Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 22 August 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 22 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अगस्त, 2022 सोमवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |
भाद्रपद कृष्ण पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण | आज है वैष्णव आज एकादशी तथा अजा एकादशी |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) राहुल का इनकार, सोनिया बीमार, प्रियंका का रिकॉर्ड बेकार; गैर-गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय!

2) किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को पुलिस ने बेरोजगारी के खिलाफ जंतर मंतर पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने जाते समय हिरासत में लिया

3) राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, किसान नेता बोले- होगी नई क्रांति, रोकने के लिए पुलिस ने राजधानी के बॉर्डरों पर शुरू किए इंतजाम

4) हिमाचल: विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में रार, आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

5) राज्य मुफ्त सुविधाएं तभी दें, जब बजट में राजस्व बचत हो – अर्थशास्त्रियों की राय

6) हम लोग जेल से डरने वाले नहीं, एजुकेशन-हेल्थ मॉडल से डरती है BJP’- सिसोदिया ने लुकआउट सर्कुलर को बताया नौटंकी

7) सुबह उठकर CBI-ED का शुरू कर देते हैं खेल, केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

8) देश में कोरोना की थमी रफ्तार, 24 घंटे में 11,539 नए मामले; एक्टिव केस एक लाख से कम

9) विदेश से गेहूं आयात नहीं करेगा भारत, सरकार बोली- हमारे पास पर्याप्त व्यवस्था है

10) राजस्थान:हमने 5 लोगों को मारा है, उन्होंने सिर्फ 1′ बयान देने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ी, FIR दर्ज

11) राजस्थान- सियासत: पहले नहीं हैं सचिन पायलट, अशोक गहलोत के जादू से नटवर सिंह हो चुके हैं छूमंतर

12) अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी असम के गोलपारा में गिरफ्तार, घर की तलाशी के दौरान मिले आपत्तिजनक दस्तावेज

13) गंगा का जलस्तर दो दिन में और बढ़ेगा, कासगंज के 50 गांवों पर बाढ़ का संकट, अलर्ट जारी, लोग करने लगे पलायन

मनीष सिसोदिया का बयान आप को तोड़कर भाजपा में आ जाओ सीबीआई ईडी के केस बंद हो जाएंगे.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

आतंकी हमले की  आशंका के बीच न्यू चंडीगढ़ में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने बसों की जांच की।

मोहाली:प्रधानमंत्री के मोहाली दौरे के मद्देनजर मुल्लांपुर में दो किमी इलाका नो फ्लाइंग जोन घोषित, सड़क पर आवाजाही भी रोकी। भारी सुरक्षा व्यवस्था।

पंचकूला:  पुख्ता सूत्रों के अनुसार बलटाना में पार्षद ने पति संग निर्माण कार्य रुकवाने की धमकी देकर नौ लाख वसूले, मामला दर्ज

पंचकुला शहर में पहली बार टफमैन ट्रायथलॉन, एथलीटों ने तैराकी, साइक्लिंग, रनिंग में दिखाई प्रतिभा लोगों ने बढ़ाया उत्साह

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button