*गोलोक एक्सप्रेस में आइए दुख दर्द भूल जाइए एबीसीडी की भक्ति में लीन होकर नित्य आनंद पाइए*
प्रिय पाठको
पिछले कुछ लेखों में हमने संपूर्ण स्वास्थ्य और संपूर्ण खुशी नामक मॉडल पर विस्तार से चर्चा की है जिसमें हमने जाना की संपूर्ण स्वास्थ्य के पांच अंग है और सभी अंगों में संतुलन बनाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव अनुभव कर सकते हैं |
इसी दिव्य पथ पर चलते हुए गोलोक एक्सप्रेस ने आध्यात्मिक स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक और मॉडल बनाया है जिसका नाम है —अध्यात्म जीवन के चार स्तंभ
1. सत्संग
2. साधना
3. सेवा
4. सदाचार
सत्संग—–
सत्-> पूर्ण सत्य जिसका अर्थ है ईश्वर
संग-> साथी
सत्संग अर्थात अध्यात्मिक लोगों का संग| प्रौद्योगिकी या मित्र के रुप में कोई भी संग,जो हमें भगवान की ओर आगे बढ़ने को प्रेरित करता है , सत्संग कहलाता है | यह एक मंदिर में घर बैठे हुए यूट्यूब पर , पवित्र गीत या आध्यात्मिक वीडियो को देख व सुनकर और फेसबुक पर आध्यात्मिक उदाहरण पढ़कर आदि कई तरीकों से किया जा सकता है |
यदि कोई मंदिर में सत्संग में भाग ले रहा है, लेकिन वहां दूसरों के बारे में गपशप करने में व्यस्त है, तो यह वास्तविक अर्थों में सत्संग नहीं है | दूसरी ओर , यदि कार्यस्थल में कोई व्यक्ति किसी सहकर्मी को भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहा है तब यह एक सत्संग है, हालांकि कार्यालय में अन्य सभी सहयोगियों को यह एक सामान्य बातचीत लगती है |
प्रिय पाठको अगले लेख में हम सत्संग से होने वाले लाभ यानी की सत्संग का हमारे जीवन पर क्या क्या प्रभाव पड़ते हैं ?, सत्संग किस प्रकार हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं?,खासकर ऑनलाइन सत्संग के क्या-क्या लाभ है ? सत्संग किस प्रकार भगवान के साथ हमारा संबंध मजबूत करने में मदद करता है ?आप भी मेरी तरह किस प्रकार घर बैठे बैठे ऑनलाइन सत्संग का लाभ उठा सकते हैं , के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे | इसलिए अगर आप भी हमारी तरह घर बैठे बैठे सत्संग श्रवण कर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं , तो यूट्यूब पर गोलोक एक्सप्रेस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए , आपको सोमवार से शुक्रवार सुबह 5:30 से 6:00 a.m.लाइव सत्संग मिलेगा , जिसमें सोमवार को महान कवियों द्वारा रचित दोहों की व्याख्या की जाती है, मंगलवार को रामायण की कथा तथा बुधवार, वीरवार और शुक्रवार को श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन करवाया जाता है तथा शनिवार और रविवार को रात 8:00 बजे समग्र शिक्षा के ऊपर सत्संग करवाया जाता है | आप फेसबुक पर भी गोलोक एक्सप्रेस पेज पर जाकर सत्संग का लाभ उठा सकते हैं तथा 701 802 6121 पर भी संपर्क करके अपने वक्त और सुविधा अनुसार घर बैठे बैठे श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन कर सकते हैं|
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/W3Gs1J_LV5g
गोलोक एक्सप्रेस में आइए दुख दर्द भूल जाइए एबीसीडी की भक्ति में लीन होकर नित्य आनंद पाइए 🙏🙏🙏