ताजा खबरें

*Tricity times afternoon news bulletin 24 July 2022*

Tricity times afternoon news bulletin 24 July 2022

ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
24 जुलाई 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT SPECIAL BREAKING NEWS : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर.

80 फीसदी जल चुके संत विजयदास आत्मदाह करने के बाद राधे-राधे कहते हुए दौड़ रहे थे. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके शरीर पर लगी आग को बुझाने की कोशिश की थी.

भरतपुर- : राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम और कनकाचल में हो रहे अवैध खनन के विरोध में साधु-संत के आंदोलन के दौरान संत विजयदास ने आत्मदाह कर लिया था. संत विजयदास का देर रात 2.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में निधन हो गया.

संत विजयदास का सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम होगा और फिर शव सौंपा जाएगा!

भरतपुर से दिल्ली गए पहाड़ी एसडीएम संजय गोयल ने भी संत के निधन की पुष्टि की है. संत विजयदास का बरसाना मान मंदिर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पहले अवैध खनन के विरोध में पहले मंगलवार सुबह बाबा नारायण दास टावर पर चढ़ गए,  जिसके बाद उन्होंने पूरी रात टावर पर गुजारी.  बाबा नारायण दास को टावर पर ही ग्लूकोज और अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाई गई थी. वहीं रातभर मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा था. इसका बाद बुधवार को बड़ी संख्या में साधु-संत पासोपा में आंदोलन स्थल पर जुटे और  सुबह करीब 11.30 बजे 65 साल के संत विजयदास ने आत्मदाह कर लिया था. जिनकों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

80 फीसदी जल चुके संत विजयदास आत्मदाह करने के बाद राधे-राधे कहते हुए दौड़ रहे थे. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके शरीर पर लगी आग को बुझाने की कोशिश की. घटना के बाद 551 दिन से चल रहा साधु संतों का धरना खत्म हो गया था.

इधर  संत के आत्मदाह के बाद राजस्थान के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया बैकफुट आते दिखे और मंत्री ने कहा था कि संत जिन खानों को बंद करने की मांग कर रहे हैं, वे लीगल हैं. फिर भी उनकी लीज शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा.

आंदोलन कर रहे साधु-संतों ने दावा किया है कि कनकांचल और आदि बद्री पर्वत धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं, आदि में भगवान बद्री के दर्शन होते हैं, जबकि कनकांचल पर्वत में कई पौराणिक अवशेष हैं. इनकी श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं. इस जगह पर चारों धाम हैं.

मामले को लेकर साधु-संतों की पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ मीटिंग भी हुई थी. मंत्री के आश्वासन के बाद बाबा ने कहा था कि मीटिंग तो रोज होती है, कोई फैसला हो तो बात बने. आंदोलन कर रहे साधु-संतों की अगुआई कर रहे बाबा हरिबोल ने भी पहले 17 जुलाई को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी और कहा था कि मेरी मृत्यु का समय अब निश्चित हो चुका है, जिसे कोई बदल नहीं सकता है।

अन्य समाचार

1) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर दरगाह पर श्रद्धा से शीश नवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में एकाध माह में आई रिकार्ड कमी, हाजी अली दरगाह और शिरडी साई मन्दिर में भी यही स्थिति । होटल कारोबारियों के चेहरे से रौनक गायब। 75 प्रतिशत होटल खाली पड़े ।

2) पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि, गणेशोत्सव को किया याद.

3) CJI रमण बोले, ‘कंगारू कोर्ट चला रहा मीडिया’; जजों पर होते हमलों पर जताई चिंता

4) सीजेआई ने कहा, हम अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते। यह प्रवृत्ति हमें दो कदम पीछे ले जा रही है। प्रिंट मीडिया में अभी भी कुछ हद तक जवाबदेही है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कोई जवाबदेही नहीं बची है।

5) डेढ़ लाख के पार हुए कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटें में मिले 21 हजार से ज्यादा नए मामले; मौत की संख्या भी बढ़ी

6) कोरोना के खिलाफ कमजोर होगी जंग! अब तक 4 करोड़ लोगों ने नहीं ली है वैक्सीन की एक भी डोज

7) डेढ़ लाख पेंशन, 8 कमरे वाला घर और सिक्योरिटी… रिटायरमेंट के बाद पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन मिलती हैं ये सुविधाएं

8) रेल मंत्री जी इसका भी हिसाब दीजिए: रेलवे ने बुजुर्गों की रियायत हटा दी, कोई बात नहीं, सांसदों को छूट जारी क्यों है?

9) पo बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाला – मंत्री पार्थ चटर्जी 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार , करीबी अर्पिता के घर से 20 करोड़ बरामद

10) चोर शोर क्यों मचा रहा है’, ममता के मंत्री की गिरफ्तारी पर भाजपा का टीएमसी पर हमला

11) शिवसेना को लेकर ठाकरे बनाम शिंदे की लड़ाई मामले में चुनाव आयोग ने दस्तावेज मांगे

12) चुनाव आयोग के नोटिस पर बोले महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे- ‘हम बालासाहेब की असली शिवसेना हैं’

13) भाभीजी घर पर है में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का निधन, क्रिकेट खेलते हुए बिगड़ी तबीयत

14) अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (एएचए) के अनुसार,सुबह पैदल चलना हृदय स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छे व्यायामों में से एक है। इससे न सिर्फ एनर्जी को बढ़ावा देने में मदद मिलती है, बल्कि इससे कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप के स्तर में भी सुधार होता है।

15) गुजरात की हुमैरा गरासिया ने ब्रिटेन में रचा इतिहास, लंदन में बनीं सबसे कम उम्र की स्पीकर

16) राजस्थान : बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

करीब डेढ़ करोड़ के नकली नोट जब्त,
IG ओमप्रकाश के निर्देशन में कार्रवाई,
IG ओमप्रकाश व्यास कॉलोनी थाने पहुंचे,
IG ने कहा-‘अभी जारी है कार्रवाई ,
कई जगह रेड की गई है , अब तक 6 लोगों को किया राउंडअप ,
3 नोखा के रहने वाले और 3 बीकानेर के निवासी ,
2 हजार और 500 के नकली नोट भी बरामद ,
हवाला में खपाते थे फेक करेंसी को ,
प्रिंटिंग के हाई क्वालिटी के पेपर भी मिले हैं मौके पर ‘,
तो क्या नोटबंदी के बाद आई करेंसी भी बनाना है इतना आसान ?

17) वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप

…..जेवलिन थ्रो यानी भाला फैंकने में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, देश के लिए नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल

18)ओटू हैड से राजस्थान के लिए 3750 क्यूसेक पानी प्रवाहित

हनुमानगढ़. घग्घर नदी के ओटू हैड पर पानी का प्रवाह तेज होने पर शुक्रवार सुबह घग्घर साइफन यानी राजस्थान सीमा में 3750 क्यूसेक पानी प्रवाहित कर दिया गया। जबकि नाली बेड में 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे अब धान उत्पादक किसानों को मांग के अनुसार सिंचाई पानी मिल सकेगा। घग्घर प्रवाह क्षेत्र में पानी प्रवाहित होने से धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जल संसाधन विभाग खंड द्वितीय के एक्सईएन सहीराम यादव ने बताया कि घग्घर के ओटू हैड से राजस्थान क्षेत्र के लिए 3750 क्यूसेक पानी प्रवाहित कर दिया गया है। इससे हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। पानी की निगरानी को लेकर विभागीय टीम सतर्क है।

19) नई दिल्ली: गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करने की कगार पर सरकार, केवल एक साल में बचाए अरबों रुपय

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार गैस सिलेंडरों पर दी जाने वाली सब्सिडी को पूरी तरह खत्म करने के अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा लोकसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी की सरकार की लागत वित्त वर्ष 2011 में 11,896 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2022 में महज 242 करोड़ रुपये रह गई है।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने गुरुवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में संबंधित उत्पादों की कीमत से जुड़ी हुई हैं, हालांकि सरकार घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश करती रहती है। उन्होंने बताया कि एलपीजी सब्सिडी के मामले में सरकार ने वित्त वर्ष 2018 में 23,464 करोड़, वित्त वर्ष 2019 में 37,209 करोड़ और वित्त वर्ष 2020 में 24,172 करोड़ रुपये खर्च किए।

लगातार कम हो रहा सब्सिडी को बोझ:

वित्त वर्ष 22 में सब्सिडी में आई भारी गिरावट लाभार्थियों की संख्या में कमी और गैस सिलेंडर के बढ़ते खुदरा मूल्य को दर्शाती है। जून 2020 में सरकार ने फैसला किया था कि सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे, सब्सिडी पाने वाले लोगों की संख्या में भरी कमी आई है। सरकार ने पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए एक वर्ष में 12 रिफिल तक के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर की टारगेटेड सब्सिडी शुरू की है। सिलेंडर पर सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है।

बढ़ रही हैं रसोई गैस:

बता दें कि हाल के दिनों में खाना पकाने के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी लगातार वृद्धि हुई है। इस महीने की शुरुआत में, तेल कंपनियों ने चार महानगरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में इन दिनों एक सिलेंडर की कीमत ₹1,053 है। आंकड़ों से पता चला है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अप्रैल 2019 में 706.50 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 1 मई 2020 को 581.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थीं। लेकिन तब से सिलेंडर की कीमत अप्रैल 2021 में की गई 10 रुपये की कटौती को छोड़कर लगातार बढ़ी हैं।

20) सीएम भगवंत मान की सुरक्षा में तैनात अधिकारी का Cm House के बाहर कूड़ा फेंकने पर चालान

चंडीगढ़: सेक्टर 2 स्थित पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास पर सुरक्षा अधिकारी का चंडीगढ़ नगर निगम ने CM House के बाहर कूड़ा फेंकने पर 10 हजार रुपए का चालान किया गया।यह चालान सीआरपीएफ के डीएसपी हरजिंदर सिंह के नाम पर जारी किया गया है, जो सीएम आवास पर ड्यूटी पर तैनात हैं।

21)दुनियाभर में बढ़ रही महंगाई, खाद्य वस्तुओं की कीमत करीब 14% तक बढ़ी, लोग खानपान में कटौती के लिए मजबूर

दुनिया भर में आसमान छूती महंगाई के बीच लोगों को सबसे ज्यादा परेशान खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतें कर रही हैं. विकासशील देशों के अलावा सिंगापुर जैसी उन्नत अर्थव्यवस्था वाला देश भी इसकी मार से अछूता नहीं है. घरेलू कीमतों को काबू में करने के लिए कई देशों ने खाद्य निर्यात पर पाबंदी लगा दी है.

मलेशिया ने पिछले महीने जिंदा ब्रॉइलर चिकन के निर्यात पर रोक लगा दी. मलेशिया से बड़ी संख्या में पोल्ट्री का आयात करने वाला सिंगापुर भी इस फैसले से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तेल से लेकर चिकन तक की कीमतें बढ़ने से खानपान कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठानों को भी दाम बढ़ाने पड़े हैं. इस वजह से लोगों को खानपान की चीजों के लिए 10-20 फीसदी तक ज्यादा दाम चुकाना पड़ रहा है.

उपभोक्ताओं को समान मात्रा की वस्तु के लिए या तो ज्यादा रकम देनी पड़ रही है या फिर अपने खानपान में कटौती करनी पड़ रही है. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र खाद्य कार्यक्रम लोगों को भोजन खरीदने के लिए नकद दे रहा है. बेरुत की रहने वाली ट्रेसी सलिबा कहती हैं, मैं अब केवल आवश्यक सामान और भोजन ही खरीद रही हूं. आर्थिक अनुसंधान एजेंसी कैपिटल इकोनॉमिक्स के मुताबिक उभरते बाजारों में खाद्य वस्तुओं की कीमतें इस वर्ष करीब 14% और विकसित अर्थव्यवस्थाओं में 7% से अधिक बढ़ी हैं. एजेंसी ने अनुमान जताया है कि अधिक मुद्रास्फीति के कारण विकसित बाजारों में इस साल और अगले साल भी खान-पान की वस्तुओं पर परिवारों को अतिरिक्त सात अरब डॉलर खर्च करने पड़ेंगे.

विश्व खाद्य कार्यक्रम और संयुक्त राष्ट्र की चार अन्य एजेंसियों की वैश्विक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष 2.3 अरब लोगों को गंभीर या मध्यम स्तर की भूखमरी का सामना करना पड़ा. सूडान में हालात बेहद खराब हैं जहां मुद्रास्फीति इस वर्ष 245% के अविश्वसनीय स्तर तक पहुंच सकती है. वहीं ईरान में भी मई के महीने में चिकन, अंडे और दूध के दाम 300% तक बढ़ चुके है. अकाल, आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दे, ऊर्जा के ऊंचे दाम और उर्वरक की कीमतों के कारण दुनियाभर में खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसकी ज्यादा मार विकासशील देशों के निम्न वर्ग के लोगों पर पड़ रही है और उनके लिए भरपेट खाने का इंतजाम कर पाना भी मुश्किल हो गया है..

22)हरियाणा विधानसभा का सत्र सोमवार 8 अगस्त, 2022 से शुरू होगा….
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का सत्र सोमवार 8 अगस्त, 2022 से शुरू होगा।
हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से आज अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि वे 8 अगस्त दोपहर बाद 2 बजे से हरियाणा विधानसभा चंडीगढ़ में अधिवेशन के लिए आहूत करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button