*Tricity times morning news bulletin 05 August 2022*
Tricity times morning news bulletin 05 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 05 अगस्त, 2022 शुक्रवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |
श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम,लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल का किया सफल परीक्षण।
2) कश्मीरी आतंकियों की एक और कायराना हरकत: पुलवामा में उत्तर प्रदेश और बिहारी मूल के मजदूरों को निशाना बनाकर फेंका हैंड ग्रेनेड, एक की मौत और दो गम्भीर घायल। उल्लेखनीय है कि इन मजदूरों को कश्मीर मूल के ठेकेदार ने ही बुलाया हुआ था !
3) राहुल और सोनिया गांधी सुन लें…’, BJP का गांधी परिवार पर फिर तीखा वार, बीजेपी ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि कोई भी हो लेकिन वह भारतीय कानून से ऊपर नहीं है।
4) मंहगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे पार्टी सांसद, PM हाउस को घेरेंगे कार्यकर्ता।
5) महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन: समूची दिल्ली में धारा 144 लगी, राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे; छावनी में बदला कांग्रेस मुख्यालय।
6) मैं मोदी से नहीं डरता, डरा धमका कर हमें चुप कराने में कामयाब नहीं होगी सरकार : राहुल गांधी
7) कर्नाटक को लेकर सक्रिय हुए अमित शाह, हाल के घटनाक्रमों पर CM और पार्टी नेताओं से की चर्चा।
8) मंकीपाक्स के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट, देश में संक्रमण के दो और नए मामले हुए दर्ज़।
9) ममता बनर्जी चार-दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचीं, आज पीएम मोदी और राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात। आए दिन बंगाल हिंसा के मामलों में किसी नतीजे पर पहुंचने के आसार।
10) दिल्ली में जारी है कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में आए 2200 से ज्यादा केस, चार की मौत।
11) महाराष्ट्र:आज जो कैबिनेट का संभावित विस्तार होने वाला था वो भी टल गया है. यानी अभी और इंतजार करना होगा. सूत्रों के मुताबिक, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही कैबिनेट का विस्तार होने की उम्मीद है।
12) ‘रेवड़ी कल्चर’ पर गहलोत ने पीएम मोदी को दिया जवाब, ‘अमीरों का 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया’।
13) झारखंड CM के प्रेस सलाहकारपिंटू से ED ने माइनिंग मामले में की पूछताछ, बच्चू यादव गिरफ्तार।
14) ताइवान पर हमले की आशंका:रूस के बाद अब चीन दुनिया का संकट बढ़ाने पर तुला।
15) कॉमनवेल्थ गेम्स का सातवां दिन: बॉक्सिंग में अमित, जैस्मिन और सागर जीते, 3 मेडल तय; हॉकी में भारत ने वेल्स को 4-1 से हराया।
Tricity विस्तृत समाचार :
भारत सरकार के निर्देशों पर नेपाल हुआ सख्त, बदले आव्रजन नियम
1)) अब होगी भली भांति जांच
नेपाल सरकार ने भारतीय नागरिकों के नेपाल में प्रवेश के लिए नया नियम लागू किया है। अब नेपाल में प्रवेश के लिए नेपाल सरकार ने बॉर्डर पर भारतीय को पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है। अब बगैर पहचान दिखाए भारत के निवासी नेपाल की सीमा में नहीं जा सकते हैं।
नेपाल सरकार द्वारा दलील दी जा रही है कि भारत के अलावा तीसरे देश के नागरिक भी खुली सीमा का फायदा उठाकर आसानी से नेपाल में प्रवेश करने में सफल हो जा रहे हैं जो नेपाल की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो रहा है। नेपाल सरकार ने काठमांडू जाने वाले भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर सख्ती बरतने का फैसला लिया है। भारतीय नागरिक अब तक बिना किसी पहचान पत्र के सड़क मार्ग से नेपाल की राजधानी काठमांडू की यात्रा करते आ रहे थे और अब उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
हाल ही में अफगानी नागरिक भारतीय सीमा के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर गया था। हालांकि, भारतीय पहचान पत्र के रूप में उसके पास से भी आधार कार्ड मिला था, लेकिन जब उसकी जांच हुई तब पता चला यह आधार कार्ड फर्जी है। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों में अफगान नागरिक के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड मिलने के बाद से हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पता चला कि अफगान नागरिकों के पास से मिला आधार कार्ड पंजाब से हासिल किया गया था। इस घटना की जांच के बाद शनिवार को नेपाल सरकार के गृह मंत्री ने आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए भारतीय नागरिकों के नेपाल प्रवेश के लिए नया नियम जारी किया।
2)) अग्निपथ योजना में नौसेना को मिले सबसे ज्यादा आवेदन
अग्निपथ के लिए भारतीय नौसेना की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी, नौसेना में पंजीकरण कराने वालों की संख्या वायु सेना के मुकाबले दो लाख ज्यादा, 82,200 महिला सहित 9.55 लाख आवेदकों ने नौसेना के लिए कराया पंजीकरण
3)) दिल्ली: फिर बढ़ेगी कर्ज की किस्त!
रिजर्व बैंक 0.50 फीसदी तक बढ़ा सकता रेपो दर, आज रेपो दर में 0.35 से 0.50 फीसदी की बढ़त कर सकता है RBI, बार्कलेज, सिटी और डीबीएस जैसे ब्रोकरेज का मानना, “रेपो दर बढ़कर 5.40 फीसदी हो सकती है”