर डोज, ऐसे लगवा सकेंगे टीका

18+ एज ग्रुप वालों के लिए अच्छी खबर है. 10 अप्रैल से इस एज ग्रुप वालों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जा सकेगी. देश में 15+ एज ग्रुप में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि लगभग 83 प्रतिशत ने दोनों खुराक ले ली हैं.

18+ एज ग्रुप प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे

12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है।

10 अप्रैल से 18+ एज ग्रुप वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा. साथ ही इसमें और तेजी लाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, 18+ एज ग्रुप प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.
अब तक देश में सभी 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि 15+ एज ग्रुप में से लगभग 83% ने दोनों डोज ले ली है. हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है

* सोशल मीडिया पर माहौल भडक़ाने का प्रयास करने वाले को दबोचा

बीकानेर। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे के मामले में नया शहर पुलिस ने आरोपी नदीम को राउण्ड अप कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नदीम कोरियों के बास का रहने वाला है। जिसे साईबर सैल के जरिये डिटेन कर निगरानी में लिया गया है। आरोपी नदीम ने शबनम नामक जिस युवति की इंस्टाग्राम आईडी के जरिये आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी वह गुवाहाटी की रहने वाली बताई जाती है। जिसे असम पुलिस की मदद से डिटेन किया जायेगा। मामले की जांच कर रहे एसआई चंद्रजीत सिंह ने बताया कि पारीक चौक निवासी त्र्ऋषि पारीक पुत्र कैलाश पारीक ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नदीम ने शबनम की इंस्टाग्राम आईडी पर लाईव आकर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। एसआई ने बताया कि इस मामले मे राउण्ड आरोपी नदीम से पूछताछ की जा रही है।

*जिम्बाब्वे में 100 डॉलर का नोट जारी होगा

जिम्बाब्वे की सरकार नए नोट जारी करने जा रही है. वहां की सरकार महंगाई को देखते हुए ऐसा कदम उठा रही है. सरकार की तरफ से एक नोटिस जारी कर बताया गया है कि जिम्बाब्वे 100 डॉलर (करीब 7500 रुपये) का एक नया नोट जारी करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नोट जिम्बाब्वे का अब तक का सबसे अधिक मूल्य वाला कागजी नोट होगा ।
लेकिन आलम ये है कि महंगाई की मार झेल रहा जिम्बाब्वे इतना बड़ा नोट आने के बाद भी लोगों की जरूरतों को पूरा करने में अक्षम है. आमतौर पर लोग बड़े नोट से ज्यादा महंगा सामान खरीदते हैं. लेकिन वहां के लोगों के लिए ये नोट इतना भी काम का नहीं है कि वे खाने के लिए एक पावरोटी तक खरीद सकें. इस 100 डॉलर के नोट से उन्हें सिर्फ आधी पावरोटी डबलरोटी ही मिल सकेगी।

* आसाराम के आश्रम से मिली लड़की की लाश, कुछ दिन पहले हुई थी लापता

नई दिल्ली:

नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम की मुसीबतें जेल में भी कम नहीं हो रहीं हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच रोड स्थित आसाराम बापू के आश्रम के अंदर एक ऑल्टो कार में गुरुवार देर रात एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह लड़की 3-4 दिन पहले लापता हुई थी। लाश मिलने के बाद पुलिस ने आश्रम को सील कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

4 दिनों से लापता थी किशोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी बीते चार दिनों से घर से गायब थी। उसका शव आसाराम बापू के आश्रम में कई दिनों से खड़ी कार से बरामद किया गया। कार में शव का पता उस दौरान लग सका जब उससे दुर्गंध आने लगी। इसके बाद ही आश्रम के कर्मचारी ने गाड़ी को खोलकर देखागाड़ी खोलकर देखे जाने के बाद सभी दंग रह गए। उसके अंदर से शव को बरामद किया गया। वहीं शव मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और आश्रम को सील कर दिया। मामले की जांच में लगी पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया शव को छिपाए जाने का मामला लग रहा है।कार से बदबू आने के बाद लगा पता
यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव से सामने आया है। यह कई दिनों से खड़ी कार से जब बदबू आने लगी तो लोगों को शक हुआ। इसके बाद आश्रम के चौकीदार ने ही कार को खोलकर देखा। कार के अंदर से शव बरामद होने के बाद मामले को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गईमौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। जिसके बाद सामने आया कि किशोरी चार दिनों से गायब थी। वहीं यह घटना सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button