HimachalMandi/ Palampur/ DharamshalaMorning newsताजा खबरेंदेश

PM Modi Writes :*Tricity times morning news bulletin 03 May 2024*

PM Modi writes his thoughts on India's future after 45-hour meditation

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 03 May 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 जून, 2024 सोमवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |- ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है वैष्णव अपरा एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Today is the world cycle day… Tricity times wishes it’s readers for the same

Tricity times himachal pradesh news

1) एक्जिट पोल से नहीं वोटों की वास्तविक गिनती से बनती हैं सरकारें : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू

2) अगर ईवीएम वोटिंग मशीन के साथ किसी भी किस्म की छेड़छाड़ नहीं की हुई होगी तो चौंकाने वाले और काँग्रेस के पक्ष में होंगे चुनाव नतीजे , विक्रमादित्य सिंह की ही होगी जीत’ ! हमने धरातल पर की है मेहनत : प्रतिभा सिंह

3) हिमाचल प्रदेश बाई इलेक्शन
राजनीतिक उथल-पुथल भरे उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों धर्मशाला, कुटलैहड़ तथा सुजानपुर आदि सीटों पर मतदाताओं में रहा बहुत अधिक उत्साह ! प्रदेश में उपचुनाव वाली सीटों पर मतदाताओं में ज्यादा उत्साह दिखा। प्रदेश में छह विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में इस बार लाहौल-स्पीति में 2022 विस चुनाव में हुए मतदान का पुराना रेकॉर्ड टूट गया। जिला में 74 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2022 के विस चुनाव में यहां 73 प्रतिशत मतदान हुआ था । साल 2022 के विधानसभा चुनाव में लाहौल से 11,881 और स्पीति में 6,414 मत पड़े थे। 15 महीने बाद हुए उपचुनाव में जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्रों सुजानपुर तथा बड़सर में भारी वोटिंग हुई है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले सुजानपुर और बड़सर में अधिक वोटिंग हुई है। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव के परिणामों का दोनों पार्टियों को बेसब्री से इंतजार है.!

4) डमटाल , ठाकुरद्वारा साधू तथा साध्वी पर दराट से जानलेवा हमला ! उक्त घटना सुबह 6 बजे घटित हुई जब साधू बाबा अपनी भूमि के एक शहतूत के पेड़ की टहनियां काटने के लिए गए थे ! घायल साधु की चीख सुनकर साध्वी उन्हें बचाने के लिए लपकी, जिस पर आरोपी ने उन पर भी बिना दया दिखाए उसी दराट से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया !
साध्वी ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और पुलिस थाना पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई,

जिसके बाद पुलिस ने साधु साध्वी को इंदौरा अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने साधु को तत्काल नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया.! मामले की खबर लिखे जाने तक पुलिस अपने काम पर लगी हुई थी.!

5) ऊना : ऊना आने वाली तीन पैसेंजर रेलगाड़ियां हुईं रद्द, हिमाचल एक्सप्रेस भी 11 घंटे की देरी से पहुंची

6) ऊना : चुनाव ड्यूटी के दौरान सस्पेंड हुए कर्मचारी किए जाएं बहाल
दौलतपुर : लेक्चरर स्कूल न्यू संघ के जिला प्रधान सुनीत राणा एवं महासचिव रविद्र सिंह गुलेरिया ने बयान जारी कर के कहा कि शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने अपनी चुनावी ड्यूटी को पूरी कर्मठता के साथ अंजाम दिया है। अगर कहीं इवीएम इत्यादि के संचालन को लेकर कोई गलती अध्यापकों से हुई भी है, तो उसके लिए प्रशासन को इतनी अधिक कड़ाई से भी पेश नहीं आना चाहिए। ऐसे में किसी निरीह कर्मचारी को सस्पेंड कर देना कोई अच्छी बात नहीं है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीसियों अनुभवी एवं उच्च प्रभाव वाले कर्मचारियों ने सिफारिश का इस्तेमाल कर अपनी चुनावी ड्यूटी तक कटवा ली थी, जिस कारण बहुत सारी ड्यूटी पार्टियों में अनुभवहीन या कम अनुभवी कर्मचारी भेजे गए, जिनके सहारे इलेक्शन करवाना बड़ा कठिन कार्य था और चूक होना स्वाभाविक था। संघ ने जिलाधीश ऊना से निवेदन किया है कि मतदान प्रक्रिया में सस्पेंड किए गए कर्मचारी शीघ्र बहाल कर दिए जाएं !

Tricity times national news

1) कल 4 जून प्रातः 8 बजे शुरू होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना

2) ‘कन्याकुमारी में साधना से निकले नए संकल्प…’, नतीजों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का लेख

3) exit poll… चुनाव में एनडीए को 397 सीटें, इंडिया गठबंधन को 121 सीटें मिलने का अनुमान

4) ‘उद्धव PM की शपथ के बाद NDA में आएंगे’, नवनीत राणा के विधायक पति का दावा

5) ‘अगर मेरी गिरफ्तारी हुई तो उबल पड़ेगा अमेरिका’, पोर्न स्टार केस में दोषी पाए जाने के बाद गरजे ट्रंप

6) उफ्फ ये गर्मी : ओडिशा में हीट स्ट्रोक ने मचाया कहर, 72 घंटे में 99 लोगों की मौत से कोहराम!

7) असम : मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, राज्य में खुलने जा रहा है नया IIM, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

8) दिल्ली. : भीषण गर्मी से बचने के लिए दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, लोगों से की घर से कम निकलने की अपील

9) EXIT Poll ने अडानी की सभी कंपनियों में भरा जोश, 15% से ज्यादा तक की तेजी…निवेशक गदगद!

10) बंगाल में 19 जून तक तैनात रहेंगी केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां, EC ने लिया फैसला

11) चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी का CM जगन को तगड़ा नुकसान? पढ़ें- आंध्र प्रदेश का Exit पोल

12) राजस्थान, बाड़मेर
मां ने टंकी में फेंक कर ली 4 बच्चों की जान, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
  1. PM Modi writes his thoughts on India’s future after 45-hour meditation

PM Modi, after a 45-hour meditation in Kanniyakumari, expressed pride in India’s development. In a letter addressed to the people of India, he said that the “development trajectory of Bharat fills us with pride and glory”. “We must acknowledge Bharat’s strengths, nurture them, and utilize them for the benefit of the world,” he wrote.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button