Bilaspur/Hamirpur/Una
*स्वाभिमान पार्टी ने वम्ब आश्रम जाहू के सन्त बाबा कर्म चन्द जी को प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया*
स्वाभिमान पार्टी द्वारा वम्ब आश्रम जाहू के सन्त बाबा कर्म चन्द जी को प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया गया। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि घुमारवीं तहसील के दायरा गांव मे फरवरी 1980 में जन्मे बाबा कर्म चन्द जी 17 बर्ष की अल्प आयु में विरक्त होकर संत हो गए थे। राजनीति के गिरते स्तर से चिंतित बाबा जी ने सक्रिय राजनीति का निर्णय लेकर स्वाभिमान पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है तथा उन्हे विधिवत नियुक्ति पत्र दे दिया है । बलदेव राज ने बताया कि बाबा कर्म चन्द जी संगठन विस्तार के लिए प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगें तथा विधान सभा चुनावों के लिए हमीरपुर यथा विलासपुर जिलों में पार्टी के कार्य विस्तार के लिऐ अधिक समय लगाऐंगे।