देश

*Tricity times morning news bulletin 20 March 2023 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*

Tct

Tricity times morning news bulletin 20 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 मार्च, 2023 सोमवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है मास शिवरात्रि

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) हिमाचल में बढ़ा आटा और चावल का कोटा, अब 15 किलो मिलेगा राशनप्रदेश सरकार ने हिमाचल के साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक परिवारों के लिए राशन का कोटा बढ़ाया है। उपभोक्ताओं को इसी महीने से ही राशन डिपुओं में 15 किलो आटा और 8 किलो चावल देने के निर्देश दिए हैं। वर्षों बाद उपभोक्ताओं को इतना राशन मिल रहा है। पहले उपभोक्ताओं को 7 किलो तक चावल और 13 किलो तक आटा प्रति राशनकार्ड दिया जाता रहा है। हिमाचल में फर्जी राशनकार्ड को ब्लॉक करने की मुहिम चल रही है।

2) कंटेनर की टक्कर से स्कूटर सवार की दर्दनाक मौत

भरवाईं (ऊना)। थाना चिंतपूर्णी के अंतर्गत शीतला मंदिर गंगू नाला के समीप तीखे मोड़ पर कंटेनर की टक्कर से एक स्कूटर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार निवासी स्वाणा, ग्राम पंचायत रडियाला, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पवन कुमार स्कूटर पर अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान गंगू नाला में तीखे मोड़ पर तलवाड़ा से अंबाला की ओर जा रहा कंटेनर चालक नियंत्रण खो बैठा और दूसरी दिशा से स्कूटर चालक को अपनी चपेट में ले लिया।

दुर्घटना में स्कूटर ठोकर खाने के बाद गहरे नाले में जा गिरा जिसकी आवाज सुनकर निकट स्थित एक अहाते में बैठे लोग भागे भागे आए और पवन को खाई में से निकाला ! संयोगवश एक 108 एम्बुलेंस जो दौलत पुर अस्पताल जा रही थी उसमे उसको chintpurni अस्पताल भेजा गया किन्तु उसकी मौत हो गई.! घटनास्थल से गाड़ी सहित भाग खड़े हुए चालक प्रिंस निवासी पालमपुर को लोगों और पुलिस की मदद से chintpurni के नजदीक पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है !

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) ममता ने उठाए राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल, बोलीं- अगर वो विपक्ष का चेहरा हुए तो भाजपा को होगा फायदा

2) अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला FDI निवेश, बुर्ज खलीफा बनाने वाली कंपनी ने किया 500 करोड़ का इन्वेस्ट

3) OTT को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं

4) युवाओं को मानव बम बना रहा था अमृतपाल, खुफिया रिपोर्ट से हड़कंप

5) लंदन में खालिस्तानी तत्वों ने नीचे उतारा तिरंगा, भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश राजनयिक को किया तलब

6) Amritpal Singh News: दिनभर चला अमृतपाल की गिरफ्तारी का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस की पकड़ से अब भी फरार

7) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से प्राइवेट आर्मी बना रहा था अमृतपाल, हथियारों पर लिखा मिला AKF

8) पूरे पंजाब में फ्लैग मार्च, सोमवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक

9) ‘लोकतंत्र पर हमले’ वाले अपने बयान पर बोले राहुल गांधी, नहीं की विदेशी हस्तक्षेप की मांग

10) अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा… सलमान को आया धमकी भरा ईमेल, प्रताप केसरी, घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

11) रूस यूक्रेन : पहली बार रूसी कब्जे वाले यूक्रेन के मारियुपोल पहुंचे व्‍लादिमीर पुतिन, कार चलाकर लिया जायजा

12) दिल्ली पुलिस से मिले राहुल गांधी, सूचना साझा करने का दिया भरोसा, मोहलत मांगी

13) संयुक्त किसान मोर्चा की कल रामलीला मैदान में होगी महापंचायत, देशव्यापी आंदोलन पर होगा मंथन

14) तेजस्वी यादव ने न कभी नौकरी की, प्रताप केसरी, न किया व्यापार, फिर कैसे बने 150 करोड़ के मालिक

15) 10 लाख का इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर बैजनाथ सिंह हथियार के साथ अरेस्ट

16) पीएमओ अधिकारी बनकर कश्मीर दौरा करने वाले ठग के मामले में सरकार जवाबदेही तय करे: कांग्रेस

17) सालों की कटुता के बाद ईरान के राष्ट्रपति को सऊदी अरब ने किया आमंत्रित

18) राष्ट्रीय अधिवेशनः राजस्थान के जाट लें चैलेंज, इस बार अपना मुख्यमंत्री बनाएंः अभय चौटाला

19) कश्मीर में सुरक्षाबलों का ‘ऑपरेशन क्लीन’, घाटी में लोकल आतंकियों की संख्या घटी

20) Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नये गाइडलाइन्स

21) Weather Update: देश के कई राज्यों में बदला मौसम, झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

22) IND vs AUS: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त, टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button