*NKSDचांद पब्लिक स्कूल पालमपुर की छात्रा सेजल गौतम ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर रचा इतिहास*
चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर की छात्रा सेजल गौतम ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर रचा इतिहास, माता काजल और पिता आशीष व स्कूल का नाम किया रोशन।
NKSD चांद पब्लिक स्कूल घुग्गर-पालमपुर की प्लस टू की छात्रा सेजल गौतम ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा है।
सेजल की माता श्रीमती काजल और पिता श्री आशीष गौतम जोकि पालमपुर में ड्रीम इंटरनेशनल के मालिक हैं, को अपनी इस बहादुर, होनहार और प्रतिभावान बेटी पर गर्व है। सेजल ने अपनी हिम्मत और हौंसले से अपने माता-पिता, स्कूल चांद पब्लिक स्कूल के नाम को चार चांद लगा दिए। जैसा कि सेजल स्कूल का नाम है चांद पब्लिक स्कूल वैसा ही कारनामा करके इन्होंने चांद पब्लिक स्कूल का नाम को चार चांद लगा दिए।
स्कूल के प्रिंसिपल श्री विनीत शर्मा ने हिंदी अपने संदेश में कहा कि सज्जन ने अपने स्कूल का ना केवल नाम रोशन किया है बल्कि उसने पालमपुर शहर का नाम भी रोशन किया है।
विनीत शर्मा ने बताया कि सेजल के परिश्रम, लग्न और प्रतिभा को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि वह अवश्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम अवश्य रोशन करेगी। उन्होंने सेजल के माता पिता स्कूल के स्टाफ की भी भूरी भूरी प्रशंसा की है।
उल्लेखनीय है कि सेजल की मोटिवेशन उसके कोच श्री निखिल गौतम ने की है और उसे आगे लाने का श्रेय वह स्कूल की फिज़िकल एजुकेशन टीचर श्रीमती अंशु शर्मा को देती हैं जिन्होंने उसे पावर लिफ्टिंग में कुछ विशेष मुकाम हासिल करने हेतु निरन्तर प्रेरित किया और पूरा मार्गदर्शन किया।
पिछले कुछ अरसे पहले पावर लिफ्टिंग कंपीटिशन इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन (Indian Power Lifting Federation) द्वारा विला कैमीलिया पालमपुर में आयोजित किया गया था जिसमें सेजल का अगले स्तर के लिए चयन हुआ था। उन्होंने अपने इस चैन को बहुत ही उत्साह से लिया तथा दिन रात एक कर के इस चैंपियनशिप को जीतने की ठान ली थी और मैं अपने हिसाब में सफल भी हुई और उम्मीद है आने वाले समय में वहां पालमपुर का नाम को और भी चार चांद लगाने की कोशिश करेंगी।