*Tricity times morning news bulletin 14 October 2022*
Tricity times morning news bulletin 14 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 अक्टूबर, 2022 शुक्रवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है | कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है रोहिणी व्रत|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से देश को दी चौथी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन, केवल 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच जाएगी ! ऊना की जनता का सवाल, चंडीगढ़ से ऊना पहुंचने के समय में कमी आएगी या नहीं ?
2) कर्नाटक शिक्षण संस्थानों में हिजाब विवाद मामला: सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग-अलग, बड़ी बेंच में गया मामला
3) भारी विरोध के बीच जम्मू प्रशासन का यू-टर्न, बाहरी लोगों को ‘वोटर’ बनाने का फैसला पलटा
4) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पानी की टंकी पर चढ़ गए राहुल गांधी, लहराया तिरंगा
5) यूक्रेन का नाटो में शामिल होना तीसरे विश्व युद्ध की गारंटी, पूरी दुनिया पर होगा असर, रूस की आखिरी चेतावनी
6) मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस अधिकारी समेत तीन लोगों को ED ने किया अरेस्ट, 21 अक्टूबर तक हिरासत में भेजे गए
7) नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच बढ़ रही तकरार, बॉर्डर के पास उड़ रहे लड़ाकू विमान
8) CICA Summit: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की हुई फजीहत, भारत ने जमकर लताड़ा
9) लाइव कुर्द नेता अब्दुल लतीफ़ रशीद होंगे इराक़ के नए राष्ट्रपति
10) कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः शशि थरूर बोले- ‘साधारण कार्यकर्ता पार्टी में चाहते बड़ा बदलाव, मैं नई ऊर्जा दिखाना चाहता हूं’
11) IMF की एमडी ने वैश्विक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया उम्मीद की किरण
12) बीजेपी पर बरसीं ममता, कहा- आज दिखा रहे एजेंसियों का खौफ, कल ये आपको घर से खीचेंगी
13) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लड़ने वाला डॉग जूम शहीद:गोली लगने के बाद भी 2 दहशतगर्दों को मारने में की थी मदद
14) भास्कर अपडेट्स:मुंबई एयरपोर्ट से 8.40 करोड़ का सोना बरामद, इथियोपिया से आया था भारतीय नागरिक; गिरफ्तार
15) हिमाचल का सियासी रिवाज बदलने की कोशिश में मोदी:विकास कार्यों के जरिए लगातार दूसरा मौका पाने की कोशिश में BJP हाईकमान
16) AAP नेता ने PM और उनकी मां को अपशब्द कहे:गुजरात संयोजक का एक और VIDEO वायरल; स्मृति का पलटवार- वो गटर जैसे मुंह वाले
17) Delhi: पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को छोड़ा, PM मोदी के खिलाफ कहे थे अपशब्द
18) बहुत ही जल्द सौरव गांगुली कहेंगे बीसीसीआइ अध्यक्ष पद को ‘बाय-बाय’, लोगों ने कहा- ‘इसे कहते हैं कर्म’
19) टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया की ‘मोहल्ले’ की टीम से नहीं जीत पाए हमारे शेर… क्रिकेट पण्डितों ने जताया अचरज, कहा क्लब लेवल की टीम के आगे ढेर हो गई टीम इन्डिया.!