Morning news

*Tricity times morning news bulletin 29 August 2022*

Tct

 

Tricity times morning news bulletin 29 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 अगस्त, 2022 सोमवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है | भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है सोमवार व्रत|
संकलन :नवल किशोर शर्मा

1) कांग्रेस की CWC की बैठक आज, पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव पर होगा मंथन

2) कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को, 24 सितंबर से आरंभ होगी नामांकन प्रक्रिया

3) चीन, ताइवान जलडमरुमध्य से गुजरने वाले अमेरिकी युद्धपोतों पर रख रहा चौकस नजर : पीएलए

4) दिल्लीः मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, यमुना में डूबने से 5 लड़कों की मौत

5) ट्विन टावर गिराए जाने से 500 करोड़ का नुकसान, सुपरटेक के चेयरमैन का छलका दर्द

6) अंकिता की इलाज के दौरान मौत, शाहरुख ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग

7) दिल्ली : सोमवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार पेश करेगी विश्वास प्रस्ताव, हंगामे के आसार

8) अतिवर्षा से तीन हजार किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त, सितंबर से होंगे मरम्मत कार्य

9) पीएम मोदी ने सुजुकी प्लांट की रखी आधारशिला, कहा – ‘ये भारत-जापान की मजबूत पार्टनरशिप का प्रतीक’

10) आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम, 780 रक्षा उत्पादों की नई सूची जारी

11) महिला को ससुराल में प्रवेश दिलाने के लिए JCB लेकर पहुंची यूपी पुलिस

12) बांग्लादेश में कश्मीरी सेब की आवक:कुल उत्पादन का 20% सालाना बांग्लादेश भेजा जा रहा, हर साल डीलरों की संख्या भी बढ़ रही

13) पीएम मोदी के जन्मदिन पर समुद्री तटों से 1,500 टन कचरा हटाने का लक्ष्य

14) प्रधानमंत्री मोदी ने कुपोषण मिटाने के लिए संगीत के प्रयोग को सराहा

15) मन की बात में PM मोदी की देशवासियों से अपील, दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे आएगा ‘स्वराज’…इसे जरूर देखें

16) गोवा के मुख्यमंत्री बोले- जरूरत पड़ने पर हम सोनाली फोगाट मामले की जांच CBI से कराने को तैयार

17) पंजाब में पकड़ी गई 190 करोड़ की हेरोइन तो केजरीवाल ने गुजरात को निशाना बनाकर कसा तंज, कहा – ‘इस धंधे का मालिक कौन?’

18) उत्तराखंड न्यूज : गुरुद्वारे में दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कनटेंनर ने मारी टक्कर, 7 की मृत्यु , कई घायल

19) इंडिया vs पाक , Asia Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हार्दिक-जडेजा की शानदार बल्लेबाजी

20) एशिया कप 2022 : पीएम मोदी ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई, कहा- आपने शानदार प्रदर्शन किया

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button