*Tricity times morning news bulletin 10 September 2022*
Tricity times morning news bulletin 10 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 सितम्बर, 2022 शनिवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है | भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है पूर्णिमा, सत्य व्रत, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, महालय श्राद्घ पक्ष तथा भाद्रपद पूर्णिमा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव पर माननीय हाइकोर्ट ने लगाई रोक ।
2) जिला सिरमौर : नाहन सूत्र, मृतक व्यक्ति को ही थमा दिए पदोन्नति के आदेश, स्वास्थ्य विभाग का कारनामा । बाकायदा तैनाती स्टेशन रिकांगपिओ प्रदान किया !
पदोन्नति देकर स्वास्थ्य शिक्षक से जिला शिक्षा एवं सूचना संप्रेषण अधिकारी (ग्रेड-दो, राजपत्रित) के पद पर तैनाती देकर रिकांगपियो अस्पताल में तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। जबकि उक्त व्यक्ति लगभग तीन महीना पहले संसार से जा चुका है
3) ज्वालामुखी माता मन्दिर के गर्भ गृह में श्रद्धालू अब नहीं ले सकेंगे नारियल
4) ऊना सूत्र : स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा एलोपेथीक फर्मासिस्ट के 27 पद अनुबन्ध आधार पर भरे जाएंगे… अगले हफ्ते आ सकती है अधिसूचना
5) ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस जिला कांगड़ा में अति शीघ्र खोलेगी साइबर क्राइम थाना । डीआईजी क्राइम सुमेधा
अन्य Tct समाचार :
1) पंजाब में माइनिंग बंद होने से बेरोजगार हो गए मिस्त्री, मजदूर और कई कारोबारी
पंजाब सरकार की तरफ से माइनिंग पर रोक लगने के कारण न सिर्फ आम लोग बल्कि सीमेंट-सरिया का कारोबार करने वाले और राज मिस्त्री व मजदूरी करने वाले लोग बोरोजगार होने के चलते परेशान हैं।
बन्द माइनिंग के चलते इक्का-दुक्का स्थानों पर ही कंस्ट्रक्शन के कार्य चल रहे हैं। यही नहीं जिन लोगों ने अपने पक्के मकान बनाने के कार्य पिछले 2-3 महीनों में शुरू किए थे उनके भी रेत-बजरी की किल्लत के चलते काम रूके पड़े हैं। भगवंत मान सरकार को कोसते हुए बरबस ही लोगों के मुंह से यह बात आम सुनने को मिलती है कि यह अच्छी आम आदमी पार्टी की सरकार आई है जिसने माइनिंग बन्द करके मिस्त्री मजदूर, रेत, सीमेंट, सरिया कारोबारी सबको परेशानियों से लड़ने के लिए मजबूर कर दिया है।
हिमाचल हरियाणा राजस्थान के क्रेशरों पर लगाया जाता है मनमर्जी का रेट
बंद स्टोन क्रेशरों के कारण रेत-बजरी के आसमान छू रहे रेटों के चलते हर कोई परेशान है। रेट बेतहाशा बढ़ने का कारण माइनिंग का बंद होना है। अब यहां यह बताना जरूरी है कि अगर इलाके में माइनिंग बंद है वो रेत-बजरी के रेट बढ़ कहां से रहे हैं ? पंजाब की सीमाओं के साथ राजस्थान हरियाणा हिमाचल प्रदेश में कुछ स्टोन क्रेशर संचालित हैं। अगर कोई अपनी जरूरत पूरी करने के लिए क्रेशरों पर रेत-बजरी ट्रैक्टर ट्राली से लेने जाता है तो वहां मनमर्जी के रेट लगाए जाते हैं। कुछ कारोबारियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मनमर्जी के रेट लगाने के कारण ही उन्हें वहां से लिए माल का बिल नहीं दिया जाता।
उक्त क्रेशरों की तरफ से हर रोज नए रेट से रेत-बजरी दी जाती है। कुल मिलाकर जो रेत की ट्राली ,, ,, के क्षेत्रों में 2000 के आसपास मिल जाती थी वह अब 7 हजार रुपए के आसपास तक मिलती है। कामाही देवी जैसे दुर्लभ पहाड़ी क्षेत्रों में तो यह रेट और भी ज्यादा अधिक हैं। हिमाचल के क्रेशरों से खरीदें माल का बिल नहीं मिलने के करण पंजाब अंदर माइनिंग विभाग द्वारा पकड़े जाने का डर हमेशा बना रहता है। कई बार तो हिमाचल के क्रेशरों पर भेजी ट्रैक्टर-ट्राली का माल खरीदने का नंबर भी दो तीन दिन तक नहीं आता। ऐसे में ड्राईवर का खर्चा भी बढ़ता है। कई कारोबारियों ने तो ऐसे बुरे हालातों से हाय तौबा करते हुए अपने कारोबार ही बंद करके रखे हुए हैं।
सरपंच प्रभात हैप्पी, पूर्व सरपंच दरमेश लकी अशोक गोपाल मनीराम अशीष गोपाल श्याम टीटू व अशोक चौधरी ने कहा कि यह ठीक है कि बंद माइनिंग से गरीब मजदूर लोगों को रोजगार के लाले पड़े हुए हैं। विकास कायों में इससे कठिनाइयां आ रही हैं। रेत बजरी की किल्लत से बहुत से निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। सरकार को माइनिंग संबन्धी जो भी नीति बनानी है उसे तुरंत बना कर जनता के आगे लाया जाए। क्योंकि इस वक्त काफी मजदूर के रोटियों के लाले पड़े खड़े हैं इस महंगाई के दौर में काम ना होने के कारण!
2) हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत मामले में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी को किया गिरफ्तार
आरोपी अधिकारी करनाल के अतिरिक्त प्रभार के साथ कुरुक्षेत्र में तैनात था
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी करनाल के अतिरिक्त प्रभार के साथ कुरुक्षेत्र में तैनात था।ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एचएसवीपी के एक कनिष्ठ अभियंता प्रद्युम्न को 31.08.2022 को एक शिकायतकर्ता को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 50000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।जांच के दौरान कनिष्ठ अभियंता के घर से 19.94 लाख रुपये की राशि बरामद हुई थी। साथ ही इस बात के भी सबूत सामने आए कि आरोपित द्वारा संपदा अधिकारी के साथ साजिश कर कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में बड़े पैमाने पर लोगों से रिश्वत की राशि वसूल की जा रही थी। इसी के तहत आरोपी संपदा अधिकारी को आज गिरफ्तार किया गया।राज्य विजिलेंस ब्यूरो थाना करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी अधिकारी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
3) डेपुटेशन पर अध्यापकों की भर्ती करने के लिए आयोजित किया जा रहा है टेस्ट
चंडीगढ़।हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा 20 सितम्बर 2022 को करवाया जाने वाला “सेंटा” (CENTA टेस्ट ) अब 27 सितम्बर 2022 को करवाया जायेगा। यह टेस्ट सरकारी स्कूलों से मॉडल संस्कृति स्कूलों में डेपुटेशन पर अध्यापकों की भर्ती करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया निदेशालय की ओर से इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
4)LAC से सैन्य वापसी को लेकर बड़ी खबर
गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से सैनिकों की वापसी जारी,
आज लद्दाख दौरे पर जा रहे आर्मी चीफ मनोज पांडे,
12 सितंबर तक पूरी हो जाएगी डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया
5) जैसलमेर: गृह मंत्री अमित शाह का जैसलमेर-जोधपुर दौरा
दौरे के दूसरे दिन आज तनोट माता मंदिर जाएंगे अमित शाह, सुबह 9:30 बजे तनोट माता मंदिर पहुंचेंगे अमित शाह, तनोट में सुबह 9:45 बजे विजय स्तंभ पर करेगे माल्यार्पण
6)केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा
भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक को करेंगे संबोधित, शाह का सुबह11:45 बजे जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम, ओबीसी मोर्चा….
7) हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हादसा
गणपति विसर्जन के दौरान 4 लोगों की मौत,
नहर में 8 लोग डूबे, 4 लोगों की मौत
8) हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत मामले में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी को किया गिरफ्तार
आरोपी अधिकारी करनाल के अतिरिक्त प्रभार के साथ कुरुक्षेत्र में तैनात था
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी करनाल के अतिरिक्त प्रभार के साथ कुरुक्षेत्र में तैनात था।ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एचएसवीपी के एक कनिष्ठ अभियंता प्रद्युम्न को 31.08.2022 को एक शिकायतकर्ता को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 50000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।जांच के दौरान कनिष्ठ अभियंता के घर से 19.94 लाख रुपये की राशि बरामद हुई थी। साथ ही इस बात के भी सबूत सामने आए कि आरोपित द्वारा संपदा अधिकारी के साथ साजिश कर कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में बड़े पैमाने पर लोगों से रिश्वत की राशि वसूल की जा रही थी। इसी के तहत आरोपी संपदा अधिकारी को आज गिरफ्तार किया गया।राज्य विजिलेंस ब्यूरो थाना करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी अधिकारी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
पंचकूला ;गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान पंचकूला में ट्रैक्टर से गिरकर महिला की मौत
चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के बाहर कॉलेज में विद्यार्थियों के 2 ग्रुपों में झड़प चुनावों के दौरान कमेंट करने पर हुई हाथापाई।
मोहाली :मेले में झूले हादसे की रिपोर्ट में कहा गया कि मेले में लगाए गए इक्विपमेंट की पहले जांच नहीं करवाई गई थी 12 घंटे बाद एफ आई आर दर्ज प्रबंधक फरार पुलिस तलाश में जुटी..