*कांग्रेस पार्टी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती आशीष बुटेल विधायक पालमपुर*
पालमपुर से वर्तमान विधायक आशीष बुटेल नेआज कहा कि कांग्रेस पार्टी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती तथा वह अपने निरतंर प्रयास से लोगों के विकास और लोगों की तरक्की में ही विश्वास करती है। कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 साल के राज में देश का चौमुखी विकास किया है।
आज पालमपुर में भाजपा के लोग जिस तरह के झूठे प्रचार कर के दावा कर रहे हैं कि उन्होंने यह किया उन्होंने वह किया तो वह लोग बताएं कि जब सीएसआइआर कंपलेक्स बना था तब दिल्ली और शिमला में किसकी सरकार थी ।पालमपुर के बस स्टैंड तथा दीपू को बनाने में स्वर्गीय आदरणीय बाली जी का अहम योगदान रहा। कांग्रेस के ही राज में के अन्य शिक्षण संस्थान यहां पर आए, और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में जितना अधिक धन कांग्रेस पार्टी के राज में उपलब्ध कराया गया है उतना भाजपा के राज में नहीं करवाया गया। विश्वविद्यालय का विकास तभी संभव हो पाया जब इसके रिसर्च स्टेशन अन्य स्थानों पर खोलें गए। विश्वविद्यालय खुलने के बाद 3 कॉलेज यहां पर बनाई गई जिसमें अधिकतम योगदान कांग्रेस का रहा। अस्पताल बनवाया, वेटरनरी कॉलेज के लिए अधिकतम धन उपलब्ध करवाया ,आर्मी कैंट का विस्तारीकरण भी करवाया गया। IVRI इंडो जर्मन आदि प्रोजेक्ट हमारी की सरकारों की देन है।
लेकिन कांग्रेस पार्टी कभी भी काम करवा कर गिनाने का रिवाज नहीं बनाती वह केवल विकास करवाती है तथा गिनाती नहीं ।अब हम अगर यह कह रहे हैं तो केवल मात्र उनके हमलों का जवाब दे रहे हैं कि वह झूठा प्रचार करना बंद करें।
हम विकास करवाते आए हैं और चुपचाप विकास करवाते रहेंगे। झूठे वादे नहीं किए हैं और ना ही झूठे वादे करेंगे।।