ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 28 July 2022*

Tricity times morning news bulletin 28 July 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 जुलाई, 2022 गुरुवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |
श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़ |आज है हरियाली अमावस्या तथा अमावस्या|

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट: ED को गिरफ्तारी, सर्च, अटैच और संपत्ति जब्‍त करने का अधिकार, अरेस्‍ट की वजह बताने की भी जरूरत नहीं, बोला सुप्रीम कोर्ट

2) सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेस नेताओं का संसद से विजय चौक तक मार्च, केंद्रीय मंत्री बोले- चोरी भी सीनाजोरी भी

3) चिकन खुद फ्राई होने के लिए आ गया’, PMLA पर SC के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी का कांग्रेस पर तंज

4) कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं ‘सच्चाई’ को छुपाने की कोशिश -बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

5) 75 हफ्तों में 75 वंदे भारत ट्रेनों का PM मोदी का लक्ष्य, लेटेस्ट वर्जन हो रहा तैयार, 15 अगस्त से पहले होगा ट्रायल रन

6) ‘राजा को सवालों से लगता है डर, तानाशाहों से लड़ना…,’ राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला

7) ED की सोनिया से पूछताछ: प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षाबलों ने उठाकर बसों में भरा, कई सांसद हिरासत में

8) निलंबित राज्यसभा सांसद 50 घंटे तक देंगे धरना, गांधी प्रतिमा के सामने करेंगे विरोध

9) सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, अगले समन तक नहीं होना होगा पेश

10) “आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी बीमार हैं। उन्हें इस तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। आजाद ने आगे कहा कि पुराने वक्त में जंगों के उसूल हुआ करते थे। उस वक्त बादशाह अपनी सेना से कहते थे कि बीमार और औरतों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए”

11) विपक्ष में फूट का नया सबूत! मल्लिकार्जुन खड़गे ने रणनीति बनाने बुलाई बैठक, गायब रहे AAP और TMC

12) संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगााम, AAP के सांसद संजय सिंह पूरे हफ्ते के लिए राज्य सभा से निलंबित

13) लालू यादव के करीबी भोला यादव गिरफ्तार, कई ठिकानों में चल रही आइटी की रेड, IRCTC घोटाले में हैं आरोपित

14) हरियाणा- मनोहर लाल खट्टर बोले- जर्मनी की तरह भारत और पाकिस्तान भी हो सकते हैं एक, कांग्रेस के लालच मेंमेंं हुआ बंटवारा

15) पार्थ चटर्जी ने मेरे घर को बना रखा था ‘मिनी बैंक’, एक कमरे में भरे थे नोट; अर्पिता मुखर्जी का ईडी से खुलासा

16) महाराष्ट्र में ‘सेंट्रल’ सरकार: सत्ता परिवर्तन के बाद 8 फैसले केंद्र के इशारे पर, 25 दिन में 5 बार दिल्ली दरबार में हाजिरी

17) भारत-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे आज:
भारत के पास पहली बार वेस्टइंडीज को उसके घर में क्लीन स्वीप करने का मौका

18) राजस्‍थान के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित, जलभराव के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की

19) बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी ने लगाई जोरदार छलांग

20) मलेशिया की वायु सेना में गरजेगा भारत का तेजस विमान, और भी मुल्‍क भी धड़ल्‍ले से खरीद रहे हैं भारतीय रक्षा उपकरण.

21) भारत को मिली 50 ओवर के महिला विश्व कप की मेजबानी मिली

22)भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के विश्वकप की मेजबानी करेगा. BCCI ने इंग्लैड में संपन्न ICC के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली है. इसके बाद ये तय हो गया कि अगला वर्ल्ड कप भारत में ही होगा. देश एक दशक से अधिक समय बाद फिर से ICC के इस महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. पिछली बार भारत में महिलाओं का 50 ओवर का विश्व कप 2013 में आयोजित किया गया था. इस विश्व कप में, मुंबई में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर चैंपियन बना था. इस मौके पर तीन अन्य ICC महिला टूर्नामेंट के मेजबानों की भी घोषणा की गई. 2024 का T 20 विश्व कप बांग्लादेश में होगा. 2026 का T 20 विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा. 2027 के T 20 विश्वकप की मेजबानी श्रीलंका करेगा।

23) पाकिस्तान के दो विमान आपस मे टकराने से केवल कुछ अंतराल से बाल बाल बचे… अगर टक्कर हो जाती तो कोई भी नहीं बचता जीवित

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के दो विमान एक ही हवाई मार्ग पर उड़ान भरते हुए ईरानी हवाई क्षेत्र में आसमान में टकराने से बाल-बाल बच गये । रिपोर्टों के अनुसार दोनों विमान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सीमा के पास एक ही ऊंचाई पर थे और करीब-करीब आमने-सामने आ गए थे जो कि बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस मामले में ईरानी हवाई यातायात नियंत्रण ( ATS ) की कथित लापरवाही सामने आयी है। उसने कथित तौर पर एक ही समय में दोनों विमानों को एक ही ऊंचाई पर एक साथ उड़ान भरने की अनुमति दी थी।

24) रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला इसी वित्त वर्ष में खरीदेंगे 28,732 करोड़ रुपये के नए अत्याधुनिक हथियार !

25) अमरीकी कंपनियों को भारत सरकार की दो टूक चेतावनी, अग्रिम भुगतान हो चुकने के बावजूद आपूर्ति रोकने बाबत तीसरी बार चेताया ! कहा आपके ऐसा रवैय्या भविष्य में अगले सौदों को प्रभावित कर सकता है !

26) रूस भारत को s400 मिसाइल रक्षा प्रणाली कवच तयशुदा समयावधि के अन्दर अन्दर ही प्रदान कर देगा ! चीन की गतिविधियों के चलते भारत ने जताई थी चिंता।

27) रूस द्वारा पोसिडोन परमाणु torpedo तारपीडो का रुख ब्रिटेन की ओर करने पर रूस तथा ब्रिटेन के मध्य तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया है ! उल्लेखनीय है कि रूस ने पूर्व में भी ब्रिटेन को यूक्रेन मामले में आवश्यकता से अधिक सक्रिय रहने बाबत चेतावनी दी थी, जिसकी तत्कालीन ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने उपेक्षा कर दी थी !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button