देश

*Tricity times morning news bulletin 04 February 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 04 February 2023

Tct chief editor

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 फरवरी, 2023 शनिवार माघ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार
1) नहीं सुलझा सीमेंट फैक्ट्री ट्रक यूनियन विवाद
शिमला : ट्रक ऑपरेटर यूनियन और अडानी सीमेंट उद्योग के मध्य विवाद पिछले कल भी नहीं सुलझ पाया है !
मुख्यमंत्री और ट्रक यूनियन के दोनों धड़ों के साथ चली वार्ता में सरकार के प्रयास लगभग विफल रहे !
बकौल ट्रक यूनियन, मुख्यमंत्री अडानी समूह के साथ सम्पर्क साधने और वार्ता करने में विफल रहे हैं !

2) कांगड़ा : खैरा (पालमपुर) । पुलिस थाना भवारना के तहत पंचायत खैरा वलुही के अंतर्गत टीका लाहडू में एक व्यक्ति का शव शेड में लटका मिला है । मरने वाले का नाम बख्शी राम बताया गया है! 60 वर्षीय बुजुर्ग पत्थर तोड़ने और दिहाड़ी मजदूर का काम करता था और बीते दिनों से परेशान चल रहा था ! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

3) जनाब आपने ठग लिया है कर्मचारियों को : पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात शिमला में कही, उन्होंने कहा कि कर्मचारी भी ठगा हुआ कर रहे हैं महसूस, ओपीएस को लेकर नहीं हुई जारी हुई कोई भी अधिसूचना

4) भाजपा की मंथन बैठक बीते कल हुई ऊना में आयोजित

5) गगरेट (जिला ऊना)। जाली बीपीएल प्रमाण पत्र लगाकर कम आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पर अब कानूनी का शिकंजा कसने वाला है । डी ऐस पी राघव शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम को मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने आगे तहसीलदार रोहित कंवर को उम्मीदवार के विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाने को कहा है।

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्र उन लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है जो अब तक वंचित और उपेक्षित रहे हैं।

2) असम के बारपेटा स्थित कृष्णगुरु सेवाश्रम में विश्व शांति के लिए आयोजित कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने वंचितों को प्राथमिकता दी है

3) फास्ट ट्रैक पर देशभर के 45 स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास : रेल मंत्री

4) मोदी जी से पहले घोषणाएं ज्यादा होती थीं काम कम होता था, अब ट्रेनें गिनना छोड़ दें और एन्जॉय करें: अश्विनी वैष्णव

5) ग्लोबल लीडर्स में PM मोदी का जलवा, बाइडेन, सुनक, मैक्रों समेत 22 देशों के दिग्गज पीछे, नए सर्वे की रिपोर्ट

6) आगामी चुनाव में रिमोट वोटिंग मशीन के इस्तेमाल का कोई प्रस्ताव नहीं- केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
7) उज्जवला के बाद घर-घर सौर चूल्हा पहुंचाने की तैयारी, तीन बड़ी परियोजनाओं को लांच करेंगे पीएम मोदी

8) अदानी समूह को बैंकों ने नियमों के मुताबिक दिया कर्ज, पहली बार सामने आया RBI, कहा- बैंकिंग व्यवस्था दुरुस्त

9) अडानी मामले पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण- LIC और SBI का निवेश स्वीकृत लिमिट के अंदर.
10) भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है। पंडितों को बिना सुरक्षा कश्मीर घाटी लौटने के लिए विवश न करे सरकार

11) अशोक गहलोत ने पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर दिया जोर, संसद में कानून बनाने की मांग

12) कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से न‍िकाला, पटियाला से हैं सांसद

13) अडानी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मूडीज ने कहा- पैसा जुटाने में होगी दिक्कत, वित्त सचिव बोले- ये चाय के प्याले का तूफान

14) इंडिगो की गलती से पटना की जगह उदयपुर पहुंचा यात्री, महीनेभर में दूसरी घटना; DGCA ने पूछा- आखिर बोर्डिंग पास कैसे चेक किया

15) तीन हफ्ते बाद जरूरी सामान कैसे मंगाएगा पाकिस्तान? दिवालिया होने की कगार पर पड़ोसी

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 फरवरी, 2023 शनिवार माघ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार
1) नहीं सुलझा सीमेंट फैक्ट्री ट्रक यूनियन विवाद
शिमला : ट्रक ऑपरेटर यूनियन और अडानी सीमेंट उद्योग के मध्य विवाद पिछले कल भी नहीं सुलझ पाया है !
मुख्यमंत्री और ट्रक यूनियन के दोनों धड़ों के साथ चली वार्ता में सरकार के प्रयास लगभग विफल रहे !
बकौल ट्रक यूनियन, मुख्यमंत्री अडानी समूह के साथ सम्पर्क साधने और वार्ता करने में विफल रहे हैं !

2) कांगड़ा : खैरा (पालमपुर) । पुलिस थाना भवारना के तहत पंचायत खैरा वलुही के अंतर्गत टीका लाहडू में एक व्यक्ति का शव शेड में लटका मिला है । मरने वाले का नाम बख्शी राम बताया गया है! 60 वर्षीय बुजुर्ग पत्थर तोड़ने और दिहाड़ी मजदूर का काम करता था और बीते दिनों से परेशान चल रहा था ! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

3) जनाब आपने ठग लिया है कर्मचारियों को : पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात शिमला में कही, उन्होंने कहा कि कर्मचारी भी ठगा हुआ कर रहे हैं महसूस, ओपीएस को लेकर नहीं हुई जारी हुई कोई भी अधिसूचना

4) भाजपा की मंथन बैठक बीते कल हुई ऊना में आयोजित

5) गगरेट (जिला ऊना)। जाली बीपीएल प्रमाण पत्र लगाकर कम आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पर अब कानूनी का शिकंजा कसने वाला है । डी ऐस पी राघव शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम को मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने आगे तहसीलदार रोहित कंवर को उम्मीदवार के विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाने को कहा है।

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्र उन लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है जो अब तक वंचित और उपेक्षित रहे हैं।

2) असम के बारपेटा स्थित कृष्णगुरु सेवाश्रम में विश्व शांति के लिए आयोजित कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने वंचितों को प्राथमिकता दी है

3) फास्ट ट्रैक पर देशभर के 45 स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास : रेल मंत्री

4) मोदी जी से पहले घोषणाएं ज्यादा होती थीं काम कम होता था, अब ट्रेनें गिनना छोड़ दें और एन्जॉय करें: अश्विनी वैष्णव

5) ग्लोबल लीडर्स में PM मोदी का जलवा, बाइडेन, सुनक, मैक्रों समेत 22 देशों के दिग्गज पीछे, नए सर्वे की रिपोर्ट

6) आगामी चुनाव में रिमोट वोटिंग मशीन के इस्तेमाल का कोई प्रस्ताव नहीं- केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
7) उज्जवला के बाद घर-घर सौर चूल्हा पहुंचाने की तैयारी, तीन बड़ी परियोजनाओं को लांच करेंगे पीएम मोदी

8) अदानी समूह को बैंकों ने नियमों के मुताबिक दिया कर्ज, पहली बार सामने आया RBI, कहा- बैंकिंग व्यवस्था दुरुस्त

9) अडानी मामले पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण- LIC और SBI का निवेश स्वीकृत लिमिट के अंदर.
10) भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है। पंडितों को बिना सुरक्षा कश्मीर घाटी लौटने के लिए विवश न करे सरकार

11) अशोक गहलोत ने पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर दिया जोर, संसद में कानून बनाने की मांग

12) कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से न‍िकाला, पटियाला से हैं सांसद

13) अडानी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मूडीज ने कहा- पैसा जुटाने में होगी दिक्कत, वित्त सचिव बोले- ये चाय के प्याले का तूफान

14) इंडिगो की गलती से पटना की जगह उदयपुर पहुंचा यात्री, महीनेभर में दूसरी घटना; DGCA ने पूछा- आखिर बोर्डिंग पास कैसे चेक किया

15) तीन हफ्ते बाद जरूरी सामान कैसे मंगाएगा पाकिस्तान? दिवालिया होने की कगार पर पड़ोसी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button