*Golok Express :संपूर्ण स्वास्थ्य और संपूर्ण खुशी का मॉडल एक परिचर्चा*
प्रिय पाठको जैसा कि आप जानते हैं हम संपूर्ण स्वास्थ्य और संपूर्ण खुशी नामक मॉडल के पहले अंक यानी की अध्यात्मिक स्वास्थ्य , दूसरे अंक मानसिक स्वास्थ्य और तीसरे अंक शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं | आज हम संपूर्ण स्वास्थ्य और संपूर्ण खुशी मॉडल के चौथे अंक यानी कि पारिवारिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करेंगे कि अगर हमारा अध्यात्मिक स्वास्थ्य , मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होगा तो वह किस प्रकार हमारे पारिवारिक स्वास्थ्य को विकसित करने में हमारी मदद करता है |
पारिवारिक स्वास्थ्य : –
पारिवारिक स्वास्थ्य परिवार के सदस्यों के बीच के संबंधों को दर्शाता है | कलयुग के वर्तमान समय में हर व्यक्ति में बहुत अहंकार है | कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण को सुनने व समझने के लिए तैयार नहीं है | जिसकी वजह से परिवार में बहुत सी गलतफहमी घर कर जाती हैं और परिणाम स्वरूप हर व्यक्ति एक दूसरे के साथ कठोरता से बात करने लगता है | जब हमारे आध्यात्मिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होने लगता है , तो हमारा अहंकार कम हो जाता है , धैर्य बढ़ता है , हम अपनी गलतियों को देखना शुरु करते हैं और आसानी से दूसरों को माफ करने में सक्षम हो जाते हैं | परिणाम स्वरूप जब भी हम एक दूसरे के साथ होते हैं, हम उत्तम समय बिताते हैं और एक दूसरे के साथ सकारात्मक बातें करते हैं , जिससे हमारा पारिवारिक स्वास्थ्य बहुत बढ़िया हो जाता है |
प्रिय पाठको अगले लेख में हम संपूर्ण स्वास्थ्य और संपूर्ण खुशी मॉडल के पांचवे अंक यानी कि आर्थिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करेंगे कि आर्थिक स्वास्थ्य क्या होता है ? आध्यात्मिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य , शारीरिक स्वास्थ्य और पारिवारिक स्वास्थ्य हमारी आर्थिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में कैसे सहयोग करता है ? अगर आप भी हमारी तरह घर बैठे बैठे सत्संग श्रवण कर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं तो यूट्यूब पर गोलोक एक्सप्रेस नामक चैनल को सब्सक्राइब कीजिए | आपको सोमवार से शुक्रवार सुबह 5:30 से 6:30 a.m. लाइव सत्संग मिलेगा जिसमें सोमवार को महान कवियों द्वारा रचित दोहों की व्याख्या की जाती है मंगलवार को रामायण की कथा तथा बुधवार, वीरवार और शुक्रवार को श्रीमद भगवत गीता का अध्ययन करवाया जाता है तथा शनिवार और रविवार को रात 8:00 बजे समग्र शिक्षा के ऊपर सत्संग करवाया जाता है | आप फेसबुक पर भी गोलोक एक्सप्रेस नामक पेज पर जाकर सत्संग का लाभ उठा सकते हैं तथा 70183 26121 पर भी संपर्क करके अपने वक्त और सुविधा अनुसार घर बैठे बैठे श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन कर सकते हैं |
गोलोक एक्सप्रेस में आइए दुख दर्द भूल जाइए एबीसीडी की भक्ति में लीन होकर नित्य आनंद पाइए 🙏🙏🙏
http://youtu.be/cSQ4Nbr5Svk