Morning news

*Tricity Times morning news bulletin 16 February 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 16 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 फरवरी, 2023 गुरुवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश : अगर सरकारी उपदान कम मिला तो हिमाचल में अप्रैल से बिजली होगी और अधिक महँगी !

2) व्यवस्था का मखौल : शिमला
प्रदेश काँग्रेस महासचिव ने घर में ही बुला लिए दो दर्जन आला अधिकारी !
शिमला जिले के चौपाल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने अपने घर में एसडीएम, डीएसपी, बीडीओ, एक्सईएन समेत 20 अधिकारी अपने आवास पर ही बुला लिए।
विपक्षी भाजपा ने इस चीज़ को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए इसे एक स्वेच्छाचारी सोच कहा है !
उन्होंने कहा कि हम इस मामले को high court में लेकर जाएंगे!

3) धर्मशाला नगर निगम :
नगर निगम का 204.77 करोड़ का बजट पेश, नए मर्ज एरिया को फिलहाल टैक्स से राहत!

4) ऊना : सम्भावित मर्डर की सूचना पर पुलिस ने अंत्येष्टि रुकवा कर चिता से उठा लिया शव
जनपद हरोली के सलोह गांव में 26 साल के एक युवक की मंगलवार शाम क्षेत्रीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही संदिग्ध मृत्यु हो गई थी ।
बकौल ऊना पुलिस हत्या की गुप्त सूचना मिलने पर बुधवार प्रातः करीब 11:30 बजे पुलिस श्मशानघाट पहुंची और शव को चिता से उठाकर अपनेे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया । श्मशानघाट में शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, लेकिन अचानक पुलिस दस्ते के पहुंचने से उपस्थित लोगों के बीच हड़कंप मच गया। युवक की मौत कैसे हुई, इसके बारे में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) चीन से टेंशन के बीच LAC पर बढ़ेगी भारत की ताकत, मोदी सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

2) मोदी सरकार ने ITBP में 9400 जवानों की भर्ती को दी मंजूरी, LAC पर तैनाती के लिए 7 नई बटालियन का होगा गठन, ताकि सीमा पर जवानों की संख्या बढाई जा सके और मुस्तैदी में बढ़ोत्तरी हो सके

3) देश में बनाई जाएंगी दो लाख सहकारी समितियां; Vibrant Village योजना को भी मंजूरी, कई फैसलों पर कैबिनेट की मुहर

4) पीएम मोदी के मुरीद बन गए हैं पाकिस्‍तानी… तारीफ करते थक नहीं रहा PAK मीडिया, पाकिस्तानी अपने मुल्क में पीएम मोदी जैसा नेता चाहते हैं

5) पीएम मोदी आज ‘आदि महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, जनजातीय कला-संस्कृति की दिखेगी झलक

6) 2014 से पहले साहब BBC पर ही भरोसा करते थे, अब क्या हुआ… कांग्रेस ने आयकर विभाग के सर्वे पर बोला हमला

7) महंगे पेट्रोल-डीजल से जल्‍द मिलेगा छुटकारा! बढ़ती महंगाई को देखते हुए टैक्‍स घटा सकती है सरकार”

8) नारे लगाने-चिल्लाने से नेता नहीं बनते, चर्चा-संवाद से बनते हैं’, सदन में हंगामे पर बोले ओम बिरला

9) त्रिपुरा:60 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज वोटिंग, मैदान में 259 उम्मीदवार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

10) कानपुर Fire कैस को सीएम योगी ने बताया दुखद घटना, दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, जल्द होगी कार्रवाई

11) युपी :आजम खान को एक और बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा सदस्यता रद्द

12) आजम के परिवार का राजनीतिक सफर खत्म?: 22 साल के बाद पहला मौका, विधानसभा में खां परिवार का नहीं होगा कोई सदस्य

13) राजस्थान: प्रदेश में गहलोत सरकार की नई पहल, दिव्यांग से शादी करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए

14) राजस्थान पर जल्द किया जाए फैसला, CM गहलोत से तकरार के बीच सचिन पायलट की दो टूक,पायलट ने एक बार फिर विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले सीएम अशोक गहलोत के खेमे के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा दी है

15) पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं. राजस्थान पर फैसला जल्द किया जाना चाहिए ताकि चुनाव के लिए कांग्रेस को तैयार किया जा सके. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दो रैलियां की है

16) गहलोत के बाद शिवराज ने चला 20 हजार करोड़ का चुनावी दांव, तमाम भत्तों और छूटों के ऐलान

17) उमा भारती, कम्प्यूटर बाबा के बाद अब बागेश्वर सरकार; पॉलिटिकिल गेम का कौन कितना बड़ा खिलाड़ी?मध्य प्रदेश में 85 फीसदी से ज्यादा हिंदू आबादी है और हिंदुत्व वहां बड़ा मुद्दा रहता है. संतों के जरिए सभी दल मतदाताओं में घुसपैठ की कोशिश करते हैं. संत भी इसी बहाने सियासत में मजबूत हो जाते हैं

18) बाल विवाह में ताबड़तोड़ गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने असम सरकार को लगाई फटकार, सभी आरोपियों की रिहाई के आदेश

19) छठे ज्योतिर्लिंग को असम सरकार ने अपना बताया, शिवसेना-NCP बोलीं- पहले महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट चुराए, अब भगवान छीन रही भाजपा

20) ICC की बड़ी गलती, सिर्फ छह घंटे तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रहा भारत, टेस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

21) ICC Women’s T20 World Cup: भारत ने वेस्टइंडीज को अपने दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा और रिचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button