Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 20 October 2022*

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 20 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 अक्टूबर, 2022 गुरुवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है | कार्तिक कृष्ण पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) 24 साल बाद कांग्रेस को मिला पहला गैर-गांधी अध्यक्ष, खडगे ने थरूर को ‘जमानत जब्त’ कर हराया

2) पीएम मोदी ने खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की दी बधाई, कहा- आपका आगे का कार्यकाल फलदायी हो

3) यूक्रेन संकटः भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीयों को तुरंत यूक्रेन छोड़ देने का निर्देश

4) ब्रिटेन में लिज सरकार पर संकट, वित्त मंत्री के बाद अब गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन का भी इस्तीफा

5) भारत की बुराई पड़ी भारी? ब्रिटिश गृह मंत्री की ट्रस सरकार से छुट्टी

6) 26/11 की तर्ज पर मुंबई को फिर दहलाने की धमकी, महाराष्ट्र में अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसिया

7) NIA ने बनारस से IS के आतंकी को दबोचा, आईईडी बनाने की देता था ट्रेनिंग

8) PM के गुजरात दौरे का दूसरा दिन:UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के साथ मिलकर लॉन्च करेंगे ‘लाइफ’ अभियान

9) मोदी बोले-गुजरातियों को गाली देने वालों को सबक सिखाना जरूरी:जूनागढ़ में कहा- कुछ लोगों को गुजरात की सफलता रास नहीं आती

10) ममता बोलीं- टाटा को मैंने नहीं, माकपा ने बाहर किया:नैनो कार प्रोजेक्ट के राज्य से बाहर जाने के लिए मैं जिम्मेदार नहीं

11) एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस का मुख्य आरोपी राहुल ललवानी गिरफ्तार

12) सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: पुलिस कस्टडी से फरार लॉरेंस बिश्नोई का करीबी दीपक टीनू राजस्थान से गिरफ्तार

13) PM किसान सम्मान निधि में योजना में बड़ा घोटाला, 11 लाख से भी ज्यादा लोग चिह्नित, वसूली जाएगी राशि

14) FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान, भारत बोला- आतंकवाद से लड़ाई में ये काला धब्बा

15) लव जिहाद: हिंदू लड़की को मां के सामने गन पॉइंट पर उठा ले गया मुस्लिम लड़का, पूरे राजस्थान में हो गया बवाल

16) ‘PCB कमजोर, माननी होगी BCCI की बात’- पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ही दिखाया बोर्ड को आईना

17) बारिश डाल सकती है खलल, भारत-पाकिस्तान सुपरहिट मैच में संकट के बादल

18)अगले ढाई साल में नए स्वरूप में होगा गांधीनगर रेलवे स्टेशन,करीब 180 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण।

जयपुर : गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. जयपुर रेल मंडल प्रशासन ने स्टेशन को खाली करते हुए इसकी जगह को निर्माण कार्य के लिए निजी फर्म को सौंप दिया है. निजी फर्म ने यहां बने क्वार्टर्स को ध्वस्त करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. निजी फर्म अगले ढाई साल में गांधीनगर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करेगी. गांधीनगर स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. स्टेशन रिडवलपमेंट स्कीम के तहत गांधीनगर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. गांधीनगर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ बिल्डिंग तीन मंजिला बनाई जाएगी, जबकि टोंक रोड की तरफ सेकेंड एंट्री गेट की बिल्डिंग दो मंजिला बनेगी. गांधीनगर प्रदेश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा, जहां दो मंजिला भवनों को रेलवे पटरियों के ऊपर से जोड़ा जाएगा.इस एयर कॉनकोर्स में यात्री विभिन्न खान-पान और शॉपिंग सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे. फिलहाल यहां दोनों एंट्री गेट पर बनी वाहनों की पार्किंग को हटा दिया गया है. ऐसे में गांधीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को फिलहाल वाहन पार्किंग को लेकर परेशानी बनी रहेगी. गांधीनगर स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों पर करीब 180 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ऐसा बनेगा गांधीनगर रेलवे स्टेशन: – बजाज नगर की तरफ वाले मुख्य प्रवेश भवन का मेजेनाइन फर्श बनाया जाएगा – ग्राउंड फ्लोर पर विभिन्न रेलवे कार्यालय और दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल रहेगा – दूसरी मंजिल पर मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, वेटिंग रूम बनेंगे – यहां दुकानें, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि लगेंगे – दूसरी मंजिल तक आसान पहुंच के लिए सीढ़ियां, एस्केलेटर और लिफ्ट लगेंगे – 2 मंजिला बेसमेंट भी बनेगा, जहां कार व बाइक के लिए पर्याप्त पार्किंग रहेगी – स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मों को ऊपर से जोड़ते हुए एयर कॉनकोर्स बनेगा – यात्रियों के लिए यहां पर्याप्त सीट क्षमता वाला वेटिंग एरिया होगा – यात्रियों को हवेली जैसा अहसास कराने के लिए ट्रिपल हाइट पिच रूम बनाई जाएगी।”

19) खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, 24 साल बाद बदल गया इतिहास; शशि थरूर की हार

20) खड़गे एकतरफा जीते कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, शशि थरूर को 6825 वोट से हराया; राहुल बोले- अब मेरा रोल भी खड़गे जी तय करेंगे

21) ‘नेहरू-गांधी परिवार का विशेष स्थान हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा…’, हार के बाद बोले शशि थरूर

22) निराश लौटाए गए खड़गे का राजस्थान पर क्या होगा रुख? नए कांग्रेस चीफ में पायलट को दिखा ‘शुभ संकेत’

23) हिमाचल विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची, सिराज से लड़ेंगे CM ठाकुर

24) अयोध्या पहुंचकर CM योगी ने रामलला के दर्शन किए, दीपोत्सव की तै​यारियों का लिया जायजा

25) कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग पर बोले केरल के राज्यपाल, कहा- हत्या से बड़ा अपराध कोई हो ही नहीं सकता

26) डीफेंस एक्सपो 2022 : सेनाध्यक्ष बोले – स्वदेशी हथियारों से जीतेंगे भविष्य की जंग

27) दिल्ली के नए मंत्री के नाम का केजरीवाल ने किया ऐलान, LG को भेजा लेटर

28) दिल्ली में दिवाली पर पटाखे खरीदना और जलाना पड़ सकता है भारी, 200 रुपये के जुर्माने के साथ 6 महीने की हो सकती है जेल

29) बिहार में भूकंप, पटना और पश्चिम चंपारण में हिली धरती; सहमे लोग

30) लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, FMCG स्टॉक्स में खरीदारी

31) रुपये में फिर ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार एक डॉलर के मुकाबले 83 रुपये के नीचे फिसला

32) दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर निर्भया कांड

अपहरण करके दो दिन तक किया गया गैंगरेप,प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रही है पीड़िता,हालत गंभीर

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर निर्भयाकांड जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है। संपत्ति विवाद में दिल्ली की एक महिला को अगवा किया गया और गाजियाबाद में 2 दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने अमानवीयता की हदें पार करते हुए पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स में लोहे की रॉड भी डाल दी। महिला की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया। पांच आरोपियों ने दो दिन तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपियों ने महिला के गुप्तांगों में लोहे की रॉड भी डाली। इसके बाद पीड़िता को अधमरी हालत में आश्रम रोड के पास फेंक कर फरार हो गए।

यूपी-112 से थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने अस्पताल भेजा। पीड़िता का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसपी सिटी का कहना है कि महिला दिल्ली के नंदनगरी की रहने वाली है। वह नंदग्राम क्षेत्र में अपने भाई के यहां आई थी। वापस लौटते समय कुछ लोगों ने उन्हें उठा लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला के पूर्व से ही परिचित हैं और दोनों पक्षों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गाजियाबाद पुलिस को किया नोटिस जारी किया है l
एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने बताया कि 18 अक्टूबर को नंदग्राम पुलिस को आश्रम रोड पर महिला के मिलने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में पहुंचाया। वह दिल्ली की रहने वाली है और भाई के पास नंदग्राम आई थी। उसका भाई उसे छोड़ने आया था। इसके बाद उसे किडनैप किया गया और वारदात को अंजाम दिया गया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

33) दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध तो पहले ही लगा दिया गया था, अब सरकार ने एक और फरमान जारी कर जुर्माने का भी ऐलान कर दिया है

अगर राजधानी में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा, वहीं उसे 6 महीने जेल में भी काटने पड़ सकते हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि पटाखों का खरीदना और उन्हें फोड़ने पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा, 6 महीने की जेल की सजा भी होगी.

वहीं जो भी पटाखों की स्टोरेज करेगा, उनकी बिक्री में शामिल होगा, उन पर भी 5000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल होगी. अभी के लिए ये प्रतिबंध प्रभावी रूप से काम कर सके, इसलिए 408 टीमें बना दी गई हैं. असिस्टेंट कमिश्नर की अध्यक्षता में दिल्ली पुलिस ने 210 टीमें बना दी हैं, आयकर विभाग ने भी 165 टीमें बनाई हैं और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की भी 33 टीमें तैनात रहेंगी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button