Morning news

*Tricity times morning news bulletin 12 October 2022*

1tct

Tricity times morning news bulletin 12 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 अक्टूबर, 2022 बुधवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है | कार्तिक कृष्ण पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |

संकलन: नवल किशोर शर्मा

1) राजकोट में पीएम मोदी बोले, जो लोग ‘सरदार पटेल’ की नहीं करते इज्जत; उनके लिए गुजरात में नहीं होनी चाहिए कोई जगह

2) AAP गुजरात चीफ के ‘नीच’ कहने पर मोदी ने कांग्रेस को लपेट दिया जवाब; ‘मौत के सौदागर’ का भी जिक्र

3) जामनगर में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आपको चेताने की जरूरत पड़ी है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इस बार कांग्रेस ने नयी रणनीति अपनाई है।” उन्होंने कहा कि हालांकि मैंने इसकी जांच-पड़ताल नहीं की है, लेकिन पहली नजर में मुझे ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने रणनीति बदली

4) प्रधानमंत्री मोदी सायंकाल पांच बजकर 25 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर आगमन के बाद महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री सायंकाल छह बजकर 25 से सात बजकर पांच मिनट तक ‘श्री महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित करेगें
5) संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस : PM मोदी बोले-दुनिया के टॉप स्टार्टअप हब में से एक है भारत.
6) अमित शाह ने किया लोकनायक की प्रतिमा का अनावरण, सीएम योगी बोले- जेपी ने जलाई थी क्रां‍ति की लौ

7) इतना जोर से नारा लगाइये कि कांग्रेस की गोद में बैठे लोगों को कंपकंपी आ जाए’, बिहार से अमित शाह की हुंकार
8) बिहार में अमित शाह : नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला, ‘सत्ता के लिए पाला बदलने वाले कुर्सी पर बैठे हैं

9) इल्तुतमिश ने किया खंडित, महाराज राणो जी ने किया पुन: स्थापित, सिंधिया ने उज्जैन में महाकाल मंदिर गलियारे का उद्घाटन को बताया ऐतिहासिक

10) भारतीय किसान संघ ने कृषि साधनों पर जीएसटी हटाने और किसान सम्मान निधि बढ़ाने की मांग की
11) सैफई में नम आंखों से धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को दी जा रही है आखिरी विदाई, उमड़ा जनसैलाब, नेताओं का भी रेला

12) पहली बार बाप के बाद बेटा CJI:पिता के 37 साल बाद पुत्र डीवाई चंद्रचूड़ बनेंगे चीफ जस्टिस

13) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन दिन पर स्वस्थ जीवन की दीं शुभकामनाएं

14) छत्तीसगढ़ में अफसरों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, कई CM बघेल के करीबी

15) छत्तीसगढ़ में ED रेड: सीएम भूपेश बोले-BJP सीधे नहीं लड़ पा रही, इसलिए एजेंसियों का सहारा ले रही, ये फिर आएंगी

16) बीकानेर के बाद चुरू में शक्ति प्रदर्शन के साथ वसुंधरा राजे ने दिल्ली को दिया ‘मैसेज’,दिल्ली में बैठे आलाकमान को यह मैसेज पहुंचा दिया है कि वह सीएम पद की रेस में मजबूती के साथ खड़ी हैं

17) सचिन पायलट ने टोंक में फसल नुकसान का लिया जायजा, CM अशोक गहलोत से की अपील, तुरंत मिले सहायता

18) ममता बनर्जी के एक और विधायक माणिक भट्टाचार्य को ईडी ने किया अरेस्ट, शिक्षक भर्ती घोटाले में कसा शिकंजा

19) भारत VS साउथ अफ्रीका: शिखर धवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, भारतीय टीम में कोई बदलाव नही,दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिरे, भारतीय गेंदबाजों ने बनाया दबाव, स्कोर 30 रन के पार

20) ग्लोबल मार्केट में गिरावट से सेंसेक्स में भारी तबाही,900 अंक टूटा, निफ्टी भी घडा़म, डूबे निवेशकों के पैसे

21) महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन कर बोले PM मोदी- उज्जैन भारत की भव्यता के नए कालखंड का उद्घोष कर रहा है

22) जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है, तो विपक्ष सरकारी संस्थाओं को बदनाम करता है: मोदी

23) जंग के बीच रूसी सरकार का बड़ा एक्शन, जुकरबर्ग की कंपनी Meta को आतंकी संगठन घोषित किया

24) IMF ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ अनुमान, फिर भी बना रहेगा दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश

25) फिर मुश्किल में आप सरकार: CIC ने लिखा पत्र-दिल्ली में आरटीआई कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही

26) Indo-China: पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में 5 जगहों पर चीन ने लगाया टेंट, सियाचीन के पूर्व में तैनात किए भारी वाहन

27) शिंदे गुट के बालासाहेबांची शिवसेना को मिला नया सिंबल, ‘दो तलवारें और ढाल’ होगा नया चुनाव चिह्न

28) रूस ने फिर गिराए यूक्रेन पर बम, अब परमाणु युद्ध की तैयारी करने लगा US

29) राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बीच सड़क पर किए पुश-अप्‍स, वायरल हुआ VIDEO

30) भारत से 60 लाख मच्छरदानी खरीदेगा पाकिस्तान, मलेरिया पर रोक के लिए लिया फैसला

31) नेता जी के अंतिम दर्शनों के लिए व्हील चेयर पर आए आजम खान, बिगड़ी तबियत तो एंबुलेंस में जाना पड़ा

32) देश में असमानता की रैंकिंग में सुधार, 123वें स्थान पर पहुंचा भारत; स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर चिंताएं बरकरार

33) बिहार विधानसभा उपचुनावः महागठबंधन का ऐलान, मोकामा से नीलम देवी तो गोपालगंज से मोहन गुप्ता होंगे प्रत्याशी

34) साबुन के डिब्बों में छिपाकर लाई जा रही करोड़ों की ड्रग्स जब्त, BSF जवानों को करीमगंज में मिली बड़ी कामयाबी

35) सीजेआई ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफ़ारिश की

36) पाकिस्तान के सिंध में सरकार ने हिंदू लड़की के अपहरण की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

37) विकसित देशों को अपने निर्णयों के ‘वैश्विक प्रभाव’ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : सीतारमण

38) पीएम ने फिर किया असली इतिहास का सफाया: कश्मीर पर नेहरू की ‘आलोचना’ के लिए कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना

39) सरदार पटेल को मानने वाला, कश्‍मीर का किया समाधान… पीएम मोदी के बयान पर आगबबूला पाकिस्‍तान

40) अकबरुद्दीन के जहरीले भाषण पर डांस, लहराईं तलवारें और हथियार, 19 अरेस्ट

41) IND vs. SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, 3 मैच की सीरीज़ 2-1 से जीती

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button