ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 22 April 2022*

Tricity times morning news bulletin 22 April 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 22 अप्रैल, 2022 शुक्रवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |
बैशाख कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |

समाचार संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक :

1) पैट: प्रवेश परीक्षा के लिए 17 दिन में 2,000 ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट)-2022 के लिए 4अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं।इंजीनियरिंग के लिए युवाओं में काफी ज्यादा रुझान दिख रहा है। करीब दो साल बाद 15 मई को बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) आयोजित होने जा रही है। 17 दिन में ही दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। हर दिन परीक्षा के लिए 100 से अधिक ऑनलाइन आवेदन बोर्ड के कार्यालय तक पहुंच रहे हैं।

2) एक बार फिर दहक उठा ऊना जिला….

एक और जहां गर्मी में सूर्य देवता ने तांडव मचाया हुआ है वहीं दूसरी ओर झुग्गियों मे लगने वाली आग का सिलसिला मानों थमने में ही नहीं आ रहा है!
टाहलीवाल (ऊना)। हरोली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में वीरवार को प्रवासी कामगारों की झुग्गी-झोपड़ियों में अचानक आग भड़क गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना में 13 झुग्गी-झोंपड़ियां जलकर स्वाहा हो गईं। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर जैसे तैसे काबू पाया। किसी के हताहत का समाचार नहीं है। घटना में करीब 75 लोग प्रभावित हुए हैं। दमकल विभाग ने 1.21 लाख रुपये नुकसान का अनुमान लगाया है। आग लगने के कारण अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाए हैं।

झुग्गियों में रहने वाले लोग सभी प्रवासी बिहार राज्य के रहने वाले हैं। क्षेत्र में मजदूरी और फैक्ट्रियों में काम करते हैं। ज्यादातर झुग्गियों में रहने वाले लोग बिहार राज्य से संबंधित हैं। हादसे के वक्त ज्यादातर लोग काम पर थे। उनको जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों की तलाश में जुट गए। जिससे हर कोई द्रवित हो गया!
राख में से किताबें ढूंढते रहे बच्चे
आग लगने से राख हुए अपने आशियाने को देख कामगार लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए और फ़ूट फ़ूट कर रोने लगे । बच्चे भी आग बुझने के बाद राख में से अपनी किताबें ढूंढते नजर आए। तहसीलदार हरोली ने मौका पर पहुंच कर राहत प्रदान की!

3) लाहुल स्पिती में एक निजी कार गहरी खाई में गिरने से एक विदेशी पर्यटक की मौके पर ही मौत हो जाने का समाचार मिला है.। यह विदेशी नागरिक ब्रिटिश मूल का था, जिसे उसी क्षेत्र के एक होटल व्यवसायी शमशेर ठाकुर ने लिफ्ट दी थी । सिस्सू के नजदीक अचानक उनकी गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और तेजी से गहरी खाई में लुढ़क गई, जिसमें उक्त विदेशी नागरिक मौके पर ही मारा गया तथा उनका साथी गम्भीर घायल हो गया।

शमशेर ठाकुर को pgi चंडीगढ़ भेज दिया गया है जबकि उनके साथी का इलाज मिशन अस्पताल में चल रहा है! ब्रिटिश दूतावास ने विदेशी नागरिक के शव को प्राप्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन से अभी संपर्क नही किया है!

अन्य समाचार

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए, कहा- देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को सातवें रायसीना संवाद का उद्घाटन करेंगे

* ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात में विभिन्‍न संस्‍थानों का दौरा किया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश की घोषणा संभव

* रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्‍ली में डिफकनेक्‍ट के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे

* सरकार सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ईलेक्‍ट्रि‍क वाहनों के लिए गुणवत्‍ता केन्‍द्रित दिशानिर्देश जारी करेगी

राष्ट्रीय

* अटल पेंशन योजना के तहत इस वर्ष मार्च तक चार करोड एक लाख से अधिक लोगों ने नाम दर्ज कराया

* एनटीपीसी का सीवेज उपचार संयंत्रों को हरित ऊर्जा में बदलने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के साथ समझौता

* देशभर में आयुष्मान भारत ब्लॉक-स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के तीसरे दिन चार लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया

* सेना मुस्‍तैदी से खडी है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए वर्तमान बातचीत जारी रहेगी : राजनाथ सिंह

* केंद्रीय मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 33 परियोजनाओं की एक हजार 17 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया

अंतरराष्ट्रीय

* रूस का यूक्रेन के मारियुपोल को मुक्‍त कराने का दावा.

* रूस ने सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, बेहद घातक मारक क्षमता से है लैस

खेल समाचार

* आईपीएल 2022: धोनी की तूफानी पारी से जीती चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी चार गेंदों पर बनाए 16 रन

राज्य समाचार

* विजय कुमार देव दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त बनाए गए

* असम में गुवाहाटी नगर-निगम चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी

* लद्दाख के कृषि विभाग को लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार

* जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए

* जम्‍मू-कश्‍मीर में 30 जून से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ के लिए सुरक्षा बलों की 300 अतिरिक्‍त कम्‍पनियां तैनात की जाएंगी

* व्यापार जगत

बम्‍बई शेयर बाजार के सूचकांक में 874 अंक की उछाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button