Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 02 January 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 02 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 जनवरी, 2023 सोमवार पौष माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |आज है पौष पुत्रदा एकादशी तथा वैकुंठ एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) दर्दनाक दिल दहला देने वाला हादसा ! दिल्ली में न्यू ईयर पार्टी के बाद नशे में धुत युवकों ने अपनी कार से स्कूटी सवार युवती को कुचला ! गाड़ी में ऊंची आवाज में म्युज़िक चलाया हुआ था ! चार किलोमीटर तक कार के नीचे घिसटती रही युवती की लाश! अनाथ युवती अपने दो विकलांग भाई बहनों के लिए अकेली कमाने वाली थी !

2) राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, खंडेला से दर्शन कर लौट रहे भक्तों की पिकअप बाइक और ट्रक से टकराई, 11 लोगों की मौत

3) ब्लैक संडे : नए साल पर देशभर में अलग-अलग हादसों में 45 से अधिक लोगों ने गंवाई जान

4) सुप्रीम कोर्ट नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर आज सुना सकता है फैसला

5) यूक्रेन पर रूस ने किए नए सिरे से मिसाइल हमले, नव वर्ष का जश्न पड़ा फीका ! रूस ने दहला डाला लगभग समूचा यूक्रेन!

6) यूक्रेन में अमरीकी सेना की मौजूदगी के मिले हैं पुख्ता प्रमाण : रूस

7) आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के कार्यक्रम में फिर मची भगदड़, तीन लोगों की मौत, कई घायल

8) जम्मू-कश्मीर में नए साल पर आतंकियों का हमला, 3 सिविलयन की मौत

9) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जैसलमेर में प्रसार भारती स्टेशन का किया निरीक्षण

10) दिसंबर 2022 में GST कलेक्शन 15% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए से अधिक हुआ: वित्त मंत्रालय

11) नए साल पर काबुल के सेन्य एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत, 8 घायल

12) रूस के साथ संबंधों पर हमें ज्ञान न दे अमेरिका… चीन की बाइडेन प्रशासन को दो टूक

13) दलाई लामा : ‘बौद्ध धर्म को जहर के रूप में देखता है चीन, करना चाहता है खत्म’, दलाई लामा का ड्रैगन पर हमला

14) पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात: बलूचिस्तान लिबरेशन ने की IED से जबर्दस्त बमबारी, कैप्टन सहित 5 जवान हलाक

15) दिल्ली : स्कूटी सवार लड़की को कार ने मारी टक्कर, चार किमी तक घिसटता रहा शव, दिल्ली पुलिस ने किया पांच को गिरफ्तार

16) रूस-यूक्रेन संघर्ष पर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- यह युद्ध का युग नहीं है, बातचीत की तरफ लौटें

17) नए साल पर मुलायम सिंह के समाधि स्थल पहुंचे अखिलेश, बोले- ये नया तीरथ, अब यहीं सर झुकाना है

18) जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

19) अनाथ बच्चों के लिए हिमाचल मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने लागू की 101 करोड़ की योजना, सभी कांग्रेस विधायक देंगे अपना अपना पहला वेतन

20) टीम इंडिया के लिए बीसीआई का मास्टरप्लान, वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ी किए गए शॉर्टलिस्ट

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button