*नैशनल वोटर डे पर नाहन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित*
नैशनल वोटर डे पर नाहन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
निर्वाचन गीत भी प्रस्तुत किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश भी इस अवसर पर प्रसारित किया गया।
इस मौके पर विद्यार्थयों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें डाईट संस्थान की मीनाक्षी और श्वेता तथा रा.व.मा.पा. छात्र के निखिल ने अपने-अपने उदगार प्रस्तुत किए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आरती, कोमल पाल और तुशार कश्यप ने अपने चिंत्राकन प्रस्तुत किए। एस.वी.एन पब्लिक स्कूल की नंदिता शर्मा, कृषभ कश्यप और शिवम चौहान को ड्राईग कम्पीटिशन तथा आनंदिता, कृतिका चौहान और छावि चौहान को वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया गया।
एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, सहायक आयुक्त मुकेश शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन वेद कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार नारायण दास के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
-0-