Thursday, December 7, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई आपस में हैं भाई भाई...

*हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई आपस में हैं भाई भाई लेकिन धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार का प्रलोभन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक* .…

Must read

1 Tct

‌ हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई आपस में हैं भाई भाई लेकिन धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार का प्रलोभन किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं होगा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक .……. आज नगर निगम पालमपुर के अन्तर्गत बार्ड नम्बर सात स्थित चिम्बलहार सुधार सभा के प्रतिनिधि पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से उनके निवास पर मिले । शिष्ट मण्डल ने पूर्व विधायक से तर्क के साथ रोष प्रकट करते हुए कहा कि हिन्दू , मुस्लिम सिख व ईसाई संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मन्दिर , मसजिद , गुरुद्वारे व चर्च परिसर हैं तो फिर यहाँ हर रविवार व गुरु वार को धर्म विशेष के नाम पर यह कैसा हाय हल्ला । इस सन्दर्भ में जव पूर्व विधायक ने दूरभाष के माध्यम से उप मण्डल अधिकारी (ना) पालमपुर डा अमित गुलेरिया जी से जानने का प्रयास किया कि यह सव कुछ किस की अनुमति से हो रहा है तो उन्होंने अनभिज्ञ्यता जताई । जव कि शिष्ट मण्डल ने पूर्व विधायक को बताया कि एक विशेष समुदाय द्वारा धर्म के नाम पर आयोजित किये जा रहे इस सत्संग का उदघाटन पालमपुर की महापौर श्री मति पूनम वाली जी द्वारा किया गया था। चिम्बलहार सुधार सभा के इन प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक को बताया कि सप्ताह में दो बार आयोजित होने बाले यहाँ सत्संग के साऊण्ड सिस्टम का ठेका पहले जिस नौजवान को दिया गया था उस नौजवान ने भी चोकाने वाले तथ्यों का ज़िक्र करते हुए कहा था कि उनके कारोबार में पैसे का प्रलोभन देकर उन्हें भी धर्म परिवर्तन का लालच दिया गया । इस नौजवान ने बताया था कि यहाँ सत्संग में किसी को मोबाइल लेकर अन्दर जाने नहीं दिया जाता जव कि सत्संग के अन्दर की गतिविधियां बेहद संगीन हैं जो कि धन के लालच में धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने वाली है। पूर्व विधायक ने शिष्ट मण्डल से कहा है कि वह किसी भी धर्म का प्रचार प्रसार करने वालों के तनिक भी विरोधी नहीं हैं लेकिन वास्तव में ही अगर इस तरह धन का प्रलोभन एवं लालच देकर किसी भी धर्म विशेष के अनुयायियों ने उनके इस शान्ति प्रिय इलाके में धर्म के नाम पर पैसे का लालच देकर धर्मान्तरण करवाना सही नही है।

Parveen kumar MLA Ex Mla

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article