*Tricity times morning news bulletin 29 September 2022*
Tricity times morning news bulletin 29 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 सितम्बर, 2022 गुरुवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है | आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है वरद चतुर्थी |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या के चौक का हुआ नामकरण, पीएम मोदी बोले – कला जगत से जुड़े लोगों के लिए रहेगा प्रेरणा स्थल… बेहद खूबसूरत बना है यह चौक
2) लता दीदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- वह मां सरस्वती की एक ऐसी साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया
3) कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सस्पेंस धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. अब खबर आ रही है कि अशोक गहलोत चुनाव के लिए नामांकन कर सकते हैं. वो सोनिया से भी मिलेंगे
4) दिग्विजय सिंह लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, जल्द दाखिल करेंगे नामांकन; क्या गांधी परिवार का है समर्थन
5) गहलोत झुकेंगे या फिर पायलट करेंगे CM पद का त्याग; क्लीनचिट के बाद बदले समीकरण
6) गहलोत – पायलट आज दिल्ली में , सोनिया मुलाकात के बाद लगाएंगी दोनों के सियासी भविष्य पर मुहर
7) गहलोत को क्लीन चिट देने के पीछे कांग्रेस का है बड़ा प्लान! ‘जादूगर’ या पायलट कौन झुकेगा?
8) गहलोत ने विधायकों से बोला All is Well, सोनिया पर भरोसा रखने की अपील
9) मुफ्त राशन की स्कीम तीन महीने के लिए फिर बढ़ी, केंद्रीय कर्मचारियों को भी डीए का दिवाली गिफ्ट
10) दिल्ली समेत तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, सरकार ने बताया 10 हजार करोड़ निवेश का प्लान
11) कांग्रेस हमेशा से सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है’, पीएफआई प्रतिबंध के बाद बोले जयराम रमेश
12) देश में फिर बढ़े कोरना के केस, 24 घंटे में 3615 नए मामले, 22 की मौत
13) करप्शन केस में गिरफ्तार AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राहत, कोर्ट ने दी जमानत
14) नहीं थम रही बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 57,000 तो निफ्टी 17,000 के नीचे गिरकर हुआ बंद
15) अमेरिका-रूस तनाव पर बड़ी खबर, अमेरिका ने रूस से अपने नागरिकों को बुलाया, तुरंत रूस छोड़ने की एडवाइजरी की जारी!
16) मुख्यमंत्री गहलोत कुछ देर में होंगे CMR से रवाना, स्टेट हैंगर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री गहलोत, विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे CM अशोक गहलोत!
CM गहलोत CMR से दिल्ली रवाना
17) केरल से दिल्ली आ रहे दिग्विजय सिंह
केसी वेणुगोपाल भी आ रहे हैं दिग्विजय सिंह के साथ, राजस्थान के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी आ रहे हैं साथ, कोझिकोड एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में बैठे हैं तीनों नेता
18) सावधान हो जाओ दुनियां वालो !Covid 19 के बाद इसका भी बाप Khosta 2 वायरस आपको डराने दहला देने को आ रहा है!
बेहद जटिल है इसकी संरचना
कोई दवा इस पर काम नहीं करेगी कोरोना महामारी का प्रकोप अभी दुनिया भुला नहीं पाई है. प्रतिदिन कोरोना के मामले में अब भी सामने आ रहे हैं. इस बीच एक नई स्टडी में रूसी चमगादड़ों में S-CoV-2 जैसा ही Khosta-2 वायरस सामने आया है. चिंता की बात यह है कि यह वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है. वर्तमान में मौजूद COVID-19 की सभी वैक्सीन इस पर कारगर साबित नही होंगीं. अमेरिका में वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने Khosta-2 बैट वायरस से स्पाइक प्रोटीन की खोज की है.
रूसी चमगादड़ों में मिला वायरस……
शोधकर्ताओं ने नोट किया कि जब 2020 के अंत में रूसी चमगादड़ों में पहली बार Khosta-1 और Khosta-2 वायरस की पहचान की गई थी, तो शुरू में ऐसा लगा कि इंसानों को इनसे कोई खतरा नहीं है. लेकिन बाद में की गई स्टडी में इसके जोखिमों के बारे में भी पता चला है. इसे लेकर वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी को आगे बढ़ाते हुए यह जानने की कोशिश की कि वर्तमान में मौजूद कोरोना वैक्सीन इस वायरस पर कारगर हैं या नहीं ?
19) RBI के 500 और 2000 के 1680 करोड़ से ज्यादा करंसी नोट सर्कुलेशन से गायब; इन नोटों की वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपए
20) बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार आशा पारेख का नाम दादा साहेब फाल्के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है..
21)… 2 दिन के गुजरात दौरे पर PM मोदी, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-लोकार्पण
22) गांधीनगर-मुंबई के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी कवच तकनीक से लैस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
23) पीएम मोदी कैबिनेट ने लिए 3 बड़े फैसले, मुफ्त राशन, कर्मचारियों के डीए और रेलवे स्टेशनों पर निर्णय
24) CDS: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए सीडीएस, जनरल बिपिन रावत के बाद दूसरी नियुक्ति
25) आर वेंकटरमणि देश के नए अटॉर्नी जनरल बनाए गए, तीन साल के लिए हुई नियुक्ति
26) महंगाई की जड़ मोदी! कांग्रेस का BJP पर कटाक्ष- केंद्र की दमन नीतियों के कारण गरीब का हो रहा शोषण
27) दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत, आज करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात; कहा- होती रहती हैं छोटी-मोटी घटनाएं
28) ये हमारी पार्टी की परम्परा आज भी है, 50 साल से देख रहा हूँ, नबर वन जो होता है कांग्रेस प्रेसिडेंट, इंदिरा जी के वक्त से मैं देख रहा हूँ, राजीव जी के वक्त से मैं देख रहा हूँ, चाहे नरसिम्हा राव जी थे, सोनिया गांधी जी कांग्रेस प्रेसिडेंट हैं, हमेशा कांग्रेस के अंदर डिसिप्लिन है
29) कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने केरल में कहा कि राजस्थान में ड्रामा नहीं है, एक-दो दिन में सब साफ हो जाएगा। मीडिया इसे नाटक के रूप में देख सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को हम बहुत लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे हैं। यह दो दिनों में आसानी से समाप्त हो जाएगा।
30) दिग्विजय बनाम थरूर की ओर बढ़ रहा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, दिल्ली दरबार में गहलोत की हाजिरी का इंतजार
31) ‘प्रियंका वाड्रा हैं, गांधी परिवार की सदस्य नहीं’, कांग्रेस सांसद बोले- वे अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार बनें
32) राकेश टिकैत का नए आंदोलन का ऐलान, दिल्ली के बार्डरों पर हुए आंदोलन की तारीख पर करेंगे बड़ा जमावड़ा
33) अर्शदीप-चाहर के कहर के बाद सूर्यकुमार-राहुल के अर्धशतक से जीता भारत, द.अफ्रीका को आठ विकेट से हराया
34) अडानी ग्रुप के शेयर टूटे तो अरबपतियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर लुढ़क गए गौतम अडानी
35) रूस ने अपने 5 वीं पीढ़ी के घातक स्टेल्थ फाइटर विमान सुखोई 57 को यूक्रेन के खिलाफ उतारा ! सुपर सोनीक मिसाइल भी युद्ध में जोड़ी गई.!
एकाएक रूस का पलड़ा हुआ भारी