*बैजनाथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिए विशेष वर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाएं ,बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी**
बैजनाथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिए विशेष वर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी।
कांगड़ा क्षेत्र में स्वाभिमान पार्टी ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में विशेष वर्मा को मौका दिया है, तथा बलदेव राज सूद जोकि स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं वह भी इसी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं ,ने कहा कि विशेष वर्मा एक कर्मठ ईमानदार तथा आधुनिक सोच के व्यक्ति हैं तथा क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह के व्यक्तित्व का होना आवश्यक है ।
बैजनाथ में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स की बहुत संभावनाएं हैं जिसके लिए यहां पर आज तक किसी भी पूर्व सरकार द्वारा कोई विशेष कार्य नहीं किया गया। अगर इस क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित किया गया होता तो आज पर यहां की जनता की आर्थिक हालत बहुत बेहतर हो गई होती ।इसके साथ ही बैजनाथ क्षेत्र में बहुत से चाय बागान हैं जो अनदेखी का शिकार हो रहे हैं तथा चाय बागानों के बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही। वह दिन प्रतिदिन बंजर होते जा रहे हैं। अगर स्वाभिमान पार्टी सत्ता में आती है तो इस विषय पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा तथा साथ ही बैजनाथ क्षेत्र में शिक्षण संस्थान खोलने की भी कोशिश की जाएगी और आयुर्वेदिक कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा इसे विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का उचित उपयोग करके उनका दोहन किया जाएगा ना कि शोषण किया जाएगा।
विशेष वर्मा ने कहा कि वह जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे तथा जनता के हर छोटी बड़ी समस्या को अपनी निजी समस्या समझकर उसके समाधान हेतु हमेशा प्रयासरत रहेंगे। जनता को कभी यह मौका नहीं मिलेगा कि हमारा एमएलए फोन नहीं उठा पाया हमारा काम नहीं करता, एक फोन कॉल पर ही समस्या का हल करने की कोशिश की जाएगी तथा महिलाओं बुजुर्गों बच्चों और युवाओं युक्तियों का विशेष्य ध्यान रखा जाएगा तथा उन्हें उनके आवश्यकतानुसार शिक्षा रोजगार सुरक्षा उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी।
#swabhimanpartyhimachal #himachalelection2022 #voteforchange2022 #Swabhiman #swabhimanparty #Election2022 #baijnath