Breaking news

*Tricity times morning brief headlines*

Tct

प्यार और परिवार के बारे में खुलकर बोले ऋषि सुनक कहा पत्नी रहती है  लाइट मूड में मुझे व्यवस्था पसंद.

सोलन जिला के भट्यूडी में, मिनस सोलन सड़क 12 घंटे रही बंद।

जयराम ठाकुर का आज सुबाथू दौरा कार्यकर्त्ता नेता जुटे तैयारियों में।

पठानकोट से जोगिंद्रनगर रेल यातायात बहाल करना फिलहाल संभव नहीं मानसून के बाद दौड़ेगी ट्रेन।

चंबा-सलूणी मुख्य मार्ग पर कैला मोड़ के पास retaining wall लगाने का काम जारी, यातायात बहाली में अभी लग सकता है समय

बरोट-घटासनी मुख्य सड़क मार्ग रविवार को भी बंद रहा। क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।

Mohali :स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहाली में हाई अलर्ट चप्पे-चप्पे की की जा रही जांच।
पंचकूला :आज विधानसभा का घेराव करेंगे रोडवेज से हटाए गए कर्मचारी.

चंडीगढ़:सोमवार को हरियाणा की राजनीति में बड़ी हलचल होने वाली है दो पूर्व विधायक जा सकते हैं कांग्रेस में।

पंचकूला :हरियाणा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:भूपेंद्र हुड्‌डा सहित कांग्रेसियों को पुलिस सेक्टर 3 के थाने लेकर पहुंची, कांग्रेसियों ने दिया धरना

राजस्थान :खाटू श्याम जी के मासिक मेले में सुबह 5:00 बजे मची भगदड़ 3 लोगों के मरने की खबर मुख्यमंत्री ने जताया शोक.

रक्षाबंधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान से उनकी बहन ने खास राखी भेजी है. साथ ही पीएम की मुहबोली बहन ने खास गिफ्ट की मांग भी की है उनसे मिलने की उम्मीद जताई।

 

TctL

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button