Kullu /lahul /KinnaurHimachal

*आनी विधानसभा क्षेत्र साढ़े चार सालों में सरकार ने रखा बिजली उपभोक्ताओं का ध्यान नए ट्रांसफार्मर हुए स्थापित, नई एलटी और एचटी लाइन का निर्माण नई योजनाओं पर हुआ कार्य, जीरो बिल से भी लोगों को राहत*

Tct
Tct chief editor

आनी विधानसभा क्षेत्र

साढ़े चार सालों में सरकार ने रखा बिजली उपभोक्ताओं का ध्याननए ट्रांसफार्मर हुए स्थापित, नई एलटी और एचटी लाइन का निर्माणनई योजनाओं पर हुआ कार्य, जीरो बिल से भी लोगों को राहत.

 

आनी, 1 सितम्बर

प्रदेश सरकार ने बीते साढ़े चार सालों में उपभोक्ताओं को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का बेहतर प्रयास किया है। बात व्यवस्था को दुरुस्त करने की हो या जीरो बिल द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने की, सरकार की ओर से कल्याणकारी निर्णय आम उपभोक्ताओं को राहत देने वाले रहे हैं। आनी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों की लागत के ट्रांसफार्मर, नई लाइन को बिछाना, पोल आदि बदलवाने पर करोड़ों रुपए खर्च किया गया है।

 

प्रदेश सरकार ने हाल ही में 125 यूनिट तक बिजली फ्री करने का जो निर्णय लिया है इसके चलते अब हजारों उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जीरो आ रहा है जोकि उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे रहा है।

 

आनी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत मंडल आनी बीते साढ़े चार सालों में 54 ट्रांसफार्मर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए। इस पर 3.38 करोड़ की लागत आई और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। लकड़ी के 1981 पोल बदलवाए गए और इसके स्थान पर लोहे के पोल लगाए गए। इस पर 3.63 करोड़ की लागत आई है।

3.68 करोड़ की लागत से 46 किलोमीटर नई एचटी लाइन का निर्माण किया गया है। इन सभी कार्यों से उपभोक्ताओं को बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है।

 

इसके अलावा 1.61 करोड़ की लागत से 32 किलोमीटर एलटी लाइन का निर्माण किया गया है। 63 करोड़ की लागत से बागीपुल में 66 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। निरमंड क्षेत्र के 11700 लोगों को इससे बिजली व्यवस्था दुरुस्त मिलेगी। 2 करोड़ की लागत से निरमंड के धनुधार में 22केवी का कंट्रोल प्वाइंट निर्मित किया गया है। इस निर्माण के पश्चात बिजली व्यवस्था सुचारू हुई है।

 

विद्युत मंडल आनी ने 1.43 करोड़ की लागत से 4218 नए सर्विस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। 17 लाख की लागत से नए 2119 नए इलेक्ट्रोमैकेनिकल मीटर लगाए गए हैं। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत आनी विद्युत मंडल के तहत 2 वर्षों में 1.28 करोड़ की लागत से 26.68 किलोमीटर सिंगल फेज एलटी लाइन, और 40 लाख की लागत से 7.31 किलोमीटर थ्री फेस लाइन का निर्माण किया गया है।

दलाश क्षेत्र के लिए 2.35 करोड़ की योजना स्वीकृत

दलाश क्षेत्र में भी सरकार बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने क्षेत्र में 2.35 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कंट्रोल प्वाइंट स्थापित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही मामले पर आगामी कार्रवाई की जानी है और योजना का शिलान्यास होना है। इससे क्षेत्र की करीब 5 पंचायतों की बिजली व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।

प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार आनी मंडल आम उपभोक्ताओं के हित में कार्य के लिए लगातार प्रयासरत है। आगामी समय में भी विद्युत मंडल उपभोक्ताओं के सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर है।

विजय ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल आनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button