Bilaspur/Hamirpur/Una

*राजकीय महाविद्यालय ऊना में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित*

1 Tct
Tct chief editor

विधानसभा क्षेत्रों के बेहतरीन कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के किन्नू बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व पंचायत सचिव मंजू, गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर-3 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व पंचायत सचिव अनवर बीबी, हरोली विधानसभा क्षेत्र के

टाहलीवाल-2 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व जेबीटी शिक्षक बलदेव सिंह, ऊना विधानसभा क्षेत्र के टबा-1 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी आशा देवी तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के धुंधला बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना कुमारी को बूथ लेवल अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना द्वारा आयोजित सेल्फी प्रतियोगिता के 26 विजेताओं को भी समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रेम आश्रम ऊना की प्रधानाचार्य सिस्टर संजना को विशेष सक्षम बच्चों की सेवा के लिए किए गए उनके योगदान तथा सेल्फी प्रतियोगिता विजेताओं को दिए जाने वाले टेडी बीयर जोकि प्रेम आश्रम के विशेष सक्षम बच्चों के माध्यम द्वारा बनाए गए थे के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना की छात्रा अंजलि अग्निहोत्री प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला की रुपिंदर कौर द्वितीय, तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना के छात्र दीपक तीसरे स्थान पर रहे। 
क्विज प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला प्रथम, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलां तृतीय स्थान पर रहे। लघु नाटिका प्रतियोगिता में डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलां द्वितीय तथा वशिष्ठ पब्लिक स्कूल बहडाला तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त तथा एसडीएम ऊना वरिंदर शर्मा, प्रेम आश्रम ऊना की प्रधानाचार्य सिस्टर संजना व सिस्टर राऊसमा, निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार अजय कुमार, अधीक्षक अरुण लता व प्रोग्रामर अनंदा किरन के अलावा प्रोफेसर योगेश चंद्र, डॉक्टर किशोरी लाल शर्मा तथा लेक्चरर शेर सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण तथा प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
-0-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button