Mandi /Chamba /KangraHimachal
*आकाशतल संस्था ने 138 छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क कापियाँ बांटी*
आकाशतल संस्था ने 138 छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क कापियाँ बांटी
आकाशतल संस्था ने राजकीय प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय उस्तेहड़ में 138 छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क कापियाँ बांटी।
टीम के पदाधिकारियों ने राजकीय प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय उस्तेहड दोनों स्कूलों में पढ़ रहे प्रत्येक बच्चे को तीन-तीन रजिस्टर, रबड़, शॉर्पनर और 5-5 पेंसिल बांटी।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और साथ ही गरीब और असहाय बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए आकाशतल संस्था द्वारा आगे भी स्कूलों में इस तरह के अभियान चलाने का फैसला लिया गया है।