*Tricity times morning news bulletin 08 November 2022*
Tricity times morning news bulletin 08 November 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 नवम्बर, 2022 मंगलवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है | कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है पूर्णिमा व्रत, कार्तिक स्नान समाप्त, सत्य व्रत, सत्य व्रत, तथा पूर्णिमा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) ईडब्लूएस कोटा: आर्थिक आधार पर जारी रहेगा 10 प्रतिशत आरक्षण, सुप्रीमकोर्ट के 5 में 3 जजों ने जताई सहमति
2) 10% EWS आरक्षण जारी रहेगा, CJI और जस्टिस भट सहमत नहीं, 3 जजों की नजर में सही
3) मध्यप्रदेश:केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंडला में 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 1261 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
4) कांग्रेस ने हरियाणा के आदमपुर, ओडिशा में धामनगर और तेलंगाना की मुनुगोडे सीट गंवा दी, आदमपुर और मुनुगोडे को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है। दोनों पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन पार्टी विधायकों के दल बदलकर भाजपा में जाने से समीकरण बदल गए और नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस ने एक साथ दो गढ़ गंवा दिए।
5) क्या गुलाम नबी के फिर पार्टी में वापसी के संकेत, बोले- कांग्रेस ही बीजेपी का मुकाबला कर सकती है !
6) गुजरात: हाईकोर्ट ने लिया मोरबी पुल हादसे का स्वतः संज्ञान, गुजरात सरकार से लेकर मानवाधिकार आयोग को नोटिस
7) तेलंगाना, हरियाणा में सीट गंवाई, धामनगर में कांग्रेस चौथे पर आई; हार से मल्लिकार्जुन खड़गे का डेब्यू
8) GST: PM आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने की एक GST रेट की वकालत, इनकम टैक्स छूट खत्म करने का दिया सुझाव!
9) विवेक देबरॉय ने एक जीएसटी रेट और टैक्स छूट को खत्म किए जाने की वकालत कर इसे अपने निजी विचार बता दिया. माना जा रहा है कि इसपर विवाद भी खड़ा हो सकता है
10) हिमाचल चुनाव:प्रियंका गांधी ने उठाया युवाओं का मुद्दा, बोलीं- वो नौकरी चाहते हैं मगर उनको ड्रग्स मिल रहा
11) हिमाचल चुनाव:कांग्रेस को राजनाथ ने बताया डूबता जहाज, बोले- अब कोई भी पायलट आ जाए, उड़ान भरना तो दूर यह रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी
12) गुजरात के लिए कांग्रेस ने BJP सरकार के खिलाफ जारी किया 22 प्वाइंट का ‘आरोपपत्र’, उठाया मोरबी और बिलकिस बानो मामला
13) ट्विटर के बाद अब मेटा में बड़े पैमाने पर छंटनी, इस हफ्ते जा सकती है हजारों कर्मियों की नौकरी
14) दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पाबंदियां हटी, वर्क फ्राम होम खत्म; बच्चों के स्कूल खोलने का ऐलान
15) कल शाम 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण, 2040 में फिर बनेगा दिवाली और देव दिवाली पर सूर्य-चंद्र ग्रहण का योग
16) T20 WC: सूर्यकुमार के मुरीद हुए पाक के दो पूर्व दिग्गज गेंदबाज, कहा- लगता है वह किसी दूसरे ग्रह से आया है..
17) शेयर बाजार सेंसेक्स में उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स ने 240 अंक की बढ़त बनाकर बंद हुआ
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1)) पराली जलाने के मामलाें में आई कमी, 200 से नीचे आया कई शहराें का एक्यूआइ
पंजाब में किसान बेखाैफ हाेकर पराली काे आग लगा रहे हैं। राज्य में अब पराली जलाने के कम मामले सामने आए हैं। रविवार को 599 जगह पराली काे आग के हवाले किया गया। इस सीजन के दौरान राज्य में पराली जलाने के कुल मामले 29,999 हो गए हैं। इसके चलते पिछले कुछ दिनाें से एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हाे रहा है। हालांकि साेमवार काे एक्यूआइ में गिरावट आई है। राज्य के अस्पतालाें में सांस के राेगियाें की तादाद लगातार बढ़ रही है।
हर बार पराली जलने की घटनाएं रोकने के बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जब घटनाएं बढ़ने लगती हैं, तो राज्य सरकार केंद्र पर निशाना साधती है और केंद्र राज्यों को जिम्मेदार ठहराती है। सीएम भगवंत मान के गृह जिले संगरूर में ही सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं।
रविवार को पंजाब में 599 जगह जली पराली
पंजाब में पराली जलाने का क्रम जारी है। इस क्रम में इनमें सबसे ज्यादा 130 मामले मानसा में सामने आए हैं, जबकि 108 संगरूर, 54 पटियाला, 41 बरनाला, 36 बठिंडा, 18 फतेहगढ़ साहिब, 40 फाजिल्का, 29 फिरोजपुर, 27 लुधियाना, 31 मलेरकोटला, 12 मोगा, 43 मामले मुक्तसर से संबंधित हैं। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के चेयरमैन ने कहा कि रविवार को पराली जलाने के मामलों में कमी आई है। उम्मीद है कि अगले दिनों में पराली जलाने के मामले कम होंगे।
2)) साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज..!!
कुछ राशियों पर पड़ेगा इसका बुरा प्रभाव, ज्योतिषियों के अनुसार मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, मीन राशि के जातकों पर पड़ेगा बुरा असर…
जयपुर मे ग्रहण सिर्फ 42 मिनट के लिए रहेगा, सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर चंद्र ग्रहण का लग जाएगा सूतक, प्रदेश मे दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा चंद्र ग्रहण जौ शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा, 3 घंटा 40 मिनट रहेगा ग्रहण अवधि, 1 घंटा 26 मिनट रहेगी ग्रहण की खग्रास अवधि.
3)) टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी चिंता..!!
कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल से पहले हुए चोटिल, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को लगी चोट, रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में लगी है चोट, 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भारत की भिड़ंत.
4))दिल्ली के लिए एक और इंटरसिटी के प्रयास!
वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, रेवाड़ी, गुडगांव होगी संचालित
दैनिक यात्रियों को श्रीगंगानगर से बठिंडा की ट्रेन भी जल्द मिलेगी
श्रीगंगानगर.. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इलाके की जनता को नववर्ष के मौके पर दिल्ली के लिए एक ओर इंटरसिटी ट्रेन की सौगात मिल जायेगी। वाया सादुलशहर, हनुमानगढ़, सादुलपुर, रेवाड़ी, गुडगांव प्रस्तावित इस सुपरफास्ट ट्रेन के लिए क्षेत्रीय सांसद निहालचंद ने उच्च स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस ट्रेन में सामान्य कोच से लेकर वातानुकूलित सहित सभी प्रकार के कोच होंगे। इस ट्रेन की मांग बहुत समय से इलाके की जनता कर रही है।.
5)) अमेरिका में आज मध्यावधि चुनाव, ट्रंप-बाइडेन के लिए अग्निपरीक्षा, 2024 के राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ेगा असर
अमेरिका में आज मिड-टर्म इलेक्शन यानी मध्यावधि चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए लाखों अमेरिकी आज मतदान करेंगे. चुनाव पर अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. मध्यावधि चुनाव सत्तारूढ़ जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए भी एक अग्निपरीक्षा है. इस चुनाव के नतीजे ही 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को तय करेंगे. चलिए अब आपको मध्यावधि चुनाव के बारे में अहम जानकारी देते हैं. आज लाखों अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में मतदान करेंगे. इसे बाइडेन की लोकप्रियता और जमीनी स्तर पर उनके किए कामों के परिणाम के रूप में देखा जा रहा है. बाइडेन अगर दूसरी बार भी अमेरिका के राष्ट्रपति बनना चाहते हैं तो उनके लिए यह चुनाव बेहद अहम होने वाला है. अगले राष्ट्रपति चुनाव होंगे प्रभावित मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को मिड-टर्म इलेक्शन में अमेरिकी अर्थव्यवस्था मतदाताओं के लिए शीर्ष मुद्दा रही है. अमेरिका में महंगाई 40 साल के उच्च स्तर पर है. मध्यावधि चुनाव के परिणाम 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को भी सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे. माना जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए स्थिति में काफी सुधार हो सकता है. News Reels अमेरिका में मध्यावधि चुनाव का मतलब क्या है? ये चुनाव हर दो साल में होते हैं और जब वे राष्ट्रपति के चार साल के कार्यकाल के आधे हिस्से में आते हैं, तो उन्हें मध्यावधि कहा जाता है. इसमें मुख्य रूप से प्रतिनिधि सभा और अमेरिकी सीनेट के नियंत्रण के लिए मुकाबला होता है. सदन और सीनेट की करीब 500 सीटों के लिए 1,200 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं..
6)) अकाली नेता अजीत सिंह रिंकू के घर के बाहर से कार चोरी
अबोहर: अकाली दल के सीनियर नेता और लाईनपार क्षेत्र के सर्कल प्रधान अजीत सिंह रिंकू की जेन कार बीती रात अज्ञात चोर उनके घर के बाहर से चुराकर ले गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरो में एक चोर कार ले जाता दिख रहा है लेकिन अभी वह पकड़ में नहीं आया अकाली दल के हल्का इंचार्ज एवं पूर्व विधायक डा. महेन्द्र रिणवां के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल थाना प्रभारी से मिला महिन्द्र रिणवां ने कहा कि जब से राज्य में आप सरकार आई है पूरे राज्य में गुंडा तत्वों का बोलबाला है वहीं अबोहर में भी असामाजिक तत्वों के दिलों से पुलिस का डर खत्म हो गया है जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ की आज हिमाचल में ताबड़तोड़ रैलियां पालमपुर में 11:00 बजे होगी योगी आदित्यनाथ की भाजपा के पक्ष में रैली