Morning news

*Tricity times morning news bulletin 01 September 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 01 September 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 सितम्बर, 2022 गुरुवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |

भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है ऋषि पंचमी|

“आज गुरु दीक्षा प्राप्त करने के लिए सबसे उपयुक्त दिवस है.!पूजा पाठ को अपने नित्यकर्म मे लेकर चलने वालों के लिए गुरु धारण करने की सर्वोत्तम तिथि है”

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक और केरल के 2 दिवसीय दौरे पर, कई बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन

2) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो के निधन पर जताया शोक

3) आतंकियों जैसी वारदातें करने वाले गैंगस्टरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की तैयारी, पूरा नेटवर्क जड़ से खत्म करने का निर्देश

4) भारत-चीन के बीच डिवीजन कमांडर स्तर की वार्ता, LAC पर शांति बनाए रखने पर चर्चा हुई

5) अगर किसी भी राजस्थान के नेता को आलाकमान से कोई निर्देश मिलते हैं तो उसे वह निर्देश मानने होंगे। पायलट का बयान इसलिए अहम माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने गृह जिले जोधपुर में राजस्थान छोड़ने की बात कही थी।
6) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच सचिन पायलटट ने बड़ा बयान दिया है। पायलट ने कहा कि आलाकमान के कहने पर मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था

7) राजस्‍थान में बढ़ी सियासी गहमागहमी, अशोक गहलोत का साथ छोड़ सचिन पायलट के पाले में जाने लगे विधायक

8) राजस्थान में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच आलाकमान से मिले संकेत को देखकर पार्टी के विधायकों को लगता है कि पासा कभी भी पलट सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट सीएम बनाए जा सकते हैं।

9) “महाराष्ट्र में राजनीतिक फेरबदल की शुरुआत से ही शिवसेना के दोनों गुटों में तनातनी चल रही है। एक तरफ ठाकरे गुट, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का। अब दशहरा रैली के दौरान दोनों ही गुट अपनी ताकत का  प्रदर्शन करने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

10) 1966 में बालासाहेब ने इस रैली की शुरुआत की थी। उनके दमदार भाषणों के लिए इस कार्यक्रम को जाना जाता था। उद्धव ठाकरे नहीं चाहते की दशहरा रैली कैंसल हो।

11) पुत्र मोह में बिखरती कांग्रेस, हर राज्य में तैयार हैं ‘गुलाम नबी आजाद’

12) अपहरण के आरोप में घिरे मंत्री कार्तिक कुमार का इस्तीफा, CM नीतीश को सौंपा त्यागपत्र; कल ही बदला गया था विभाग

13) झारखंड के सियासी ड्रामे में आज एक और ‘क्लाइमेक्स’, शाम 4 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, रायपुर से आ रहे 4 मंत्री

14) शहर में दिनभर उमस भरी गर्मी से रहा बुरा हाल,शाम ढलते- ढलते बिजली की कड़कडा़हट के साथ भारी बरसात

15) एशिया कप: सूर्यकुमार के तूफान में उड़ा हॉन्गकॉन्ग, भारत ने सुपर-4 में बनाई जगह, कोहली का अर्धशतक

16) जपोरीजिया परमाणु संयंत्र का निरीक्षण करने यूक्रेन पहुंची संयुक्त राष्ट्र की टीम, आज वास्तविक स्थिति का करेंगे आकलन

17) भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने से बाज आए तुर्की : एस जय शंकर

18) चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने उड़ाई अमेरिका की खिल्ली और पूछा सवाल , कहा कि यूक्रेन को हथियारों की 5 बड़ी खेप बिलकुल मुफ्त और Taiwan को पहली खेप ही बीस मिलियन डालर की कीमत पर !

कहा खुद ही अशांति पैदा कर के हथियार बेचना और शीर्ष अर्थव्यवस्था बनना कहाँ की ईमानदारी है ?

चंडीगढ़: पीजीआई में पहली बार हृदय के मरीज की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई।

चंडीगढ़ ESI अस्पताल रामदरबार को 70 बेड से 300 बेड का करने का निर्णय लिया गया।

चंडीगढ़: मूसेवाला हत्याकांड के जांच अधिकारी अंग्रेज सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह गुरलाल सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मोहाली: ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) ने शहर को स्लम फ्री बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।सेक्टर-77 से करीब 100 झुग्गियों को हटाया गया।

मोहाली में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, चार मरीज मिले

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button