*पंजाब_के_मुख्यमंत्री_भगवंत_मान_आरोपों_के_घेरे_मे* लेखक :-पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत*
22 सितंबर 2022– (#पंजाब_के_मुख्यमंत्री_भगवंत_मान_आरोपों_के_घेरे_मे) –
पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही भगवंत मान पर उनके विरोधियों और आलोचकों द्वारा उनके ऊपर शराब पीने और शराब पी कर शराबी हो जाने के आरोप लगते रहे है। आम आदमी पार्टी द्वारा उन्हे पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के पीछे हिचकिचाहट का भी उनकी शराब की लत को कारण बताया जा रहा था। खैर अभी एक बार फिर से वह शराब को लेकर आरोपो के घेरे मे है। आरोप है कि वह अपने सरकारी दौरे पर जर्मन गए थे और वापसी मे उन्हे उनके शराबी हो जाने के कारण जहाज से उतार दिया गया। हालांकि इस बात की कहीं से भी और किसी भी अधिकृत ऐजंसी ने पुष्टी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है। सोशल नेटवर्किंग पर जर्मन टाइम की एक खबर को वायरल किया जा रहा है। मजेदार बात है कि साथ ही उस खबर के नकली होने की रिपोर्ट भी वायरल हो रही है।
भगवंत मान एक बहुत ही बड़े पद पर आसीन है। वह विदेश की धरती पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, यदि यह खबर सच है तो यह बहुत ही गंभीर मामला है और यदि यह झूठ है तो भी यह अति गंभीर मामला है, क्योंकि संविधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति के इस प्रकार चरित्र हनन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। वैसे यह भी आश्चर्यचकित करने वाली बात है कि अभी तक पंजाब सरकार की ओर से इस घटना के विषय मे आधिकारिक खंडन नहीं आया है। मुख्यमंत्री जी के साथ सहयात्री पंजाब सरकार के अधिकारियों ने भी न इसका खंडन किया है और न ही पुष्टी की है। अच्छी खबर यह है कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस सारे विवाद की लुफतांजा एयर लाइन से रिपोर्ट तलब की जाएगी। मेरे विचार मे यह बहुत जरूरी भी है। सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए। कभी कभी इस प्रकार की अफवाहों पर इसलिए भी विश्वास कर लिया जाता है क्योंकि कथन है “बद से बदनाम बुरा होता है” । इसकी रिपोर्ट आना भगवंत मान के भी हित मे है। यदि यह झूठ है तो आधिकारिक रिपोर्ट के आने से स्थिति साफ हो जाएगी और यदि सच है तो मान को देश से माफी मांगनी होगी और अपने मे सुधार करना होगा। जब तक रिपोर्ट नहीं आती इस सारी खबरों को न सच माना जा सकता है और न ही झूठ।
#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।