Himachalताजा खबरें

*DAV पालमपुर की तीन सगी बहनों ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पहला, दूसरा, तीसरा स्थान झटक कर रचा इतिहास*

पालमपुर tct

Tct
Tct chief editor

डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर की तीन सगी बहनों ने पुन: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहकर इतिहास रचा है। उल्लेखनीय है कि cbse का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें डीएवी पब्लिक विद्यालय में बारहवीं कक्षा के 83 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. डीएवी स्कूल के 75 विद्यार्थियों ने 60% सेेेे ऊपर अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि छह विद्यार्थियों ने 90% सेेे ऊपर अंक लिए।

इस गौरव को प्राप्त करने वाली में प्रथम स्थान पर शैवी उनियाल ने 96 प्रतिशत, द्वितीय स्थान धांची उनियाल 94.8 प्रतिशत तथा और ब्रह्मी उनियाल ने 94 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अभिताश 92.4 प्रतिशत, कल्पना ठाकुर 92 प्रतिशत, कोमल पुरी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शैवी उनियाल ने बायोलॉजी व फिजिकल एजुकेशन में 100 प्रतिशत और पानवी उनियाल ने फिजिकल एजुकेशन में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

प्रधानाचार्य डा. वीके यादव ने बताया कि दो वर्ष पूर्व इन्हीं तीनों बहनों ने कक्षा दसवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान ग्रहण किया था, जिसकी पुनरावृत्ति कक्षा 12 में भी की गई। विद्यालय के बारहवीं कक्षा के उत्साहवर्धक परीक्षा परिणाम के फलस्वरूप विद्यालय की स्थानीय प्रबंधक समिति के चेयरमैन बृज बिहारी लाल बुटेल, विद्यालय के प्रबंधक जीके भटनागर ने विद्यालय के अति उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य डा. वीके यादव , शिक्षक, शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

उधर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इन तीनों बहनों के इस गौरवपूर्ण सफलता की भूरी  भूरी प्रशंसा की है और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि

देवभूमि की बेटियां किसी से कम नहीं”

गर्व का विषय है कि CBSE की 12वीं की परीक्षा में कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाली छात्राएं शैवी, धान्वी और ब्रह्मी ने अव्वल प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम ऊंचा किया है।

तीनों बेटियों को बधाई ।

मुझे विश्वास है कि आप अपनी इस मेहनत को आगे भी जारी रखेंगी।

आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगल कामनाएँ । “जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button