Morning news

*Tricity times morning news bulletin 11 October 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*

Tct

Tricity times morning news bulletin 11 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अक्टूबर, 2022 मंगलवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |
कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) तीन महीने के लंबे अन्तराल के बाद फिर कीव पर रूस का हमला, यूक्रेन के कई शहरों में पुतिन की सेना ने दागी 75 मिसाइलें

2) यूक्रेन पर मिसाइल हमले में सैकड़ों नागरिकों की मौत, जमींदोज बंकर तक हुए तबाह, कई शहरों में बिजली कटी, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की पुष्टि

3) मुलायम सिंह यादव का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

4) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने उन्हें ‘धरती पुत्र’ कहकर संबोधित किया

5) सैफई में मुलायम का अंतिम संस्कार, PM मोदी ने गुजरात जनसभा में 7 मिनट याद किया, कहा- कितना बड़ा दिल था, पीएम मोदी ने याद किया मुलायम सिंह का ‘अटल’ आशीर्वाद; बताया अमानत

6) पीएम मोदी बोले- गुजरात ‘शहरी नक्सलियों’ को राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद करने नहीं देगा

7) नए रूप में गुजरात में घुसना चाह रहे नक्सली, विदेशी ताकतों से नाता; पीएम मोदी का किस पर निशाना?

8) मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक, CM योगी बोले- नेता जी का निधन अत्यंत दुखदाई.
9) भारत को कई सालों तक नहीं दिए गए हथियार’, जयशंकर ने एक-एक कर लगाई पश्चिम देशों की क्लास

10) जब भगवान राम और महाराणा प्रताप ने त्याग दिया जातिवाद, तो हम क्यों दे रहे बढ़ावा – आरएसएस

11) गुजरात AAP प्रमुख ने पीएम मोदी को कहा नीच, भाजपा बोलीं- मणिशंकर अय्यर और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं.
12) चुनाव से पहले बढ़ीं AAP की मुश्किलें, अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष को महिला आयोग का नोटिस

13) संजय राउत को राहत नहीं, पात्रा चॉल घोटाला मामले में 17 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

14) नाम-निशान कुछ भी हो, तेवर शिवसेना वाला ही रहेगा; EC के ऐक्शन पर बोले संजय राउत
15) उद्धव ठाकरे व शिंदे गुट ने सौंपे पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न, अब चुनाव आयोग लेगा फैसला
16) वसुंधरा राजे का गहलोत पर तीखा हमला, बोलीं- राजस्थान में दो साल से चल रहा ‘कुर्सी का खेल’

17) ‘राजस्थान में कोई लड़ाई नहीं, मिलकर सरकार बनाएंगे’, अशोक गहलोत ने दिए सुलह के संकेत

18) बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 17250 के नीचे,

Tct विस्तृत
1)) नई दिल्ली: कभी दूसरों से मांगा था प्लेन का हिसाब, गुजरात में हवाई यात्रा की तो लोगों ने केजरीवाल से पूछा- किसका है जहाज

नई दिल्ली। इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में कोई नेता यह सोचे कि आज जो चाहे बयान दे सकता है और आगे चलकर अपने बयान से अलग व्यवहार करेगा और लोग उसके पहले के बयान को भूल जाएंगे तो वह गलत है। लोग उससे पहले के बयान के लिए सवाल पूछे बिना नहीं रहते। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।

राजनीति की शुरुआत के दिनों अरविंद केजरीवाल सादगी की बड़ी-बड़ी बातें करते थे और बीजेपी, कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों से उनके खर्च के बारे में सवाल करते थे। आज वही सवाल लोग उनसे पूछ रहे हैं। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आप के कई नेता जनसभाएं कर रहे हैं। आप के चुनाव अभियान में विमान का इस्तेमाल भी हो रहा है।_

हवाई जहाज पर हो रहा कितना खर्च ?

इसके चलते सोशल मीडिया पर केजरीवाल के पुराने वीडियो शेयर किए जा रहे हैं और उनसे सवाल किए जा रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो अंकुर सिंह नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में भगवंत मान एक विमान से उतरते दिख रहे हैं। इसके साथ केजरीवाल का पुराना वीडियो भी जोड़ा गया है। वीडियो में केजरीवाल बोल रहे हैं, “एक मुद्दा है। आप निजी हेलिकॉप्टर और निजी हवाई जहाजों में घूमते हैं। आपके पास कितने हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर हैं? ये किसके हैं? आपने ये पैसे देकर लिए हैं या उन्होंने आपको फ्री में दिए हैं? आपकी हवाई जहाज की यात्राओं पर कितना खर्च आता है?” इस वीडियो के साथ ही यूजर ने सवाल किया है, “हवाई जहाज किसके हैं केजरीवाल जी ? कितना खर्च होता है ?

2) दिल्ली सरकार ने एक साल से भी कम समय में लगाए 1000 ईवी चार्जर, अगले 3 सालों में 18,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना

केंद्रीय सरकार इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों पर काफी ध्यान दे रही है। सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित भी रही है और साथ में कई तरह की सुविधाएं भी दे रही है। सरकार ने एक साल से भी कम समय में 1,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। ईवी चार्जर के लिए सिंगल विंडो सुविधा नवंबर 2021 में शुरू की गई थी। अगले 3 सालों में सरकार 18,000 ऐसे केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है।
सरकार ने शहर में निजी और सैमी पब्लिक स्थानों में ईवी चार्जर के लिए सिंगल विंडो सुविधा स्थापित की थी, जिसमें अपार्टमेंट, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, संस्थागत भवन, किराना स्टोर, दुकानें और मॉल जैसे कई स्थान शामिल हैं। ये कंपनियां लगाती हैं ईवी चार्जर
राष्ट्रीय राजधानी में बिजली देने वाली तीन कंपनिया हैं – बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल)। यही कंपनीज ईवी चार्जर लगाती हैं। सरकार ने एक साल से भी कम समय में 1,000 ईवी चार्जर स्थापित किए, जिसमें बीआरपीएल ने 315 स्थानों पर 682, बीवाईपीएल द्वारा 70 स्थानों पर 150 और टीपीडीडीएल द्वारा 50 स्थानों पर 168 चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं। दिल्ली सरकार इन 1,000 चार्जिंग पॉइंट्स पर सब्सिडी के रूप में 60 लाख रुपये खर्च कर रही है।

3) गुजरात में AAP को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए केजरीवाल के 200 कार्यकर्ता,

गुजरात में आम आदमी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने भी दो सौ नेताओं के पार्टी में शामिल होने का दावा किया है. पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी में पदाधिकारी रहे 15 लोगों ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है. उनके साथ जामनगर इलाके के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं ने भी अब भाजपा का झंडा उठा लिया है. इन सभी लोगों ने दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के धर्म परिवर्तन संबंधी एक बयान से आहत होकर आम आदमी पार्टी से रिश्ता तोड़ लिया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति से आकर्षित होकर पार्टी का दामन थामा है!

जामनगर में बीजेपी चीफ रमेश मुंगरा ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह खुद पार्टी में शामिल होने आए आम आदमी पार्टी के नेताओं को भगवा चोला पहना रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यह सभी नेता और कार्यकर्ता अब तक आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बयान से इनकी भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले किसी भी नेता का नाम नहीं बताया. उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रानिल राजगुरु ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. कहा कि वीडियो में दिख रहा कोई व्यक्ति कभी आम आदमी पार्टी में नहीं रहा. इसके अलावा भी अब तक लोग पार्टी में शामिल हुए हैं, किसी ने छोड़ा नहीं है

AAP ने भी शामिल कराए थे दो सौ लोग

हाल ही में आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस और भाजपा से टूटकर दो सौ से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं ने अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इस वीडियो के साथ पार्टी ने सभी नेताओं के नाम भी बताए थे. इसमें कहा था कि दिल्ली के विकास और यहां आम आदमी को मिल रही सुविधाओं को देखते हुए लोगों ने आम आदमी पार्टी से जुड़ने का क्रम शुरू कर दिया है!

गुजरात में चल रही चुनावी गहमा गहमी

निकट भविष्य में गुजरात विधान सभा के चुनाव होने हैं. अभी तक भले ही चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन भाजपा और मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी AAP ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ करीब एक महीने पहले से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल गुजरात में डेरा डालकर बैठे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी अब गुजरात गौरव यात्रा निकालने का फैसला किया है. इसके लिए रूट निर्धारित कर दिए गए हैं!

5) नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, 144 सीटों को लेकर बनाया मेगा प्लान

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव 2024 में अभी दो साल से ज्‍यादा का समय है, लेकिन भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने मिशन 2024 का खाका तैयार कर लिया है और तय किया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उसे जिन सीटों पर हार मिली थीं, वहां पर पीएम मोदी की मेगा रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पार्टी ने ऐसी 144 सीटें चिह्नित की हैं, जहां पर 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा दूसरे या तीसरे नंबर पर आई थी। पार्टी अपने मिशन को लेकर काफी गंभीर है और सभी मंत्रियों को इन सीटों की जिम्‍मेदारी पहले ही दे दी गई है।

अमित शाह भी करेंगे इन सीटों का दौरा

गृह मंत्री अमित शाह ने पिछली समीक्षा बैठक में कई मंत्रियों को इन सीटों का दौरा न करने के लिए क्लास लगाई थी। इन सीटों को भाजपा अगले चुनाव में जीतना चाहती है ताकि मौजूदा सीटों पर नुकसान की भरपाई हो सके।मंत्रियों के प्रवास के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह भी देश भर में ऐसी सीटों का दौरा कर रहे हैं। वहीं तीसरे चरण में खुद पीएम मोदी प्रचार की कमान संभालेंगे और इन सीटों पर उनकी विशाल रैलियां कराने का फैसला किया गया है।

सोनिया, मुलायम की सीटों पर भाजपा की नजर

इन 144 सीट में वे सीट भी हैं, जिनका प्रतिनिधित्व विपक्षी दलों के पास है। इनमें उत्तर प्रदेश की राय बरेली (सोनिया गांधी, कांग्रेस) और मैनपुरी (मुलायम सिंह यादव, सपा) सीट शामिल है। इसके अलावा महाराष्ट्र की बारामती (सुप्रिया सुले, राकांपा), पश्चिम बंगाल की यादवपुर (मिमी चक्रवर्ती, तृणमूल), तेलंगाना की महबूबनगर (श्रीनिवास रेड्डी, टीआरएस) और मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा (नकुल नाथ, कांग्रेस) सीट शामिल है।

भाजपा ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीट पर जीत हासिल की थी। जानें- भाजपा की क्या है रणनीति:

इन सीटों को जीतने की रणनीति बनाने के लिए भाजपा आलाकमान ने एक समिति भी बनाई है जो इन सीटों से जुड़े मुद्दों, समस्याओं, लाभार्थियों आदि की विस्तृत जानकारी जुटा रही है, ताकि प्रचार के दौरान इनका इस्तेमाल किया जा सके।

2019 में भी मिला था फायदा

गौरतलब है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत की सरकार बनाई थी। उस चुनाव में भी बीजेपी ने इसी तरह का मास्टर प्लान तैयार किया था। भाजपा को उस प्लान का फायदा भी मिला था। तब 2019 में भाजपा ने 2014 की 282 सीटों की तुलना में 300 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

6) नई दिल्ली: संवैधानिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दें’, राज्यपाल को इसलिए CM मान को देनी पड़ी नसीहत

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान के शामिल नहीं होने का मामला बढ़ता जा रहा है. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन किया था, लेकिन वह स्पष्ट रूप से किसी मजबूरी के कारण नहीं आए हैं. उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद आप ने पुरोहित की टिप्पणियों को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण कहा है. राष्ट्रपति बनने के बाद मुर्मू शनिवार को पहली बार चंडीगढ़ पहुंचीं थीं

पुरोहित ने कहा, ‘मान को इस स्वागत कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने (मान ने) इसे स्वीकार भी किया था. उनकी कुछ मजबूरियां हो सकती हैं. राज्यपाल के आनुसार मान ने स्वयं आने के बजाय एक प्रतिनिधि भेज दिया. उन्होंने कहा, कोई कितना भी व्यस्त क्यों न हो, मुझे लगता है कि किसी की संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करना महत्वपूर्ण है

पहली बार चंडीगढ़ पहुंची थीं राष्ट्रपति मुर्मू

कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पुरोहित के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यपाल ने राजभवन के मंच से एक राजनीतिक मुद्दा उठाया. एक बयान में, अरोड़ा ने कहा कि मान का एक पूर्व-नियोजित कार्यक्रम था और इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति के स्वागत के लिए उन्हें प्रतिनियुक्त किया था. अरोड़ा ने कहा कि पांच अन्य कैबिनेट मंत्री और सभी वरिष्ठ नौकरशाह इस कार्यक्रम में शामिल हुए. राष्ट्रपति सुखना झील में भारतीय वायु सेना के हवाई करतब देखने के लिए चंडीगढ़ में थीं

प्रोटोकॉल के तहत सीएम का होना अनिवार्य

एयरफोर्स डे के मौके पर पहली बार प्रेसिडेंट मुर्मू चंडीगढ़ पहुंचीं थीं. उनके सम्मान में पंजाब राजभवन में शाम छह बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंच से बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि हरियाणा की तरफ से राष्ट्रपति का अभिनंदन करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल उपस्थित हैं लेकिन पंजाब और चंडीगढ़ की तरफ से वह राष्ट्रपति का धन्यवाद करेंगे. ये मामला बढ़ता जा रहा है. दरअसल, प्रोटोकॉल के तहत किसी भी राज्य में अगर राष्ट्रपति पहुंचता है तो वहां के सीएम को उनकी अगुवाई करनी होती है. मगर पंजाब सीएम भगवंत मान उनको रिसीव करने नहीं पहुंचे थे. इसके पीछे का कारण उनकी व्यवस्तता बताया गया. इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करना महत्वपूर्ण है!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button